Question :

26 जून, 1539 को शेरशाह और हुमायूँ के बीच युद्ध कहाँ लड़ा गया था?


A) तेलियागढ़ी
B) रोहतास
C) चुनार
D) चौसा

Answer : D

Description :


चौसा का युद्ध मुगल सम्राट हुमायूँ और अफगान शेरशाह सूरी के बीच एक उल्लेखनीय सैन्य लड़ाई थी। यह 26 जून, 1539 को आधुनिक बिहार में बक्सर के दक्षिण-पश्चिम में चौसा में लड़ा गया था। शेरशाह विजयी हुआ और फरीद अल-दीन शेरशाह के नाम से ताज पहना।


Related Questions - 1


जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस संदर्भ में मिली थी?


A) भारत छोड़ो आंदोलन
B) कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
C) भूदान आंदोलन
D) कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया जाना

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में किस नगर में काँच उद्योग केंद्रित नहीं है?


A) मरकुंडा
B) हाजीपुर
C) भवानीपुर
D) शाहपुर

View Answer

Related Questions - 3


किस शासक से श्रीलंका के राजा मेघवर्मन् ने गया में एक बौद्ध मठ स्थापित करने की अनुमति मांगी थी?


A) चन्द्रगुप्त प्रथम
B) अशोक
C) समुद्रगुप्त
D) कुमारगुप्त

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था?


A) टेकचन्द
B) मानिक चन्द
C) राय दुर्लभ
D) शिताब राय

View Answer

Related Questions - 5


बोधगया के महाबोधि मन्दिर का निर्माण किस काल में हुआ था ?


A) मौर्यकाल
B) शुंग काल
C) गुप्तकाल
D) कण्व काल

View Answer