Question :

पर्वत पादीय मिट्टी के विस्तार को क्या कहा जाता है?


A) ताल का क्षेत्र
B) दियारा का क्षेत्र
C) भाबर का क्षेत्र
D) तराई का क्षेत्र

Answer : C

Description :


बिहार में पर्वत पदीय मिट्टी के विस्तार को भाबर का क्षेत्र कहा जाता है। इस मिट्टी में कंकड़-पत्थर के अतिरिक्त जैविक पदार्थ भी अधिक मात्रा में पाया जाता है। भारी वर्षा और नमी के कारण कही-कहीं पर कुछ क्षेत्रों में दलदली मिट्टी का रुप में विकास हो गया है।


Related Questions - 1


बिहार में स्थित मुख्य रुग्ण उद्योग हैं-


A) चीनी
B) जूट
C) कागज
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  पाटलिपुत्र में गुप्त राजवंश की स्थापना

(ii) ह्वेनसांग की बिहार यात्रा

(iii) कर्णाट वंश के प्रभुत्व का अन्त

(iv) फिरोजशाह का बिहार अभियान

 

कूट:


A) (i), (ii), (iii), (iv)
B) (iv), (iii), (ii), (i)
C) (ii), (iii), (iv), (i)
D) (iii), (iv), (ii), (i)

View Answer

Related Questions - 3


1937 के बिहार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को कुल कितनी सीटें प्राप्त हुई थी?


A) 68
B) 71
C) 98
D) 92

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के राजगीर परगना के कौन से स्थानीय नेता ने 1857 के आंदोलन में स्वयं को राजा घोषित किया था ?


A) कुशल सिंह
B) हैदर अली खाँ
C) कुँवर सिंह
D) पीताम्बर शाही

View Answer

Related Questions - 5


शुंग वंश के पतन के बाद मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ ?


A) कुषाण वंश
B) लिच्छवी
C) कण्व वंश
D) गुप्त वंश

View Answer