Question :

पीटरमुण्डी ने बिहार की यात्रा कब की थी?


A) 1600 ई.
B) 1620 ई.
C) 1632 ई.
D) 1642 ई.

Answer : C

Description :


पीटर मुंडी अंग्रेजों का व्यापारिक अधि कारी था जो शाहजहाँ के आरंभिक शासनकाल में भारत में था। वह यहाँ 1628-34 तक रहा। वह 1632 ई. में पटना आया क्योंकि उस समय पटना एक प्रमुख व्यापारिक केन्द्र था। उसके अनुसार पटना उस समय एक अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक केन्द्र था जहाँ मंगोल, ईरानी और आर्मेनियाई व्यापारियों की बड़ी संख्या विद्यमान थी। उसने एक विशेष प्रकार के कश्तियों 'मयूरपंखी' का वर्णन किया है।


Related Questions - 1


बिहार में भेड़-बकरियाँ पालने वाले परिवारों की संख्या प्रतिशत में है-


A) 8%
B) 12%
C) 15%
D) 18%

View Answer

Related Questions - 2


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम या छठे चरण का मतदान कब संपन्न हुआ था?


A) 20 नवम्बर 2010
B) 22 नवम्बर 2010
C) 26 नवम्बर 2010
D) 30 नवम्बर 2010

View Answer

Related Questions - 3


पटना में 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की?


A) रेवती नाग
B) यदुनाथ सरकार
C) सचीन्द्रनाथ सान्याल
D) मजरूल हक

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का कौन-सा प्राचीन राज्य आरंभ में बहुत दिनों तक आर्यावर्त के बाहर था तथा अनार्य जाति के लोगों का आवास स्थल रहा था?


A) तिरहुत
B) विदेह
C) मगध
D) उपर्युक्त कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सोन नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) आरा से पूरब में
B) पटना से पूरब में
C) पटना से पश्चिम में
D) फतुहा से पूरब में

View Answer