Question :

बिहार में गुप्त शक्ति के संगठन का श्रेय किसे दिया जाता है ?


A) चंद्रगुप्त प्रथम को
B) चंद्रगुप्त द्वितीय को
C) समुद्रगुप्त को
D) कुमार गुप्त को

Answer : B

Description :


चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में गुप्त साम्राज्य चरमोत्कर्ष पर था। बिहार में गुप्त शक्ति के संगठन का श्रेय चन्द्र गुप्त द्वितीय को ही दिया जाता है। महरौली लेख से पता चलता है कि उत्तरी बंगाल का क्षेत्र जीतकर गुप्त साम्राज्य में मिला लिया गया था। इसके समय चीनी यात्री फाहियान आया था। उसने चन्द्र गुप्त द्वितीय के शासन कार का विस्तृत वर्णन किया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में किस शासक ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी ?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) शेरशाह
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पैदा होनेवाली रेशे की फसल है-


A) पटसन
B) मेस्टा
C) सनई
D) जूट

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में नहरों द्वारा सिंचाई किस भाग में सर्वाधिक होती है?


A) बिहार का तराई क्षेत्र
B) उत्तरी गंगा का मैदान
C) दक्षिणी गंगा का मैदान
D) छोटा नागपुर का पठार

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता अमर सिंह को गिरफ्तार किसने किया था ?


A) विसेंट आयर
B) लुगार्ड
C) महाराजा जंग बहादुर
D) महाराजा जय प्रताप सिंह

View Answer

Related Questions - 5


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम या छठे चरण का मतदान कब संपन्न हुआ था?


A) 20 नवम्बर 2010
B) 22 नवम्बर 2010
C) 26 नवम्बर 2010
D) 30 नवम्बर 2010

View Answer