Question :

पर्वत पादीय मिट्टी के विस्तार को क्या कहा जाता है?


A) ताल का क्षेत्र
B) दियारा का क्षेत्र
C) भाबर का क्षेत्र
D) तराई का क्षेत्र

Answer : C

Description :


बिहार में पर्वत पदीय मिट्टी के विस्तार को भाबर का क्षेत्र कहा जाता है। इस मिट्टी में कंकड़-पत्थर के अतिरिक्त जैविक पदार्थ भी अधिक मात्रा में पाया जाता है। भारी वर्षा और नमी के कारण कही-कहीं पर कुछ क्षेत्रों में दलदली मिट्टी का रुप में विकास हो गया है।


Related Questions - 1


अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कहाँ थी ?


A) उज्जयिनी
B) तक्षशिला
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 2


भारत में वहाबी आंदोलन किसने आरंभ किया था ?


A) विलायत अली एवं इनायत अली
B) सैय्यद अहमद शहीद
C) अहमदुल्ला
D) फतह अली

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में भोजपुर जिले में स्थापित दुर्गावती जलाशय परियोजना की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना काल में हुई थी?


A) छठी पंचवर्षीय योजना
B) सातवीं पंचवर्षीय योजना
C) आठवीं पंचवर्षीय योजना
D) नौवीं पंचवर्षीय योजना

View Answer

Related Questions - 4


गोपी गुफा का सम्बन्ध किस शासक से है?


A) जीवितगुप्त
B) दशरथ
C) कुमारगुप्त
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 5


अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के किस वर्ष के अधिवेशन में बिहार राज्य को अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति में एक स्थान दिया गया ?


A) जुलाई 1921
B) जुलाई 1923
C) जुलाई 19201
D) जुलाई 1922

View Answer