Question :

बिहार में गुप्त शक्ति के संगठन का श्रेय किसे दिया जाता है ?


A) चंद्रगुप्त प्रथम को
B) चंद्रगुप्त द्वितीय को
C) समुद्रगुप्त को
D) कुमार गुप्त को

Answer : B

Description :


चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में गुप्त साम्राज्य चरमोत्कर्ष पर था। बिहार में गुप्त शक्ति के संगठन का श्रेय चन्द्र गुप्त द्वितीय को ही दिया जाता है। महरौली लेख से पता चलता है कि उत्तरी बंगाल का क्षेत्र जीतकर गुप्त साम्राज्य में मिला लिया गया था। इसके समय चीनी यात्री फाहियान आया था। उसने चन्द्र गुप्त द्वितीय के शासन कार का विस्तृत वर्णन किया है।


Related Questions - 1


पटना सिटी के दीदारगंज मुहल्ला किसलिए प्रसिद्ध है?


A) मौर्य कालीन मूर्तिकला
B) गुप्त कालीन मूर्तिकला
C) हर्ष कालीन मूर्तिकला
D) ब्रिटिश कालीन मूर्तिकला

View Answer

Related Questions - 2


क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक बहुफसली जिला है?


A) मुजफ्फरपुर
B) सुपौल
C) रोहतास
D) पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 3


2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ___________ साक्षर हैं।


A) 5,25,04,553
B) 4,43,90,254
C) 5,43,10,254
D) 5,13,90,254

View Answer

Related Questions - 4


बॉयकाट और स्वेदशी आंदोलन के समर्थन में किस स्थान में 'गोल्डन लीग' नामक संस्था की स्थापना हुई थी?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) राँची
D) देवघर

View Answer

Related Questions - 5


जिसका उद्गम स्थल नेपाल में स्थित महाभारत श्रेणी का है, सही नदी समूह कौन-सा है?


A) सोन-बागमती-महानंदा
B) महानंदा-कमला-गंगा
C) कमला-गंडक-गंगा
D) कोसी-सोन-घाघरा

View Answer