किस वर्ष में वी. डी. सावरकर हिन्दू महासभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए?
A) 1938
B) 1916
C) 1935
D) 1919
Answer : A
Description :
विनायक दामोदर सावरकर ने 'मित्र मेला' के नाम से एक संगठन की स्थापना की जिसने सदस्यों को भारत की पूर्ण राजनीतिक आजादी के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया। 1906 में, सावरकर ने आजादी के लिए इंग्लैंड में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को संगठित करने के लिए फ्री इंडिया सोसाइटी की स्थापना की। उन्होंने आजादी के लिए भारत के संघर्ष पर "भारतीय युद्ध स्वतंत्रता संग्राम 1857" किताब लिखी, जिसे अंग्रेजों ने प्रतिबंधित कर दिया था। वह 1938 में हिंदू महासभा के अध्यक्ष के रूप में चुने गए थे।
Related Questions - 1
बौद्ध धर्म की महायान शाखा का ग्रन्थ प्रज्ञापारमिता को किस शैली की चित्रकला के चित्रों का आधार बनाया गया है ?
A) पाल
B) मंजूषा
C) मधुबनी
D) पटना
Related Questions - 2
बिहार में भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड में शहीद होने वालों में निम्न में से कौन शामिल नहीं थे?
A) उमाकांत प्रसाद सिन्हा
B) राजेन्द्र सिंह
C) रामानंद सिंह
D) जितेंद्र सिंह
Related Questions - 3
धीरज नारायण को हटाकर शिताब राय को कंपनी द्वारा बिहार का नायब दीवान कब बनाया गया था?
A) 1760
B) 1767
C) 1791
D) 1765
Related Questions - 4
बिहार राज्य में नाबार्ड किस क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाती है?
A) कृषि विकास
B) लघु उद्योग
C) कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार प्रदेश की कुल सिंचित भूमि का कितना प्रतिशत भाग नहरों द्वारा सींचा जाता है-
A) 30%
B) 26%
C) 63%
D) 28%