Question :
A) ताल का क्षेत्र
B) दियारा का क्षेत्र
C) भाबर का क्षेत्र
D) तराई का क्षेत्र
Answer : C
पर्वत पादीय मिट्टी के विस्तार को क्या कहा जाता है?
A) ताल का क्षेत्र
B) दियारा का क्षेत्र
C) भाबर का क्षेत्र
D) तराई का क्षेत्र
Answer : C
Description :
बिहार में पर्वत पदीय मिट्टी के विस्तार को भाबर का क्षेत्र कहा जाता है। इस मिट्टी में कंकड़-पत्थर के अतिरिक्त जैविक पदार्थ भी अधिक मात्रा में पाया जाता है। भारी वर्षा और नमी के कारण कही-कहीं पर कुछ क्षेत्रों में दलदली मिट्टी का रुप में विकास हो गया है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-
(i) मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान
(ii) सम्राट बृहद्रथ की हत्या
(ii) वर्द्धमान महावीर (जैन स्वामी) का देहावसान
(iv) पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति
कूट:
A) (i), (iii), (iv), (ii)
B) (i), (ii), (iii), (iv)
C) (iv), (iii), (ii), (i)
D) (ii), (iii), (iv), (i)
Related Questions - 2
बिहार में सबसे पूर्व में गंगा में मिलने वाली नदी है-
A) कोसी
B) महानंदा
C) चंदन
D) बूढ़ी गंडक
Related Questions - 3
मुगल शासक फर्रुखशियर के शासनकाल में बिहार में कितने गवर्नर बने ?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Related Questions - 4
गांधीजी भारतीय राजनीति में किस आंदोलन से प्रवेश किया था?
A) चम्पारण
B) खेड़ा
C) असहयोग
D) रॉलेट ऐक्ट
Related Questions - 5
बिहार का शुद्ध बोया गया क्षेत्रफल है-
A) 60.03 लाख हेक्टेयर
B) 56.65 लाख हेक्टेयर
C) 54.55 लाख हेक्टेयर
D) 70.04 लाख हेक्टेयर