Question :

पीटरमुण्डी ने बिहार की यात्रा कब की थी?


A) 1600 ई.
B) 1620 ई.
C) 1632 ई.
D) 1642 ई.

Answer : C

Description :


पीटर मुंडी अंग्रेजों का व्यापारिक अधि कारी था जो शाहजहाँ के आरंभिक शासनकाल में भारत में था। वह यहाँ 1628-34 तक रहा। वह 1632 ई. में पटना आया क्योंकि उस समय पटना एक प्रमुख व्यापारिक केन्द्र था। उसके अनुसार पटना उस समय एक अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक केन्द्र था जहाँ मंगोल, ईरानी और आर्मेनियाई व्यापारियों की बड़ी संख्या विद्यमान थी। उसने एक विशेष प्रकार के कश्तियों 'मयूरपंखी' का वर्णन किया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी फतूहा के पास गंगा में मिलती है?


A) सोन
B) पुनपुन
C) सकरी
D) बालन

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में रसायनिक खाद्य का कारखाना कहाँ स्थित है?


A) सिंदरी
B) बरौनी
C) पटना
D) रोहतास

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की एकमात्र नदी जिसका उद्गम स्थल जुमई में है?


A) सकरी
B) अजय
C) फल्गु
D) हरोहर

View Answer

Related Questions - 4


ई. पू. छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रत्रात्मक व्यवस्था कहाँ थी?


A) वैशाली
B) एथेन्स
C) स्पार्टा
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किसने बोधगया में महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचायी थी ?


A) देवगुप्त ने
B) ग्रहवर्मन ने
C) शशांक ने
D) दामोदर गुप्त

View Answer