Question :

बिहार में प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत आने वाले अभयारण्य कौन हैं??


A) वाल्मीकि नगर
B) भीम बाँध
C) संजय गाँधी जैविक अद्यान
D) अ एवं ब दोनों

Answer : A

Description :


वाल्मीकि नगर वन्य जीव अभयारण्य प्रोजेक्ट टाईगर के अंतर्गत आने वाला अभयारण्य है। यह 840 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तृत है। 1993 की गणना के अनुसार यहाँ बाघों की संख्या 50 थी जबकि वर्तमान में 38 है।


Related Questions - 1


डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त, 1942 को गिरफ्तार करके कहाँ भेजा गया था?


A) कैम्प जेल
B) हजारीबाग जेल
C) भागलपुर जेल
D) बांकीपुर जेल

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य की स्थापना की घोषणा किस दिन हुई थी?


A) 20 मई, 1912
B) 10 अप्रैल, 1912
C) 9 अप्रैल, 1909
D) 12 दिसम्बर, 1911

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसम्बंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल)

 (A) गंधक  (1) मुंगेर
 (B) शोरा  (2) गोपालगंज
 (C) क्वार्ट्ज  (3) भागलपुर
 (D) सीसा  (4) बांका

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 1 2 4 3
C) 2 1 3 4
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कमला की सहायक नदियाँ कौन-सी है?


A) सोन
B) ढौरी
C) बलान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में शहरी स्थानीय निकायों (नगर निगम, नगर परिषद्, नगर पंचायत) के चुनाव अंतिम बार कब हुए?


A) जुलाई 2007
B) नवम्बर 2008
C) अगस्त 2007
D) मई 2007

View Answer