Question :

बिहार के कौन-कौन से व्यक्ति है जो भारत सरकार के रेल मंत्री रह चुके हैं?


A) ललित नारायण मिश्र, राम विलास पासवान, लालू प्रसाद, जगजीवन राम
B) राम विलास पासवान, नीतिश कुमार, लालू प्रसाद, जार्ज फर्नाडीस
C) केवल (2) सत्य है
D) (1) एवं (2) दोनों सत्य है

Answer : D

Description :


(1) एवं (2) दोनों सत्य है

(i) जगजीवन राम-7 दिसम्बर, 1956 से 10 अप्रैल, 1962 तक

(ii) ललित नारायण मिश्रा-5 फरवरी, 1973 से 2 जनवरी 1975 तक

(iii) केदार पांडेय-12 नवंबर, 1980 से 14 जनवरी, 1982 तक

(iv) जार्ज फर्नाडीस 5 दिसम्बर, 1999 से 10 नवम्बर 1990 तक

(v) रामविलास पासवान – 1 जून, 1996 से 19 मार्च 1998 तक

(vi) नीतिश कुमार – 19 मार्च, 1998 से 5 अगस्त, 1999 तथा 20 मार्च, 2001 से 22 मार्च 2004 तक
(vii) लालू प्रसाद यादव – 23 मई, 2004 से 25 मई, 2009 तक


Related Questions - 1


बिहार में समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम का उद्देश्य है-


A) गरीबी उन्मूलन
B) गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की आय वृद्धि
C) गरीबों के लिए आवास की व्यवस्था
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


कुँवर सिंह ने नाना साहब को सहयोग किस लड़ाई में किया था ?


A) कानपुर की लड़ाई में
B) रीवा की लड़ाई में
C) लखनऊ की लड़ाई में
D) झांसी की लड़ाई में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में राज्य पर वित्तीय क्षेत्र में काम करने वाले कौन-से निगम कार्यरत हैं?


A) बिहार राज्य वित्त निगम
B) बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम
C) बिहार राज्य ऋण और निवेश निगम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मुल्ला बहबहानी कहाँ का यात्री था?


A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के

View Answer

Related Questions - 5


12 फरवरी 1999 को बिहार में कौन-सा राष्ट्रपति शासन लागू हुआ?


A) चौथा राष्ट्रपति शासन
B) सातवाँ राष्ट्रपति शासन
C) आठवाँ राष्ट्रपति शासन
D) उपर्युक्त में कोई भी नहीं

View Answer