Question :

जगतनारायण लाल को किस जेल भेजा गया?


A) बांकीपुर जेल
B) कैम्प जेल
C) भागलपुर जेल
D) हजारीबाग जेल

Answer : A

Description :


गांधीजी की डांडी यात्रा 12 मार्च, 21 1930 को शुरू हुई, जिसका अंत 6 का अप्रैल, 1930 को नमक कानून तोड़कर हुआ और देश एक और आंदोलन के वेग से उद्वेलित हो उठा। पटना में 16 अप्रैल, 1930 ई. को नमक सत्याग्रह शुरू हुआ। यहाँ अम्बिका कांत सिंह के नेतृत्व में (सर्चलाइट के मैनेजर एवं नगर कांग्रेस कमेटी के सचिव थे) सत्याग्रहियों का जत्था निर्धारित स्थल की तरफ चला, जिसे महेन्दू मुहल्ले के पास रोक दिया गया एवं बहुत से लोग गिरफ्तार किए गए। 13 अप्रैल, 1930 को एक जत्थे ने जगत नारायण लाल के नेतृत्व में बिहटा के समीप अमहरा गाँव में नमक बनाया। स्वामी सहाजानंद ने भी इसमें योगदान दिया। जगतनारायण लाल को बांकीपुर (पटना) जेल भेजा गया था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में किस बौद्ध संगीति का आयोजन बिहार क्षेत्र के अन्दर नहीं हुआ था?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 2


झारखण्ड राज्य के गठन के उपरांत बिहार राज्य के पास कितना प्रतिशत जमीन बच गया है?


A) लगभग 50%
B) लगभग 57%
C) लगभग 52%
D) लगभग 54%

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के स्वराज्य पार्टी की स्थापना कब हुई थी?


A) फरवरी 1920 में
B) फरवरी 1922 में
C) फरवरी 1921 में
D) फरवरी 1923 में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस जिले में रुबी अबरख पाया जाता है?


A) शिवहर
B) गया
C) मुंगेर
D) नवादा

View Answer

Related Questions - 5


बिहारी युवक संघ की संस्थापना किस वर्ष मोतिहारी में की गई थी?


A) 1925 ई.
B) 1927 ई.
C) 1928 ई.
D) 1929 ई.

View Answer