Question :

राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए थे?


A) बौद्ध धर्म दो भागों यानी स्थाविर (या स्थविर या थेरवाद) और महासंधिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बंटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं।

Answer : B

Description :


महात्मा बुद्ध की मृत्यु के पश्चात् 483 ई. पूर्व में राजगृह की सप्तपर्णी गुफा में प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन महाकस्सप की अध्यक्षता में किया गया था। इसे सम्पन्न कराने वाला शासक हर्यक वंश का अजातशत्रु था। इस संगीति में बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुतपिटक तथा विनय पिटक में किया गया।


Related Questions - 1


अखिल भारतीय चरखा संघ की बिहार शाखा का मुख्यालय कहाँ स्थित नहीं था?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) मधुबनी
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 2


विश्व शांति स्तूप कहाँ स्थित है?


A) बोधगया में
B) राजगीर में
C) पटना में
D) वैशाली में

View Answer

Related Questions - 3


नालन्दा विश्वविद्यालय किसलिए प्रसिद्ध था? 


A) चिकित्सा
B) तर्कशास्त्र
C) बौद्ध धर्म दर्शन
D) रसायन विज्ञान

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है?


A) दक्षिण-पश्चिम मानसून
B) कर्क रेखा की निकटता
C) हिमालय की स्थिति
D) गंगा नदी

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष के जनवरी माह में उत्तरी-पश्चिमी बिहार में शिवालिक श्रेणियों में किस तरह की घटना होने की प्रबल संभावना नहीं होती है?


A) मुसलाधार वर्षा होने की
B) तेज आंधी आने की
C) पाला गिरने की
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer