Question :

बिहार में गंगा नदी के दक्षिणी भाग में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पूर्व में गंगा नदी में मिलती है?


A) सकरी
B) किउल
C) चंदन
D) फल्गु

Answer : D

Description :


फल्गु नदी छोटानागपुर पठार से निकलकर निरंजना के नाम से बहते हुए गया के निकट मोहना नामक सहायक नदी का जल संग्रहित कर विशाल रुप धारण कर लेती है। इसी फल्गु नदी के तट पर पितृपक्ष के दौरान तीर्थयात्री पिंडदान करने के लिए आते हैं।


Related Questions - 1


6 फरवरी 1921 को पटना में स्थापित बिहार राष्ट्रीय महाविद्यालय का उद्घाटन किसने किया था ?


A) राजेन्द्र प्रसाद ने
B) महात्मा गांधी ने
C) ब्रज किशोर प्रसाद ने
D) मजहरुल हक ने

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादन करने वाला जिला है-


A) रोहतास
B) नालंदा
C) पंᵒ चंपारण
D) गया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य की भू-आकृति किस आकार की है?


A) त्रिभुजाकार
B) आयताकार
C) वर्गाकार
D) अण्डाकार

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2014 में बिहार में राष्ट्रीय उच्चपथ (NH) की कुल लंबाई कितनी थी?


A) 3989 किᵒमीᵒ
B) 8156 किᵒमीᵒ
C) 3735 किᵒमीᵒ
D) 3818 किᵒमीᵒ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सदावाही नहरों से सिंचाई अधिक कहाँ प्रचलित है?


A) उत्तरी बिहार में
B) पठारी क्षेत्र में
C) मध्य बिहार में
D) कैमूर क्षेत्र में

View Answer