Question :
A) बौद्ध धर्म दो भागों यानी स्थाविर (या स्थविर या थेरवाद) और महासंधिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बंटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं।
Answer : B
राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए थे?
A) बौद्ध धर्म दो भागों यानी स्थाविर (या स्थविर या थेरवाद) और महासंधिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बंटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं।
Answer : B
Description :
महात्मा बुद्ध की मृत्यु के पश्चात् 483 ई. पूर्व में राजगृह की सप्तपर्णी गुफा में प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन महाकस्सप की अध्यक्षता में किया गया था। इसे सम्पन्न कराने वाला शासक हर्यक वंश का अजातशत्रु था। इस संगीति में बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुतपिटक तथा विनय पिटक में किया गया।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में “जेᵒ पीᵒ आंदोलन” की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?
A) 1976
B) 1978
C) 1974
D) 1975
Related Questions - 2
नवनालंदा महाविहार किसके लिए प्रसिद्ध है?
A) पालि स्नातोकोत्तर शोध संस्थान
B) जैन मंदिर
C) जीव आम्रवन
D) मनियार मठ
Related Questions - 3
Related Questions - 4
भारत छोड़ो आंदोलन के दैरान 12 अगस्त, 1942 को भागलपुर कारागार ले जाते समय किस स्वतंत्रता सेनानी को विद्यार्थियों ने पुलिस से मुक्त करा लिया था ?
A) प्रभावती देवी
B) रामप्यारी देवी
C) सरस्वती देवी
D) शांति देवी