किस वर्ष में वी. डी. सावरकर हिन्दू महासभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए?
A) 1938
B) 1916
C) 1935
D) 1919
Answer : A
Description :
विनायक दामोदर सावरकर ने 'मित्र मेला' के नाम से एक संगठन की स्थापना की जिसने सदस्यों को भारत की पूर्ण राजनीतिक आजादी के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया। 1906 में, सावरकर ने आजादी के लिए इंग्लैंड में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को संगठित करने के लिए फ्री इंडिया सोसाइटी की स्थापना की। उन्होंने आजादी के लिए भारत के संघर्ष पर "भारतीय युद्ध स्वतंत्रता संग्राम 1857" किताब लिखी, जिसे अंग्रेजों ने प्रतिबंधित कर दिया था। वह 1938 में हिंदू महासभा के अध्यक्ष के रूप में चुने गए थे।
Related Questions - 1
जैन धर्म के 12वें तीर्थकर वसुपूज्य की जन्म स्थली कहाँ थी?
A) गया
B) पटना
C) चम्पा
D) वैशाली
Related Questions - 2
प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?
A) जैन धर्म ग्रंथों का अंतिम रुप में संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों काप्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
पटना संग्रहालय की सर्वाधिक चर्चित निधि कौन है?
A) शिव की मूर्ति
B) बुद्ध की मूर्ति
C) दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी
D) जैन मूर्ति
Related Questions - 4
बिहार के उत्तरी मैदानी भाग में एक विशेष आकृति की भूमि पाई जाती है, जिसमें जल भरा रहता है, उसे क्या कहा जाता है?
A) दियारा
B) ताल
C) जल्ला
D) चऊर