बिहार में गंगा नदी के दक्षिणी भाग में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पूर्व में गंगा नदी में मिलती है?
A) सकरी
B) किउल
C) चंदन
D) फल्गु
Answer : D
Description :
फल्गु नदी छोटानागपुर पठार से निकलकर निरंजना के नाम से बहते हुए गया के निकट मोहना नामक सहायक नदी का जल संग्रहित कर विशाल रुप धारण कर लेती है। इसी फल्गु नदी के तट पर पितृपक्ष के दौरान तीर्थयात्री पिंडदान करने के लिए आते हैं।
Related Questions - 1
बिहार राज्य के 1974 के छात्र आंदोलन का नाम ‘संपूर्ण क्रांति’ किसने दिया था?
A) लालू प्रसाद यादव
B) नीतीश कुमार
C) जय प्रकाश नारायण
D) सुशील मोदी
Related Questions - 2
सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5
Related Questions - 3
किस शुंग शासक ने पाटलिपुत्र में स्थित कुक्कुटराम विहार को तीन बार नष्ट करवाने का प्रयत्न किया था ?
A) वसुमित्र
B) अग्निमित्र
C) पुष्यमित्र
D) देवभूति
Related Questions - 4
इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार कौन था, जिसने सुल्तान के विरुद्ध विद्रोह किया था?
A) हसन खाँ सूरी
B) बहार खाँ लोहानी
C) अब्बास खान सरवानी
D) दरिया खाँ नूहानी
Related Questions - 5
किस क्षेत्र पर अधिकार कर कुँवर सिंह ने अपने आप को किस क्षेत्र का शासक घोषित कर दिया था ?
A) पटना
B) छपरा
C) आरा
D) दानापुर