Question :

श्री राजेन्द्र प्रसाद के भाई का क्या नाम है?


A) राय साहब महेन्द्र प्रसाद
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) जयनंदन प्रसाद
D) गजेंद्र प्रसाद

Answer : A

Description :


राय साहब महेंद्र प्रसाद श्री राजेंद्र प्रसाद के भाई थे। राय साहेब महेन्द्र प्रसाद ने असहयोग आंदोलन के दौरान 24 मार्च, 1921 को राय साहब की उपाधि लौटा दी तथा अवैतनिक मजिस्ट्रेट के पद से भी इस्तीफा दे दिया। वे छपरा महानगरपालिका के उपाध्यक्ष थे।


Related Questions - 1


बिहार में संपूर्ण साक्षरता दर में महिला-पुरुष विषमता सर्वाधिक किस जिले की है।


A) पटना
B) भोजपुर
C) सुपौल
D) किशनगंज

View Answer

Related Questions - 2


किस राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई बिहार राज्य में सर्वाधिक है?


A) N.H. 31
B) N.H. 32
C) N.H. 33
D) N.H. 2

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में किऊन नदी जो खमरडीहा (हजारीबाग) के निकट से निकलती है, इसमें धाराएँ सम्माहित होती है-


A) फल्गु की
B) पंचाने की
C) सकरी की
D) इनमें सभी की

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमन्त्री कौन थे?


A) मजहरुल हक
B) तारिक अनवर
C) गुलाब नबी आजाद
D) अब्दुल गफूर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें-

 

रचना रचनाकार
 (A) तारीखे शेरशाही  1. अब्बास सर्वानी
 (B) वाकियाते मुश्ताकी  2. रिज्कुलाह
 (C) अफसनाएँ जहाँ  3. शेख कबीर
 (D) बसातीनुल उन्स  4. इखत्सान

 

कूट: A B C D


A) 2 3 1 4
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer