Question :

बिहार में स्थित कहलगाँव ताप विद्युत गृह के संबंध में सत्य कथन कौन-सा है?


A) कहलगाँव ताप विद्युत गृह भागलपुर में स्थित है।
B) बिहार में स्थापित कहलगांव ताप विद्युत गृह, जो राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की इकाई है, रुस के सहयोग से स्थापित की गई थी।
C) कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता द्वितीय चरण पूरा हो जाने पर 2340 मेगावाट हो जाएगी।
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता प्रथम चरण 210 × 4 = 840 मेगावाट + द्वितीय चरण पूरा होने पर 1500 मेगावाट = 2340 मेगावाट।


Related Questions - 1


कोसी परियोजना से किस दो राज्यों को लाभ प्राप्त होता है?


A) बिहार और उत्तर प्रदेश
B) बिहार और झारखण्ड
C) बिहार और नेपाल
D) बिहार और पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य का सर्वाधिक लिगांनुपात वाला जिला है-


A) सारण
B) सीवान
C) गोपालगंज
D) किशनगंज

View Answer

Related Questions - 3


हर्षवर्द्धन के मृत्यु के बाद मगध के अन्तर्गत एक विस्तृत साम्राज्य स्थापित करने वाला प्रथम शासक कौन था?


A) आदित्य सेन
B) माधवगुप्त
C) देवगुप्त
D) कुमारगुप्त

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश के भौगोलिक क्षेत्रफल (93.60 लाख हेक्टेयर) को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में (Zone) विभाजित कर सकते हैं?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में चीनी मिलों की उत्पादन की कमी का मुख्य कारण क्या है?


A) निम्न उत्पादन क्षमता
B) विनियोग का अभाव
C) चीनी मूल्य नियंत्रण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer