Question :

अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा अपने राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?


A) नौवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) सातवें वर्ष

Answer : B

Description :


261 ई. पू. में कलिंग युद्ध के भीषण नर संहार और रक्तपात ने अशोक को युद्ध के स्थान पर धम्मविजय की नीति अपनाने को प्रेरित किया। अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अंतर्गत बोध गया की यात्रा अपने राज्याभिषेक के दसवें वर्ष में की थी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस चेरो सरदार का मुख्यालय बिहियाँ था ?


A) धुधीलिया
B) बाघमल
C) चाँद
D) नारायणमल

View Answer

Related Questions - 2


पटना लॉन का गाँधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया?


A) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
B) साइमन आयोग-विरोधी रैली के दौरान
C) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
D) भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर

View Answer

Related Questions - 3


बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीर्घनिकाय से किसकी जानकारी मिलती है ?


A) मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों के बारे में
B) मौर्योत्तर बिहार के बारे में
C) उपर्युक्त (1) एवं (2) दोनों के बारे में
D) न ही (1) और न ही (2) के बारे म

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सरकारी कार्यालयों में सप्ताह में पाँच दिन का कार्य प्रारंभ हुआ था परंतु अब सिर्फ सचिवालय में जारी है-


A) 10 दिसम्बर, 2006 से
B) 15 जनवरी, 2007 से
C) 2 जनवरी, 2007 से
D) 31 दिसम्बर, 2006 से

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के मैदानी भाग में मानसून प्रत्यावर्तन के समय से किस हवा का जोर रहता है?


A) ठंडी पछुआ और उत्तरी हवा
B) ठंडी पूर्वी और उत्तरी हवा
C) ठंडी पछुआ दक्षिणी हवा
D) ठंडी पूर्वी और दक्षिणी हवा

View Answer