Question :

बिहार में गंगा नदी के दक्षिणी भाग में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पूर्व में गंगा नदी में मिलती है?


A) सकरी
B) किउल
C) चंदन
D) फल्गु

Answer : D

Description :


फल्गु नदी छोटानागपुर पठार से निकलकर निरंजना के नाम से बहते हुए गया के निकट मोहना नामक सहायक नदी का जल संग्रहित कर विशाल रुप धारण कर लेती है। इसी फल्गु नदी के तट पर पितृपक्ष के दौरान तीर्थयात्री पिंडदान करने के लिए आते हैं।


Related Questions - 1


सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर)  5.7%
 (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर)  0.1%
 (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर)  9.6%
 (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर)  1.7%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 2


भारत में वहाबी आंदोलन के प्रवर्तक सैय्यद अहमद पटना कब आए थे?


A) 1820
B) 1831
C) 1825
D) 1821

View Answer

Related Questions - 3


गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त कहाँ हुआ था?


A) बोध गया में
B) जृम्भिक ग्राम में
C) कुशीनारा में
D) सारनाथ में

View Answer

Related Questions - 4


बेरोजगारी से मुक्त कराने के लिए कल्याण विभाग के निर्देश पर बिहार राज्य के किस जिले में एक महत्त्वाकाक्षी योजना ‘ऑपरेशन रोजगार’ चलाया जा रहा है?


A) सारण
B) सीवान
C) गोपालगंज
D) बेगूसराय

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में जिलों की कुल संख्या कितनी है?


A) 55
B) 52
C) 38
D) 42

View Answer