Question :

जगतनारायण लाल को किस जेल भेजा गया?


A) बांकीपुर जेल
B) कैम्प जेल
C) भागलपुर जेल
D) हजारीबाग जेल

Answer : A

Description :


गांधीजी की डांडी यात्रा 12 मार्च, 21 1930 को शुरू हुई, जिसका अंत 6 का अप्रैल, 1930 को नमक कानून तोड़कर हुआ और देश एक और आंदोलन के वेग से उद्वेलित हो उठा। पटना में 16 अप्रैल, 1930 ई. को नमक सत्याग्रह शुरू हुआ। यहाँ अम्बिका कांत सिंह के नेतृत्व में (सर्चलाइट के मैनेजर एवं नगर कांग्रेस कमेटी के सचिव थे) सत्याग्रहियों का जत्था निर्धारित स्थल की तरफ चला, जिसे महेन्दू मुहल्ले के पास रोक दिया गया एवं बहुत से लोग गिरफ्तार किए गए। 13 अप्रैल, 1930 को एक जत्थे ने जगत नारायण लाल के नेतृत्व में बिहटा के समीप अमहरा गाँव में नमक बनाया। स्वामी सहाजानंद ने भी इसमें योगदान दिया। जगतनारायण लाल को बांकीपुर (पटना) जेल भेजा गया था।


Related Questions - 1


बिहार में गेहूं उत्पादन प्रमुख जिलों में कौन शामिल नहीं हैं?


A) चंपारण
B) मुजफ्फरपुर
C) बांका
D) भोजपुर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में अलग प्रांत के लिए आंदोलन, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 1911 में बिहार एवं उड़ीसा के नए प्रांत का निर्माण हुआ, का नेतृत्व किसने किया था?


A) सच्चिदानंद सिन्हा ने
B) अनुग्रह नारायण सिन्हा ने
C) जे० बी० कृपलानी ने
D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने

View Answer

Related Questions - 3


पटना संग्रहालय की स्थापना कहाँ हुई थी?


A) 1915 ई. में
B) 1917 ई. में
C) 1919 ई. में
D) 1916 ई. में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में प्रारम्भिक तुर्क गतिविधियों के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी के प्रमुख स्रोत क्या है?


A) तबकाते नासिरी
B) अकबरनामा
C) तुजुके बाबरी अलहिन्द
D) वाक्याते मुश्ताकी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के नालंदा जिला में प्रस्तावित जैविक खाद्य कारखाना किस जगह पर स्थित है?


A) हरनौत
B) एकगरसराय
C) अस्थावाँ
D) चंडी

View Answer