Question :

भारत में वहाबी आंदोलन के प्रवर्तक सैय्यद अहमद पटना कब आए थे?


A) 1820
B) 1831
C) 1825
D) 1821

Answer : D

Description :


भारत में वहाबी आंदोलन के प्रवर्तक रायबरेली (उत्तर प्रदेश) के सैयद अहमद बरेलवी थे, जो 1821 ई. में पटना आए थे। पटना में सादिकपुर एवं ननमोहिया मुहल्ले के फतह अली एवं इलाही बख्श के परिवार ने उनके विचारों को स्वीकार किया। पटना में ही प्रथम बार इसका एक सांगठनिक आधार तैयार करने का प्रयास किया गया। मुहम्मद हुसैन को खलीफा नियुक्त किया गया। इस प्रकार वहाबी आंदोलन के लिए पटना सदैव एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा।


Related Questions - 1


बिहार राज्य का अपना कर प्राप्तियों में सर्वाधिक योगदान किसका रहता है?


A) राज्य उत्पाद कर का
B) बिक्री व्यापार आदि पर कर का
C) स्टाप एवं निबंधन शुल्क
D) वाहन कर का

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की बटेश्वर जलाशय योजना संयुक्त सिंचाई परियोजना है-


A) झारखंड एवं बिहार
B) उत्तर प्रदेश एवं बिहार
C) पश्चिम बंगाल एवं बिहार
D) पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर-


A) ज्यादा घटी है
B) ज्यादा बढ़ी है
C) पूर्ववत है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कृषि साख का मुख्य साधन है-


A) को-ऑपरेटिव बैंक
B) ग्रामीण बैंक
C) साहुकार व महाजन
D) नाबार्ड

View Answer

Related Questions - 5


बिहार सरकार ने किसकी अध्यक्षता में छठावेतन आयोग से संबंधित एक वेतन आयोग का गठन किया था?


A) एस. एन. झा
B) शुभकीर्ति मजूमदार
C) एम. एन. सिंह
D) के. एन. सिंह

View Answer