Question :

बिहार में प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत आने वाले अभयारण्य कौन हैं??


A) वाल्मीकि नगर
B) भीम बाँध
C) संजय गाँधी जैविक अद्यान
D) अ एवं ब दोनों

Answer : A

Description :


वाल्मीकि नगर वन्य जीव अभयारण्य प्रोजेक्ट टाईगर के अंतर्गत आने वाला अभयारण्य है। यह 840 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तृत है। 1993 की गणना के अनुसार यहाँ बाघों की संख्या 50 थी जबकि वर्तमान में 38 है।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में दशकीय जनसंख्या वृद्धि का सही क्रम है-


A) गया-शिवहर-पूर्णिया-नवादा
B) शिवहर-पूर्णिया-नवादा-सहरसा
C) शिवहर-गया-नवादा-पूर्णिया
D) गया-शिवहर-नवादा-पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 2


अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की थी ?


A) स्वामी सहजानंद
B) इंदूलाल याज्ञनिक
C) एन.एन. रंगा
D) पी.सी. जोशी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार और झारखंड राज्य के बीच कौन-सा विद्युत ताप संयंत्र विवादित बना हुआ है?


A) कांटी ताप संयंत्र
B) पतरातु ताप संयंत्र
C) तेनुघाट ताप संयंत्र
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित हैं?


A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
C) दक्षिणी पठारी भाग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी 1858 तक केन्द्र कहाँ था?


A) रामपुर
B) हमीरपुर
C) धीरपुर
D) जगदीशपुर

View Answer