Question :

नवीन जलोढ़ मिट्टी कहाँ पायी जाती है?


A) सहरसा
B) पूर्णियाँ
C) दरभंगा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभी। नवीन जलोढ़ मिट्टी बिहार के पूर्णिया, सहरसा, जिले में मोटी विस्तार और दरभंगा तथा मुजफ्फरपुर, चम्पारण पतली विस्तार में पायी जाती है। यह मिट्टी चूना तथा क्षार रहित होती है तथा इसका रंग भूरा होता है। इस मिट्टी में धान, जूट तथा गेहूँ की फसल की पैदावार अच्छी होती है।


Related Questions - 1


बिहार में जिलों की कुल संख्या कितनी है?


A) 55
B) 52
C) 38
D) 42

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में वाल्मीकि नगर के निकट निकाली गई नहर का नाम क्या है?


A) गंडक परियोजना नहर
B) पूर्वी कोसी नहर
C) सोन नहर
D) मयूराक्षी नहर

View Answer

Related Questions - 3


प्राचीन बिहार में महात्मा बुद्ध के समय गायिकाओं एवं नर्तकियों की उपस्थिति के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?


A) पटना
B) वैशाली
C) अंग
D) सारण

View Answer

Related Questions - 4


2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ___________ साक्षर हैं।


A) 5,25,04,553
B) 4,43,90,254
C) 5,43,10,254
D) 5,13,90,254

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में स्थित कोसी परियोजना की नहरें कहाँ से निकलती हैं?


A) ढाका के निकट
B) तिऊर के निकट
C) डेहरी के निकट
D) हनुमान नगर के निकट

View Answer