Question :

बिहार में गंगा नदी के दक्षिणी भाग में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पूर्व में गंगा नदी में मिलती है?


A) सकरी
B) किउल
C) चंदन
D) फल्गु

Answer : D

Description :


फल्गु नदी छोटानागपुर पठार से निकलकर निरंजना के नाम से बहते हुए गया के निकट मोहना नामक सहायक नदी का जल संग्रहित कर विशाल रुप धारण कर लेती है। इसी फल्गु नदी के तट पर पितृपक्ष के दौरान तीर्थयात्री पिंडदान करने के लिए आते हैं।


Related Questions - 1


बिहार में स्थित कौन-सा महाजनपद आठ राज्यों का एक संघ था?


A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार शिक्षा परियोजना में खर्च का वहन यूनिसेफ, केन्द्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा किस अनुपात में किया जाता है?


A) 2 : 3 : 1
B) 3 : 2 : 1
C) 1 : 3 : 2
D) 3 : 1 : 2

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय स्थापित की गई है-


A) पटना में
B) भागलपुर में
C) नालंदा में
D) बिहटा में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत आने वाले अभयारण्य कौन हैं??


A) वाल्मीकि नगर
B) भीम बाँध
C) संजय गाँधी जैविक अद्यान
D) अ एवं ब दोनों

View Answer

Related Questions - 5


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 11 अगस्त, 1942 को सचिवालय के समीप झंडा फहाराने के क्रम में सात छात्रों की मौत पुलिस की गोली से हो गई थी। इन छात्रों की जुलूस पर गोली चलाने का आदेश किस न्यायाधीश ने दिया था?


A) एम. जी. हैलेट ने
B) डब्लू. जी. आर्चर ने
C) टॉमस रम्बोल्ड
D) डब्लू. एच. फ्रूप्स ने

View Answer