Question :
A) ताल का क्षेत्र
B) दियारा का क्षेत्र
C) भाबर का क्षेत्र
D) तराई का क्षेत्र
Answer : C
पर्वत पादीय मिट्टी के विस्तार को क्या कहा जाता है?
A) ताल का क्षेत्र
B) दियारा का क्षेत्र
C) भाबर का क्षेत्र
D) तराई का क्षेत्र
Answer : C
Description :
बिहार में पर्वत पदीय मिट्टी के विस्तार को भाबर का क्षेत्र कहा जाता है। इस मिट्टी में कंकड़-पत्थर के अतिरिक्त जैविक पदार्थ भी अधिक मात्रा में पाया जाता है। भारी वर्षा और नमी के कारण कही-कहीं पर कुछ क्षेत्रों में दलदली मिट्टी का रुप में विकास हो गया है।
Related Questions - 1
पाटलिपुत्र नगर की स्थापना कब हुई थी?
A) 455 ई. पू.
B) 555 ई. पू.
C) 355 ई. पू.
D) 255 ई. पू.
Related Questions - 2
बिहार राज्य के गर्म जलकुण्डों का जल त्वचा रोगियों के लिए लाभप्रद है क्योंकि
A) यह जल स्वच्छ होता है
B) यह गर्म होता है
C) इसमें खनिज लवण व गन्धक मिली होती है
D) इसमें अनेक रासायनिक मिश्रण होते हैं
Related Questions - 3
जनगणना 2011 के अनुसार भारत में अर्वाधिक लिंगानुपात में बिहार का स्थान कौन-सा है?
A) 20वाँ
B) 19वाँ
C) 21वाँ
D) 22वाँ
Related Questions - 4
वर्तमान में बिहार में सरकार का अप्रत्यक्ष कर का सबसे बड़ा स्रोत क्या है?
A) मनोरंजन कर
B) भू-राजस्व कर
C) बिक्री कर
D) संपति कर
Related Questions - 5
मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?
A) गिरिव्रज (राजगीर)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) गया
D) चंपा