Question :

बिहार राज्य में एक हेक्टेयर से कम आकार वाली सीमांत जोतों का प्रतिशत है?


A) 80%
B) 81%
C) 83%
D) 86%

Answer : C

Description :


83% (लगभग)


Related Questions - 1


1946 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें तथा दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दें-

 

दल प्राप्त सीटें (स्थान)
 (A) कांग्रेस  (1)  98
 (B) मुस्लिम लीग  (2)  12
 (C) मोमिन  (3)  34
 (D) निर्दलीय  (4)  5

 

कूट: A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 3 4 2
C) 2 4 3 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित है?


A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) कोसी एवं महानंदा के मध्य भाग
C) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य मे गागरिक डॉक्टर उपलब्धि का अनुपात क्या है?


A) 1 : 1000
B) 1 : 3541
C) 1 : 3431
D) 1 : 4040

View Answer

Related Questions - 4


1921 में गांधीजी ने पटना में किसका उद्घाटन किया गया था?


A) बिहार विद्यापीठ का
B) बिहार नेशनल कॉलेज का
C) (1) एवं (2) दोनों का
D) बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का

View Answer

Related Questions - 5


मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीस नागरिकों की सभा संचालित करती थी जो पांच-पांच सदस्यों की छ: समितियों में संगठित थी। यह कथन किसका है?


A) चाणक्य का
B) डिमाक्लिसस का
C) मेगास्थनीज का
D) फाहियान का

View Answer