Question :
A) कहलगाँव ताप विद्युत गृह भागलपुर में स्थित है।
B) बिहार में स्थापित कहलगांव ताप विद्युत गृह, जो राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की इकाई है, रुस के सहयोग से स्थापित की गई थी।
C) कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता द्वितीय चरण पूरा हो जाने पर 2340 मेगावाट हो जाएगी।
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
बिहार में स्थित कहलगाँव ताप विद्युत गृह के संबंध में सत्य कथन कौन-सा है?
A) कहलगाँव ताप विद्युत गृह भागलपुर में स्थित है।
B) बिहार में स्थापित कहलगांव ताप विद्युत गृह, जो राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की इकाई है, रुस के सहयोग से स्थापित की गई थी।
C) कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता द्वितीय चरण पूरा हो जाने पर 2340 मेगावाट हो जाएगी।
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता प्रथम चरण 210 × 4 = 840 मेगावाट + द्वितीय चरण पूरा होने पर 1500 मेगावाट = 2340 मेगावाट।
Related Questions - 1
बिहार में पंचायत समिति का गठन प्रखण्ड स्तर पर होता है तथा पंचायत समिति के एक सदस्य का चयन होता है-
A) 5,000 की आबादी पर
B) 3,000 की आबादी पर
C) 7,000 की आबादी पर
D) 4,000 की आबादी पर
Related Questions - 2
बिहार में गंगा नदी के दक्षिणी भाग में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पूर्व में गंगा नदी में मिलती है?
A) सकरी
B) किउल
C) चंदन
D) फल्गु
Related Questions - 3
किस नदी को सदानीरा नाम से जाना जाता है?
A) गंडक
B) बूढ़ी गंडक
C) गंगा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के समय में हुआ था?
A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लॉर्ड लिटन
C) लार्ड कार्नवासिल
D) लार्ड हार्डिग
Related Questions - 5
बिहार में आर्द्र पतझड़ वन किस भाग में पाये जाते हैं?
A) उत्तरी पश्चिमी भाग
B) दक्षिण स्थित पहाड़ियाँ
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं