पीटरमुण्डी ने बिहार की यात्रा कब की थी?
A) 1600 ई.
B) 1620 ई.
C) 1632 ई.
D) 1642 ई.
Answer : C
Description :
पीटर मुंडी अंग्रेजों का व्यापारिक अधि कारी था जो शाहजहाँ के आरंभिक शासनकाल में भारत में था। वह यहाँ 1628-34 तक रहा। वह 1632 ई. में पटना आया क्योंकि उस समय पटना एक प्रमुख व्यापारिक केन्द्र था। उसके अनुसार पटना उस समय एक अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक केन्द्र था जहाँ मंगोल, ईरानी और आर्मेनियाई व्यापारियों की बड़ी संख्या विद्यमान थी। उसने एक विशेष प्रकार के कश्तियों 'मयूरपंखी' का वर्णन किया है।
Related Questions - 1
मध्यकाल में बिहार आये ईरानी यात्रियों में कौन एक धर्माचार्य था ?
A) अब्दुल लतीफ
B) मुल्ला बहबहानी
C) मुहम्मद सादिक
D) मुल्ला तकिया
Related Questions - 2
बिहार में कहाँ आधुनिक आधारभूत संरचनाओं के सृजन हेतु मेगा विकास केंद्रो की स्थापना का प्रावधान किया गया था?
A) छपरा
B) भागलपुर
C) हाजीपुर
D) (1) और (2)
Related Questions - 3
गुरु गोविन्द सिंह से सम्बद्ध महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल तख्त श्री हरमन्दिर जी अब कहाँ स्थित है?
A) अमृतसर में
B) पटना में
C) नांदेड़ में
D) लाहौर में
Related Questions - 4
अक्टूबर-नवम्बर 2010 में संपन्न हुए बिहार विधान सभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रुप में कौन-सा-दल उभरा?
A) राष्ट्रीय जनता दल
B) भारतीय जनता पार्टी
C) जनता दल यूनाइटेड
D) कांग्रेस
Related Questions - 5
जून 1919 में मधुबनी जिला के किसानों को दरभंगा राज के विरुद्ध आंदोलन को किसने संगठित किया था?
A) स्वामी अच्यूतानंद
B) स्वामी विद्यानंद
C) स्वामी रमानन्द
D) स्वामी सहजानंद