Question :
A) नौवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) सातवें वर्ष
Answer : B
अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा अपने राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?
A) नौवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) सातवें वर्ष
Answer : B
Description :
261 ई. पू. में कलिंग युद्ध के भीषण नर संहार और रक्तपात ने अशोक को युद्ध के स्थान पर धम्मविजय की नीति अपनाने को प्रेरित किया। अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अंतर्गत बोध गया की यात्रा अपने राज्याभिषेक के दसवें वर्ष में की थी।
Related Questions - 1
भारत के संविधान में पहला संशोधन किस राज्य के कारण हुआ?
A) उत्तर प्रदेश
B) ओडिशा
C) पश्चिम बंगाल
D) बिहार
Related Questions - 2
पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?
A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश
Related Questions - 3
बिहार राज्य के कौन-से खिलाड़ी क्रिकेट से संबंधित नहीं हैं??
A) रमेश सक्सेना
B) प्रतीक नारायण
C) ओमप्रकाश
D) प्रभाकर मिश्र
Related Questions - 4
वर्ष के जनवरी माह में उत्तरी-पश्चिमी बिहार में शिवालिक श्रेणियों में किस तरह की घटना होने की प्रबल संभावना नहीं होती है?
A) मुसलाधार वर्षा होने की
B) तेज आंधी आने की
C) पाला गिरने की
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 5
होमरूल आंदोलन के दौरान श्रीमती एनीबेंसेट पटना कब आई थी?
A) 18 जुलाई एवं 25 अगस्त 1918
B) 18 जनवरी एवं 25 फरवरी 1918
C) 18 एवं 25 मार्च 1918
D) 18 अप्रैल एवं 25 जुलाई 1918