Question :

पर्वत पादीय मिट्टी के विस्तार को क्या कहा जाता है?


A) ताल का क्षेत्र
B) दियारा का क्षेत्र
C) भाबर का क्षेत्र
D) तराई का क्षेत्र

Answer : C

Description :


बिहार में पर्वत पदीय मिट्टी के विस्तार को भाबर का क्षेत्र कहा जाता है। इस मिट्टी में कंकड़-पत्थर के अतिरिक्त जैविक पदार्थ भी अधिक मात्रा में पाया जाता है। भारी वर्षा और नमी के कारण कही-कहीं पर कुछ क्षेत्रों में दलदली मिट्टी का रुप में विकास हो गया है।


Related Questions - 1


वैशाली में स्थित निम्न पर्यटन स्थल में से कौन नहीं है?


A) राजा विशाल का गढ़
B) राज्यभिषेक पुष्करणी
C) कमल तालाब
D) मनियार मठ

View Answer

Related Questions - 2


किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?


A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में वर्षा काल में किस मानसून का प्रभाव रहता है?


A) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून
B) पूर्वी मानसून
C) दक्षिणी मानसून
D) दक्षिणी-पूर्वी मानसून

View Answer

Related Questions - 4


वहाबी आंदोलन के समय पटना का कमिश्नर कौन था ?


A) ई. ए. सैमुअल्स
B) विन्सेट आयर
C) विलियम टेलर
D) कैप्टन डनवर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का सूबेदार शाईस्ता खाँ किसके शासन काल में था?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer