Question :

पीटरमुण्डी ने बिहार की यात्रा कब की थी?


A) 1600 ई.
B) 1620 ई.
C) 1632 ई.
D) 1642 ई.

Answer : C

Description :


पीटर मुंडी अंग्रेजों का व्यापारिक अधि कारी था जो शाहजहाँ के आरंभिक शासनकाल में भारत में था। वह यहाँ 1628-34 तक रहा। वह 1632 ई. में पटना आया क्योंकि उस समय पटना एक प्रमुख व्यापारिक केन्द्र था। उसके अनुसार पटना उस समय एक अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक केन्द्र था जहाँ मंगोल, ईरानी और आर्मेनियाई व्यापारियों की बड़ी संख्या विद्यमान थी। उसने एक विशेष प्रकार के कश्तियों 'मयूरपंखी' का वर्णन किया है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में कौन-सी कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है-


A) बिहार राज्य निःश्क्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
B) व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना
C) मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख कहाँ से प्राप्त होता है ?


A) यजुर्वेद में
B) ऋग्वेद में
C) विष्णु पुराण
D) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में

View Answer

Related Questions - 3


अखिल भारतीय चरखा संघ की बिहार शाखा का मुख्यालय कहाँ स्थित नहीं था?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) मधुबनी
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश में बलसुंदरी मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?


A) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण
B) भागलपुर-खगड़िया-समस्तीपुर-कटिहार
C) पूर्णिया-मधेपुरा-खगड़िया-दरभंगा
D) नालंदा-सारण-सीवान-चम्पारण

View Answer

Related Questions - 5


प्रथम जैन संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?


A) देवर्धिक्षमा श्रमण
B) महाकस्सप
C) साबकमीर
D) स्थूलभद्र

View Answer