Question :

पीटरमुण्डी ने बिहार की यात्रा कब की थी?


A) 1600 ई.
B) 1620 ई.
C) 1632 ई.
D) 1642 ई.

Answer : C

Description :


पीटर मुंडी अंग्रेजों का व्यापारिक अधि कारी था जो शाहजहाँ के आरंभिक शासनकाल में भारत में था। वह यहाँ 1628-34 तक रहा। वह 1632 ई. में पटना आया क्योंकि उस समय पटना एक प्रमुख व्यापारिक केन्द्र था। उसके अनुसार पटना उस समय एक अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक केन्द्र था जहाँ मंगोल, ईरानी और आर्मेनियाई व्यापारियों की बड़ी संख्या विद्यमान थी। उसने एक विशेष प्रकार के कश्तियों 'मयूरपंखी' का वर्णन किया है।


Related Questions - 1


बिहार आने वाला पहला अंग्रेज यात्री कौन था?


A) रॉल्फ फिच
B) विशप हीबर
C) पीटर मुंडी
D) जॉन मार्शल

View Answer

Related Questions - 2


पं. जवाहर लाल नेहरू ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम भाग लिया था?


A) गया
B) बांकीपुर (पटना)
C) फैजपुर
D) बंबई

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के श्रुति जयसवाल किस खेल से संबंधित हैं?


A) टेनिस
B) शतरंज
C) बास्केटबॉल
D) निशानेबाजी

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की पुरुष साक्षरता दर सबसे अधिक किस जिले की है?


A) बक्सर
B) रोहतास
C) पटना
D) भोजपुर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में सबसे अधिक सड़कें किस संस्था के नियंत्रण में है?


A) जिला परिषद्
B) सार्वजनिक निर्माण विभाग
C) राष्ट्रीय मार्ग
D) राजकीय उच्च पथ

View Answer