Question :

बिहार राज्य में जलप्रपात का सही समूह है-


A) काकोलत – दुर्गावती - जिआरखुण्ड
B) काकोलत – दुर्गावती – कर्मनाशा नदी पर प्रपात
C) उपर्युक्त दोनों (1) और (2) सही
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : C

Description :


उपर्युक्त (1) और (2) सही है क्योंकि ककोलत जलप्रपात नवादा शहर में स्थित है। भोजपुर जिले में दुर्गावती जलप्रपात, फुलवरिया नदी पर जिआरखण्ड जल प्रपात स्थित है।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 15 अगस्त, 1942 को छपरा के टाउन हॉल में किनकी अध्यक्षता में एक विराट सभा का आयोजन किया गया था?


A) शांति देवी
B) रामप्यारी देवी
C) सरिता देवी
D) प्रभावती देवी

View Answer

Related Questions - 2


बनारस षड्यंत्र में कौन शामिल था ?


A) सचिन्द्र नाथ सान्याल
B) खुदीराम बोस
C) प्रफुल्ल चन्द्र चाकी
D) बंकिमचंद्र मित्र

View Answer

Related Questions - 3


उत्तरी गंगा के मैदान में शिवालिक पर्वत श्रेणियों में सम्मिलित है-


A) रामनगर दून की पहाड़ी श्रृंखला
B) सोमेश्वर की पहाड़ी श्रृंखला
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किसे भारत का राष्ट्रकवि होने का गौरव प्राप्त हुआ है?


A) शिव पूजन सहाय
B) नागार्जुन
C) जानकी वल्लभ शास्त्री
D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में शहरी स्थानीय निकायों (नगर निगम, नगर परिषद्, नगर पंचायत) के चुनाव अंतिम बार कब हुए?


A) जुलाई 2007
B) नवम्बर 2008
C) अगस्त 2007
D) मई 2007

View Answer