Question :
A) कहलगाँव ताप विद्युत गृह भागलपुर में स्थित है।
B) बिहार में स्थापित कहलगांव ताप विद्युत गृह, जो राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की इकाई है, रुस के सहयोग से स्थापित की गई थी।
C) कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता द्वितीय चरण पूरा हो जाने पर 2340 मेगावाट हो जाएगी।
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
बिहार में स्थित कहलगाँव ताप विद्युत गृह के संबंध में सत्य कथन कौन-सा है?
A) कहलगाँव ताप विद्युत गृह भागलपुर में स्थित है।
B) बिहार में स्थापित कहलगांव ताप विद्युत गृह, जो राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की इकाई है, रुस के सहयोग से स्थापित की गई थी।
C) कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता द्वितीय चरण पूरा हो जाने पर 2340 मेगावाट हो जाएगी।
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता प्रथम चरण 210 × 4 = 840 मेगावाट + द्वितीय चरण पूरा होने पर 1500 मेगावाट = 2340 मेगावाट।
Related Questions - 1
बिहार में मुगल स्थापत्य कला का उदाहरण
A) पटना स्थित सांगी मस्जिद
B) मनेर स्थित शाह दौलत का मकबरा
C) पटना में स्थित सैफ खां का मकबरा
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बिहार में काँच का उत्पादन कहाँ होता है?
A) पटना
B) दरभंगा
C) हाजीपुर
D) उपर्युक्त सभी जगह
Related Questions - 3
जनगणना 2011 के अनुसार बिहार में दशकीय (2001-2011) जनसंख्या वृद्धि दर है-
A) 25.42%
B) 27.62%
C) 29.62%
D) 30.62%
Related Questions - 4
बिहार राज्य के किस मधुबनी पेंटिंग कलाकार को पद्मश्री पुरस्कार 2010 के लिए दिया गाय था?
A) महासुंदरी देवी
B) महाश्वेता देवी
C) गुलजार देवी
D) किरण देवी
Related Questions - 5
बिहार राज्य के गाँवों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य किस एजेंसी को सौंपा गया है?
A) एन. एस. पी. सी.
B) इरकॉन
C) सी. पी. डब्लू. डी.
D) उपर्युक्त सभी