Question :
A) सकरी
B) किउल
C) चंदन
D) फल्गु
Answer : D
बिहार में गंगा नदी के दक्षिणी भाग में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पूर्व में गंगा नदी में मिलती है?
A) सकरी
B) किउल
C) चंदन
D) फल्गु
Answer : D
Description :
फल्गु नदी छोटानागपुर पठार से निकलकर निरंजना के नाम से बहते हुए गया के निकट मोहना नामक सहायक नदी का जल संग्रहित कर विशाल रुप धारण कर लेती है। इसी फल्गु नदी के तट पर पितृपक्ष के दौरान तीर्थयात्री पिंडदान करने के लिए आते हैं।
Related Questions - 1
बिहार में साक्षरता से सम्बन्धित कौन-सा कथन असत्य है?
A) उत्तर बिहार से ज्यादा साक्षर दक्षिण बिहार के जिले हैं।
B) बिहार में सर्वाधिक साक्षरता नगरीय पुरुषों की है।
C) बिहार में सबसे कम साक्षरता ग्रामीण महिलाओं की है।
D) उत्तर बिहार मे पुरुष दक्षिण बिहार के पुरुषों से अधिक साक्षर है।
Related Questions - 2
बिहार होमरूल लीग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई थी?
A) मीर हुसैन
B) चन्द्रवंशी सहाय
C) एनी बेसेन्ट
D) मजहरुल हक
Related Questions - 3
बिहार में भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड में शहीद होने वालों में निम्न में से कौन शामिल नहीं थे?
A) उमाकांत प्रसाद सिन्हा
B) राजेन्द्र सिंह
C) रामानंद सिंह
D) जितेंद्र सिंह
Related Questions - 4
ग्रीष्म ऋतु में बिहार का कौन-सा नगर सर्वाधिक गर्म रहता है?
A) गया
B) छपरा
C) मुजफ्फरपुर
D) पटना
Related Questions - 5
बिहार में सोना के सुरक्षित भंडार कहाँ है?
A) जमुई में
B) पं. चंपारण में
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों में
D) इनमें से कोई नहीं