Question :

राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए थे?


A) बौद्ध धर्म दो भागों यानी स्थाविर (या स्थविर या थेरवाद) और महासंधिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बंटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं।

Answer : B

Description :


महात्मा बुद्ध की मृत्यु के पश्चात् 483 ई. पूर्व में राजगृह की सप्तपर्णी गुफा में प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन महाकस्सप की अध्यक्षता में किया गया था। इसे सम्पन्न कराने वाला शासक हर्यक वंश का अजातशत्रु था। इस संगीति में बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुतपिटक तथा विनय पिटक में किया गया।


Related Questions - 1


बिहार के शेख भिखारी किससे सम्बन्धित थे?


A) 1857 के विद्रोह
B) नील आंदोलन
C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
D) असहयोग आंदोलन

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में दक्षिणी गंगा के मैदान की औसत ढाल किस ओर है?


A) दक्षिण से उत्तर
B) उत्तर से दक्षिण
C) पूर्व से पश्चिम
D) पश्चिम से पूर्व

View Answer

Related Questions - 3


हाजीपुर स्टेशन मास्टर (1931) हत्या-काण्ड के मामले में किस को फाँसी की सजा दी गई थी?


A) त्रिलोकी सिंह
B) बसावन सिंह
C) रामदेवी सिंह
D) रामगोविन्द सिंह

View Answer

Related Questions - 4


चम्पारण आंदोलन के परिणाम के संबंध में कौन-सी बातें सत्य ?


A) तीन कठिया प्रथा का अंत
B) सभी रैय्यतों के लगान घटा दिए गए
C) बागान मालिक द्वारा वसूल किए अवैध नगद रुपयों में 25% वापस किया गया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में अफगान सत्ता के आरंभिक उत्कर्ष में निर्णायक देन किसकी थी?


A) तुर्क कबीले की
B) सूर कबीले की
C) फरमूली कबीले की
D) नूहानी कबीले की

View Answer