Question :

बिहार के कौन-कौन से व्यक्ति है जो भारत सरकार के रेल मंत्री रह चुके हैं?


A) ललित नारायण मिश्र, राम विलास पासवान, लालू प्रसाद, जगजीवन राम
B) राम विलास पासवान, नीतिश कुमार, लालू प्रसाद, जार्ज फर्नाडीस
C) केवल (2) सत्य है
D) (1) एवं (2) दोनों सत्य है

Answer : D

Description :


(1) एवं (2) दोनों सत्य है

(i) जगजीवन राम-7 दिसम्बर, 1956 से 10 अप्रैल, 1962 तक

(ii) ललित नारायण मिश्रा-5 फरवरी, 1973 से 2 जनवरी 1975 तक

(iii) केदार पांडेय-12 नवंबर, 1980 से 14 जनवरी, 1982 तक

(iv) जार्ज फर्नाडीस 5 दिसम्बर, 1999 से 10 नवम्बर 1990 तक

(v) रामविलास पासवान – 1 जून, 1996 से 19 मार्च 1998 तक

(vi) नीतिश कुमार – 19 मार्च, 1998 से 5 अगस्त, 1999 तथा 20 मार्च, 2001 से 22 मार्च 2004 तक
(vii) लालू प्रसाद यादव – 23 मई, 2004 से 25 मई, 2009 तक


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश में जूट उद्योग से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) जूट का उत्पादन मुख्यतः किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया जिले में होती है।
B) बिहार के लगभग सारे जूट मिल बंद हैं।
C) ग्यारहवीं योजना अवधि के दौरान जूट उत्पादन के विकास के लिए 100 लाख परिव्यय की योजना है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) राजीव रंजन प्रसाद सिंह
B) रामदयालु सिंह
C) प्रभुनाथ सिंह
D) धनिक लाल मण्डल

View Answer

Related Questions - 3


वहाबी आंदोलन के एक प्रमुख नेता मौलवी अब्दुल्ला के पिता कौन थे?


A) इनायत अली
B) याहिया अली
C) विलायत अली
D) अहमदुल्लाह

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?


A) सोन-पुनपुन-दामोदर-मयूराक्षी
B) सोन-पुनपुन-किऊल-चंदन
C) सोन-कोसी-अजय-गंडक
D) गंडक-कोसी-घाघरा-महानंदा

View Answer

Related Questions - 5


गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?


A) बांगर मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) बलधर मिट्टी
D) करैल केवाल मिट्टी

View Answer