किस वर्ष में वी. डी. सावरकर हिन्दू महासभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए?
A) 1938
B) 1916
C) 1935
D) 1919
Answer : A
Description :
विनायक दामोदर सावरकर ने 'मित्र मेला' के नाम से एक संगठन की स्थापना की जिसने सदस्यों को भारत की पूर्ण राजनीतिक आजादी के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया। 1906 में, सावरकर ने आजादी के लिए इंग्लैंड में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को संगठित करने के लिए फ्री इंडिया सोसाइटी की स्थापना की। उन्होंने आजादी के लिए भारत के संघर्ष पर "भारतीय युद्ध स्वतंत्रता संग्राम 1857" किताब लिखी, जिसे अंग्रेजों ने प्रतिबंधित कर दिया था। वह 1938 में हिंदू महासभा के अध्यक्ष के रूप में चुने गए थे।
Related Questions - 1
सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5
Related Questions - 2
महात्मा बुद्ध ने पाटलिपु6 के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?
A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
बिहार में विद्युत संयंत्र से निम्न विद्युत प्राप्ति या विद्युत उत्पादन में जर्जरता का कारण कौन-सा है?
A) उच्च लाइन लॉस
B) तकनीकी अकुशलता एवं उच्च उत्पादन लागत
C) कोयले की आपूर्ति मे कमी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय उचच पथ (NH) कौन है?
A) 85
B) 83
C) 84
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
महात्मा गांधी द्वारा चम्पारण सत्याग्रह कब प्रारंभ हुआ था?
A) 1920 ई० में
B) 1917 ई० में
C) 1919 ई० में
D) 1930 ई० में