Question :

जगतनारायण लाल को किस जेल भेजा गया?


A) बांकीपुर जेल
B) कैम्प जेल
C) भागलपुर जेल
D) हजारीबाग जेल

Answer : A

Description :


गांधीजी की डांडी यात्रा 12 मार्च, 21 1930 को शुरू हुई, जिसका अंत 6 का अप्रैल, 1930 को नमक कानून तोड़कर हुआ और देश एक और आंदोलन के वेग से उद्वेलित हो उठा। पटना में 16 अप्रैल, 1930 ई. को नमक सत्याग्रह शुरू हुआ। यहाँ अम्बिका कांत सिंह के नेतृत्व में (सर्चलाइट के मैनेजर एवं नगर कांग्रेस कमेटी के सचिव थे) सत्याग्रहियों का जत्था निर्धारित स्थल की तरफ चला, जिसे महेन्दू मुहल्ले के पास रोक दिया गया एवं बहुत से लोग गिरफ्तार किए गए। 13 अप्रैल, 1930 को एक जत्थे ने जगत नारायण लाल के नेतृत्व में बिहटा के समीप अमहरा गाँव में नमक बनाया। स्वामी सहाजानंद ने भी इसमें योगदान दिया। जगतनारायण लाल को बांकीपुर (पटना) जेल भेजा गया था।


Related Questions - 1


किस विद्वान के अनुसार चंद्रगुप्त मौर्य ने पालिब्रोथस (पाटलिपुत्रक) उपनाम धारण किया था ?


A) विलियम जॉस
B) प्लूटार्क
C) जस्टिन
D) स्ट्रैबो

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के किस जिले के गाँव चिनबेरिया को आदर्श गाँव बनाने के लिए दक्षिण कोरिया ने गोद लिया है?


A) जमुई
B) नालंदा
C) सारण
D) अरवल

View Answer

Related Questions - 3


कुँवर सिंह को किस राज्य के राजा ने अपने राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं दी थी?


A) रीवा के राजा
B) आजमगढ़ के शासक
C) अवध का शाह
D) मिर्जापुर का राजा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का शुद्ध बोया गया क्षेत्रफल है-


A) 60.03 लाख हेक्टेयर
B) 56.65 लाख हेक्टेयर
C) 54.55 लाख हेक्टेयर
D) 70.04 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


सत्ययुग नामक पत्रिका प्रकाशित किसने किया था?


A) महेश नारायण
B) पुरुषोतम नारायण नन्दा की
C) बाबू महेश्वरी
D) सच्चिदानन्द सिन्हा

View Answer