Question :

बिहार में गंगा नदी के दक्षिणी भाग में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पूर्व में गंगा नदी में मिलती है?


A) सकरी
B) किउल
C) चंदन
D) फल्गु

Answer : D

Description :


फल्गु नदी छोटानागपुर पठार से निकलकर निरंजना के नाम से बहते हुए गया के निकट मोहना नामक सहायक नदी का जल संग्रहित कर विशाल रुप धारण कर लेती है। इसी फल्गु नदी के तट पर पितृपक्ष के दौरान तीर्थयात्री पिंडदान करने के लिए आते हैं।


Related Questions - 1


बिहार में विशेष कम्पोनेन्ट योजना के अंतर्गत किसके उत्थान के कार्य होते हैं?


A) अल्पसंख्यक
B) अनुसूचित जातियाँ
C) आदिवासी
D) पिछड़ी जातियाँ

View Answer

Related Questions - 2


समुद्रतल से बिहार की ऊँचाई कितनी है?


A) 178 फीट
B) 189 फीट
C) 153 फीट
D) 173 फीट

View Answer

Related Questions - 3


चाँद एवं मुण्ड जो चण्डेश्वरी एवं मुण्डेश्वरी नामक मंदिरों से जुड़े हैं। ये संबंधित है ?


A) शाहाबाद के चेरो से
B) भोजपुर के उज्जैनी से
C) मुंगेर के पाल से
D) तिरहुत के कर्नाट से

View Answer

Related Questions - 4


औरंगजेब ने किस वर्ष अपने पौत्र राजकुमार अजीम को बिहार का सूबेदार नियुक्त किया था?


A) 1665 ई.
B) 1695 ई
C) 1705 ई.
D) 1702 ई.

View Answer

Related Questions - 5


मुल्ला बहबहानी किस देश के यात्री थे?


A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के

View Answer