Question :

नवीन जलोढ़ मिट्टी कहाँ पायी जाती है?


A) सहरसा
B) पूर्णियाँ
C) दरभंगा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभी। नवीन जलोढ़ मिट्टी बिहार के पूर्णिया, सहरसा, जिले में मोटी विस्तार और दरभंगा तथा मुजफ्फरपुर, चम्पारण पतली विस्तार में पायी जाती है। यह मिट्टी चूना तथा क्षार रहित होती है तथा इसका रंग भूरा होता है। इस मिट्टी में धान, जूट तथा गेहूँ की फसल की पैदावार अच्छी होती है।


Related Questions - 1


1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध कौन-सा आंदोलन चलाया गया था ?


A) असहयोग आंदोलन
B) मोपला विद्रोह
C) बक्ष आंदोलन
D) सिपाही विद्रोह

View Answer

Related Questions - 2


गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सर्वाधिक लम्बी नदी कौन है?


A) बागमती
B) गण्डक
C) कोसी
D) कमला

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पहला कांग्रेसी मंत्रिमंडल का गठन किसके नेतृत्व में हुआ था?


A) श्री कृष्ण सिंह
B) राजेन्द प्रसाद
C) मुहम्मद यूनुस
D) डॉᵒ सच्चिदानंद सिन्हा

View Answer

Related Questions - 4


1763 ई. में पटना स्थित अंग्रेजों की फैक्ट्री पर किसने अधिकार कर लिया था?


A) नवाब सिराजुद्दौला ने
B) नवाब मीरजाफर ने
C) नवाब मीरकासिम ने
D) शाह आलम द्वितीय ने

View Answer

Related Questions - 5


गांधी ने सर्वप्रथम किस किसान आंदोलन में भाग लिया था?


A) खेड़ा
B) चम्पारण
C) बारदोली
D) बारोदा

View Answer