Question :

बिहार में गुप्त शक्ति के संगठन का श्रेय किसे दिया जाता है ?


A) चंद्रगुप्त प्रथम को
B) चंद्रगुप्त द्वितीय को
C) समुद्रगुप्त को
D) कुमार गुप्त को

Answer : B

Description :


चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में गुप्त साम्राज्य चरमोत्कर्ष पर था। बिहार में गुप्त शक्ति के संगठन का श्रेय चन्द्र गुप्त द्वितीय को ही दिया जाता है। महरौली लेख से पता चलता है कि उत्तरी बंगाल का क्षेत्र जीतकर गुप्त साम्राज्य में मिला लिया गया था। इसके समय चीनी यात्री फाहियान आया था। उसने चन्द्र गुप्त द्वितीय के शासन कार का विस्तृत वर्णन किया है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के अंतर्गत चलने वाली रेलगाड़ियों में किसे शामिल नहीं करेंगे


A) विक्रमशिला एक्सप्रेस
B) पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
C) केपिटल एक्सप्रेस
D) वैशाली एक्सप्रेस

View Answer

Related Questions - 2


ताल मिट्टी की प्रधान फसल कौन-सा है?


A) धान, ज्वार, बाजरा, अरहर
B) दलहन, तिलहन, गेहूँ
C) गेहूँ, धान, मकई
D) धान, दलहन, तेलहन

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में फायरक्ले कहाँ पाया जाता है?


A) पूर्णिया
B) भागरपुर
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भारत में जनसंख्या के अनुसार तीसरा एवं क्षेत्रफल में तेरहवां राज्य कौन है?


A) महाराष्ट्र
B) मध्यप्रदेश
C) कर्नाटक
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 5


1937 के बिहार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को कुल कितनी सीटें प्राप्त हुई थी?


A) 68
B) 71
C) 98
D) 92

View Answer