Question :

बिहार में गुप्त शक्ति के संगठन का श्रेय किसे दिया जाता है ?


A) चंद्रगुप्त प्रथम को
B) चंद्रगुप्त द्वितीय को
C) समुद्रगुप्त को
D) कुमार गुप्त को

Answer : B

Description :


चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में गुप्त साम्राज्य चरमोत्कर्ष पर था। बिहार में गुप्त शक्ति के संगठन का श्रेय चन्द्र गुप्त द्वितीय को ही दिया जाता है। महरौली लेख से पता चलता है कि उत्तरी बंगाल का क्षेत्र जीतकर गुप्त साम्राज्य में मिला लिया गया था। इसके समय चीनी यात्री फाहियान आया था। उसने चन्द्र गुप्त द्वितीय के शासन कार का विस्तृत वर्णन किया है।


Related Questions - 1


बिहार का सबसे अधिक प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाला जिला कौन है?


A) पटना
B) नालंदा
C) मुंगेर
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 2


ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार व उड़ीसा में दीवानी का अधिकार किसने प्रदान की थी?


A) मीर जाफर
B) मीर कासिम
C) शुजाउद्दौला
D) शाह आलम द्वितीय

View Answer

Related Questions - 3


बक्सर (बिहार) के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था ?


A) क्लाइव
B) हैक्टर मुनरो
C) लार्ड हेस्टिंग्स
D) जेम्स एलेक्जेंडर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की नदियों में सर्वाधिक लम्बी नदी कौन है?


A) गंगा
B) कोसी
C) सोन
D) गण्डक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में विद्युत रेल इंजन कारखाना स्थापित कहाँ होगी?


A) मढ़ौरा (छपरा)
B) जमालपुर
C) मघेपुरा
D) हाजीपुर

View Answer