Question :

बिहार राज्य में जब मानसून का आगमन होता है, तो सापेक्षिक आर्द्रता-


A) घट जाती है
B) बढ़ जाती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


मध्य जून में बिहार में मानसून का आगमन होता है। जब मानसून का आगमन होता है। तब तापमान में न्यूनतम कमी होती है। इसका कारण इस क्षेत्र की उच्च आर्द्रता है। अतः आर्द्रता बढ़ जाती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से मगध का कौन-सा राजा सिकंदर महान का समकालीन था ?


A) महापद्मनन्द
B) धनानंद
C) सुकल्प
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 2


पटना में स्थित गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ था ?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लार्ड हार्डिंग
C) लार्ड केनिंग
D) लार्ड कार्नवालिस

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में नहरों द्वारा सिंचाई किस भाग में सर्वाधिक होती है?


A) बिहार का तराई क्षेत्र
B) उत्तरी गंगा का मैदान
C) दक्षिणी गंगा का मैदान
D) छोटा नागपुर का पठार

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में प्लाइउड उद्योग कहाँ स्थित है?


A) मोतिहारी
B) हाजीपुर
C) मुजफ्फरपुर
D) सिवान

View Answer

Related Questions - 5


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार में तारापुर गोलीकांड की घटना कब घटी थी?


A) 15 फरवरी, 1930
B) 15 फरवरी, 1933
C) 15 फरवरी, 1931
D) 15 फरवरी, 1932

View Answer