Question :

बिहार में गुप्त शक्ति के संगठन का श्रेय किसे दिया जाता है ?


A) चंद्रगुप्त प्रथम को
B) चंद्रगुप्त द्वितीय को
C) समुद्रगुप्त को
D) कुमार गुप्त को

Answer : B

Description :


चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में गुप्त साम्राज्य चरमोत्कर्ष पर था। बिहार में गुप्त शक्ति के संगठन का श्रेय चन्द्र गुप्त द्वितीय को ही दिया जाता है। महरौली लेख से पता चलता है कि उत्तरी बंगाल का क्षेत्र जीतकर गुप्त साम्राज्य में मिला लिया गया था। इसके समय चीनी यात्री फाहियान आया था। उसने चन्द्र गुप्त द्वितीय के शासन कार का विस्तृत वर्णन किया है।


Related Questions - 1


2001-2011 में राज्य के किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि हुई है-


A) नवादा
B) गया
C) शिवहर
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य और भारत के बीच शहरी गरीबी अनुपात में अंतर ग्रामीण गरीबी अनुपात से-


A) कम है
B) ज्यादा है
C) अपरिवर्तित
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


श्री राजेन्द्र प्रसाद के भाई का क्या नाम है?


A) राय साहब महेन्द्र प्रसाद
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) जयनंदन प्रसाद
D) गजेंद्र प्रसाद

View Answer

Related Questions - 4


नालंदा में स्थित बड़ागांव (नालंदा महाविहार) का पता किसने लगाया?


A) स्मिथ
B) कनिंघम
C) ह्रीलर
D) मैकेंजी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में बरौनी का तेलशोधक कारखाना किस देश के सहयोग से बना है?


A) रुस
B) जर्मनी
C) ब्रिटेन
D) अमेरिका

View Answer