Question :

पटना के पहले अंग्रेज मजिस्ट्रेट कौन थे?


A) जेम्स एलेक्जेंडर
B) चार्ल्स फ्रांसिस ग्रांड
C) जॉन वैनसिटार्ट
D) हैक्टर मुनरो

Answer : B

Description :


1790 ई. तक अंग्रेजों ने बिहार में फौजदारी प्रशासन को भी अपने नियंत्रण में ले लिया। पटना के प्रथम अंग्रेज मजिस्ट्रेट के पद पर चार्ल्स फ्रांसिस ग्रांड की नियुक्ति हुई।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में अंतिम बार कब राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है?


A) 23 मई 2005
B) 7 मई 2005
C) 23 मार्च 2005
D) 7 मार्च 2005

View Answer

Related Questions - 2


जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस संदर्भ में मिली थी?


A) भारत छोड़ो आंदोलन
B) कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
C) भूदान आंदोलन
D) कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया जाना

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। में वर्ष 2014 में बिहार की सड़के तथा सूची-।। में कुल लंबाई का प्रतिशत हिस्सा दिया गया है। सुमेलित करें।

 

सूची-। सूची-।।
 (a) राष्ट्रीय उच्च पथ (NH)  1. 2.66%
 (b) राज्य उच्च पथ (SH)  2. 3.46%
 (c) जिला की मुख्य सड़कें (MOR)  3. 6.44%
 (d) ग्रामीण सड़कें (RR)  4. 87.43%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 4 3 2 1
D) 4 3 1 2

View Answer

Related Questions - 4


फसल बीमा निति बिहार राज्य में कब से लागू की गई है?


A) 1 अप्रैल, 2000
B) 25 दिसंबर, 2000
C) 1 अप्रैल, 2001
D) 1 जुलाई, 2001

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में जौ का उत्पादन होता है-


A) मुजफ्फरपुर
B) पूर्णिया
C) गया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer