Question :

पटना के पहले अंग्रेज मजिस्ट्रेट कौन थे?


A) जेम्स एलेक्जेंडर
B) चार्ल्स फ्रांसिस ग्रांड
C) जॉन वैनसिटार्ट
D) हैक्टर मुनरो

Answer : B

Description :


1790 ई. तक अंग्रेजों ने बिहार में फौजदारी प्रशासन को भी अपने नियंत्रण में ले लिया। पटना के प्रथम अंग्रेज मजिस्ट्रेट के पद पर चार्ल्स फ्रांसिस ग्रांड की नियुक्ति हुई।


Related Questions - 1


बेनीबन अभिलेख निम्नलिखित में किस शासक का है?


A) मुहम्मद-बिन-तुगलक
B) शेरशाह
C) हुमायूँ
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के भौतिक विभागों में किसे शामिल नहीं कर सकते हैं?


A) उत्तरी गंगा का मैदान
B) दक्षिणी गंगा का मैदान
C) छोटा नागपुर का पठार तथा विन्ध्याचल पर्वत का पठार
D) गंगा का पूर्वी मैदान

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में स्थित कहलगाँव ताप विद्युत गृह के संबंध में सत्य कथन कौन-सा है?


A) कहलगाँव ताप विद्युत गृह भागलपुर में स्थित है।
B) बिहार में स्थापित कहलगांव ताप विद्युत गृह, जो राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की इकाई है, रुस के सहयोग से स्थापित की गई थी।
C) कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता द्वितीय चरण पूरा हो जाने पर 2340 मेगावाट हो जाएगी।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


भारत में वहाबी आंदोलन के प्रवर्तक सैय्यद अहमद पटना कब आए थे?


A) 1820
B) 1831
C) 1825
D) 1821

View Answer

Related Questions - 5


संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार राज्य में द्वि-सदनात्मक विधानमण्डल की व्यवस्था की गई है?


A) 167
B) 168
C) 169
D) 170

View Answer