Question :

बिहार में गंगा नदी के दक्षिणी भाग में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पूर्व में गंगा नदी में मिलती है?


A) सकरी
B) किउल
C) चंदन
D) फल्गु

Answer : D

Description :


फल्गु नदी छोटानागपुर पठार से निकलकर निरंजना के नाम से बहते हुए गया के निकट मोहना नामक सहायक नदी का जल संग्रहित कर विशाल रुप धारण कर लेती है। इसी फल्गु नदी के तट पर पितृपक्ष के दौरान तीर्थयात्री पिंडदान करने के लिए आते हैं।


Related Questions - 1


बिहार विधानसभा में निर्वाचित सदस्यों के लिए कुल कितने स्थान निर्धारित हैं?


A) 343
B) 224
C) 243
D) 234

View Answer

Related Questions - 2


बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा बनाने वाली गंडक नदी की लंबाई है-


A) 120 किमीᵒ
B) 180 किमीᵒ
C) 150 किमीᵒ
D) 130 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में रेल इंजन मरम्मत करने का कारखाना कहाँ है?


A) हरनौत
B) जमालपुर
C) पटना
D) छपरा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार सरकार ने किस आयोग का गठन नहीं किया है?


A) राज्य महादलित आयोग
B) आदिवासी उत्थान आयोग
C) राज्य सूचना आयोग
D) अति पिछड़ा वर्ग का राज्य आयोग

View Answer

Related Questions - 5


पटना में वहाबी आंदोलन के मुख्य नेता कौन थे ?


A) विलायत अली एवं इनायत अली
B) अजीमुल्लाह
C) गुलाम हुसैन
D) लियाकत अली

View Answer