Question :
A) उत्तरी गंगा का मैदान
B) दक्षिणी गंगा का मैदान
C) छोटा नागपुर का पठार तथा विन्ध्याचल पर्वत का पठार
D) गंगा का पूर्वी मैदान
Answer : D
बिहार के भौतिक विभागों में किसे शामिल नहीं कर सकते हैं?
A) उत्तरी गंगा का मैदान
B) दक्षिणी गंगा का मैदान
C) छोटा नागपुर का पठार तथा विन्ध्याचल पर्वत का पठार
D) गंगा का पूर्वी मैदान
Answer : D
Description :
बिहार के भौतिक विभाग-
* उत्तरी गंगा का मैदान
* दक्षिणी गंगा का मैदान
* छोटा नागपुर का पठार तथा विन्ध्याचल पर्वत का पठार
Related Questions - 1
बिहार राज्य के किस भाग में जलोढ़ मिट्टी की प्रधानता है?
A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) गंगा का उत्तरी मैदान
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
चंद्रगुप्त के पाटलिपुत्र में राज्याभिषेक और गुप्तवंश की स्थापना का वर्ष था-
A) 318 ई.
B) 320 ई.
C) 320 ई. पू.
D) 300 ई.
Related Questions - 3
पटना सिटी के दीदारगंज मुहल्ला किसलिए प्रसिद्ध है?
A) मौर्य कालीन मूर्तिकला
B) गुप्त कालीन मूर्तिकला
C) हर्ष कालीन मूर्तिकला
D) ब्रिटिश कालीन मूर्तिकला
Related Questions - 4
मुगल सम्राट अकबर के काल में किस मुगल सेनानायक ने बिहार पर अधिकार कर व्यवस्था स्थापित की थी?
A) टोडरमल
B) आजम खाँ
C) मानसिंह
D) मुनीम खाँ
Related Questions - 5
बिहार के असंगठित मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना में
A) केंद्र एवं राज्य सरकार 50-50 प्रतिशत का योगदान देती है।
B) 15 अगस्त, 1995 से इसका पूरा भार केंद्र सरकार वहन करेगी।
C) यह पूर्णतः राज्य घोषित योजना है।
D) उपर्युक्त सभी का योगदान है।