Question :
A) बौद्ध धर्म दो भागों यानी स्थाविर (या स्थविर या थेरवाद) और महासंधिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बंटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं।
Answer : B
राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए थे?
A) बौद्ध धर्म दो भागों यानी स्थाविर (या स्थविर या थेरवाद) और महासंधिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बंटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं।
Answer : B
Description :
महात्मा बुद्ध की मृत्यु के पश्चात् 483 ई. पूर्व में राजगृह की सप्तपर्णी गुफा में प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन महाकस्सप की अध्यक्षता में किया गया था। इसे सम्पन्न कराने वाला शासक हर्यक वंश का अजातशत्रु था। इस संगीति में बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुतपिटक तथा विनय पिटक में किया गया।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में चलाई जानेवाली लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित कौन-सा तथ्य सही है?
A) इस योजना के अंतर्गत 30,000 रुपये से कम वार्षिक आय वाली 2 लाख विधवाओं को प्रतिमाह 200 रुपये देने का प्रावधान है।
B) इस योजना के तहत बी.पी.एल. परिवार किसी भी सदस्य की मृत्यु होने पर अंत्योष्टि के लिए 5000 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।
C) इस योजना के तहत नौवीं व दसवीं कक्षा की छात्राओं के लिए निःशुल्क साइकल उपलब्ध कराने की योजना है।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बिहार राज्य विद्युत परिषद् या राज्य सरकार की वर्तमान में विद्युत की सबसे बड़ी इकाई कहाँ है?
A) पतरातु ताप संयंत्र
B) बनौनी ताप विद्युत संयंत्र
C) कांटी ताप संयंत्र
D) करबिगहिया ताप संयंत्र
Related Questions - 3
बिहार के असंगठित मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना में
A) केंद्र एवं राज्य सरकार 50-50 प्रतिशत का योगदान देती है।
B) 15 अगस्त, 1995 से इसका पूरा भार केंद्र सरकार वहन करेगी।
C) यह पूर्णतः राज्य घोषित योजना है।
D) उपर्युक्त सभी का योगदान है।
Related Questions - 4
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है-
A) पाँचवाँ
B) चौथा
C) तीसरा
D) प्रथम
Related Questions - 5
कांग्रेस की बंबई अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
A) अब्दुल बारी
B) हसन इमाम
C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
D) चितरंजन दास