Question :

पर्वत पादीय मिट्टी के विस्तार को क्या कहा जाता है?


A) ताल का क्षेत्र
B) दियारा का क्षेत्र
C) भाबर का क्षेत्र
D) तराई का क्षेत्र

Answer : C

Description :


बिहार में पर्वत पदीय मिट्टी के विस्तार को भाबर का क्षेत्र कहा जाता है। इस मिट्टी में कंकड़-पत्थर के अतिरिक्त जैविक पदार्थ भी अधिक मात्रा में पाया जाता है। भारी वर्षा और नमी के कारण कही-कहीं पर कुछ क्षेत्रों में दलदली मिट्टी का रुप में विकास हो गया है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य का गोपालगंज जिला किसलिए प्रसिद्ध है?


A) शोरा उत्पादन
B) सेलखड़ी उत्पादन
C) टिन उत्पादन
D) ग्रेफाइट उत्पादन

View Answer

Related Questions - 2


विद्यालयों में बाल-पंजीकरण की व्यवस्था क्यों की गई है?


A) यह पता लगाने के लिए कि कितने बाल श्रमिक हैं।
B) इसके अन्तर्गत प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों को घर-घर जाकर बच्चों के विद्यालय में नामांकन के बारे में सूचना इकट्ठी करनी पड़ती है।
C) चरवाहा विद्यालय का नामांकन रजिस्टर है।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है-


A) 946
B) 940
C) 935
D) 944

View Answer

Related Questions - 4


फसल बीमा निति बिहार राज्य में कब से लागू की गई है?


A) 1 अप्रैल, 2000
B) 25 दिसंबर, 2000
C) 1 अप्रैल, 2001
D) 1 जुलाई, 2001

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में सर्वाधिक मक्का उत्पादन करने वाला जिला है-


A) भागलपुर
B) दरभंगा
C) पूर्णियाँ
D) पूर्वी चंपारण

View Answer