Question :

बिहार राज्य में जब मानसून का आगमन होता है, तो सापेक्षिक आर्द्रता-


A) घट जाती है
B) बढ़ जाती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


मध्य जून में बिहार में मानसून का आगमन होता है। जब मानसून का आगमन होता है। तब तापमान में न्यूनतम कमी होती है। इसका कारण इस क्षेत्र की उच्च आर्द्रता है। अतः आर्द्रता बढ़ जाती है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य का सर्वाधिक घना बसा जिला है-


A) पटना
B) नालन्दा
C) दरभंगा
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 2


बिहार ने तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र की थी?


A) 15 लाख रुपए
B) साढ़े आठ लाख रुपए
C) साढ़े सात लाख रुपए
D) साढ़े छः लाख रुपए

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में कुल शिशु मृत्यु दर (प्रति हजार) है-


A) 64
B) 61
C) 66
D) 67

View Answer

Related Questions - 4


बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध ने गृहत्याग के बाद किस आश्रम गए थे?


A) उरुवेला (बोधगया)
B) वैशाली के समीप अलार-कलार के आश्रम
C) सारनाथ
D) कपिलवस्तु

View Answer

Related Questions - 5


कुँवर सिंह ने नाना साहब को सहयोग किस लड़ाई में किया था ?


A) कानपुर की लड़ाई में
B) रीवा की लड़ाई में
C) लखनऊ की लड़ाई में
D) झांसी की लड़ाई में

View Answer