Question :

नवीन जलोढ़ मिट्टी कहाँ पायी जाती है?


A) सहरसा
B) पूर्णियाँ
C) दरभंगा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभी। नवीन जलोढ़ मिट्टी बिहार के पूर्णिया, सहरसा, जिले में मोटी विस्तार और दरभंगा तथा मुजफ्फरपुर, चम्पारण पतली विस्तार में पायी जाती है। यह मिट्टी चूना तथा क्षार रहित होती है तथा इसका रंग भूरा होता है। इस मिट्टी में धान, जूट तथा गेहूँ की फसल की पैदावार अच्छी होती है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य का सर्वाधिक घना बसा जिला है-


A) पटना
B) नालन्दा
C) दरभंगा
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 2


कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी ?


A) आंध्र सातवाहनों ने
B) गुप्तों ने
C) कुषाणों ने
D) शकों ने

View Answer

Related Questions - 3


चन्द्रगुप्त मौर्य के राज प्रासाद के बारे में किसने कहा है कि "यह प्रासाद मानव कृति नहीं है वरन् देवों द्वारा निर्मित है।"


A) ह्वेनसांग
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) चाणक्य

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के मिथिला में गाए जाने वाला गीत लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है?


A) बच्चे के जन्म के अवसर पर
B) विवाह के अवसर पर
C) होली के अवसर पर
D) रामनवमी के अवसर पर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में चीनी मिलों की सर्वाधिक संख्या किस भाग में?


A) उत्तर-पूर्वी
B) दक्षिणी-पश्चिम
C) उत्तर-पश्चिम
D) मध्यवर्ती मैदानी

View Answer