Question :

किस वर्ष में वी. डी. सावरकर हिन्दू महासभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए?


A) 1938
B) 1916
C) 1935
D) 1919

Answer : A

Description :


विनायक दामोदर सावरकर ने 'मित्र मेला' के नाम से एक संगठन की स्थापना की जिसने सदस्यों को भारत की पूर्ण राजनीतिक आजादी के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया। 1906 में, सावरकर ने आजादी के लिए इंग्लैंड में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को संगठित करने के लिए फ्री इंडिया सोसाइटी की स्थापना की। उन्होंने आजादी के लिए भारत के संघर्ष पर "भारतीय युद्ध स्वतंत्रता संग्राम 1857" किताब लिखी, जिसे अंग्रेजों ने प्रतिबंधित कर दिया था। वह 1938 में हिंदू महासभा के अध्यक्ष के रूप में चुने गए थे।


Related Questions - 1


पंजायती राज अधिनियम, 1993 लागू होने के बाद बिहार में किस अवधि में पंचायती चुनाव कराए गए।


A) 11-30 अप्रैल, 1995
B) 16-28 अप्रैल, 1999
C) 16-28 फरवरी, 2002
D) 11-30 अप्रैल, 2001

View Answer

Related Questions - 2


सिकंदर के आक्रमण के समय मगध का शासक कौन था ?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) धनानंद
C) महापद्मनंद
D) शिशुनाग

View Answer

Related Questions - 3


अविभाजित बिहार में सर्वप्रथम किस आधुनिक उद्योग की स्थापना हुई?


A) जूट
B) रसायन
C) तेल शोधन
D) लोहा एवं इस्पात

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है?


A) भाबर
B) बलसुंदरी
C) खादर
D) खोंडोलाइट

View Answer

Related Questions - 5


बिहार मे सदावाही नहरों के सिंचाई अधिक प्रचलित कहाँ हैं?


A) मध्य बिहार में
B) उत्तर बिहार में
C) केंद्रीय बिहार में
D) दक्षिण बिहार में

View Answer