जगतनारायण लाल को किस जेल भेजा गया?
A) बांकीपुर जेल
B) कैम्प जेल
C) भागलपुर जेल
D) हजारीबाग जेल
Answer : A
Description :
गांधीजी की डांडी यात्रा 12 मार्च, 21 1930 को शुरू हुई, जिसका अंत 6 का अप्रैल, 1930 को नमक कानून तोड़कर हुआ और देश एक और आंदोलन के वेग से उद्वेलित हो उठा। पटना में 16 अप्रैल, 1930 ई. को नमक सत्याग्रह शुरू हुआ। यहाँ अम्बिका कांत सिंह के नेतृत्व में (सर्चलाइट के मैनेजर एवं नगर कांग्रेस कमेटी के सचिव थे) सत्याग्रहियों का जत्था निर्धारित स्थल की तरफ चला, जिसे महेन्दू मुहल्ले के पास रोक दिया गया एवं बहुत से लोग गिरफ्तार किए गए। 13 अप्रैल, 1930 को एक जत्थे ने जगत नारायण लाल के नेतृत्व में बिहटा के समीप अमहरा गाँव में नमक बनाया। स्वामी सहाजानंद ने भी इसमें योगदान दिया। जगतनारायण लाल को बांकीपुर (पटना) जेल भेजा गया था।
Related Questions - 1
प्राथमिक शिक्षा प्रबंधन में किस पदाधिकारी की कोई विशेष भूमिका नहीं होती है?
A) जिला शिक्षा सुपरिन्टेन्डेन्ट (DSE)
B) प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (BEEO)
C) जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 2
महागोविन्द नामक वास्तुकार जो बिम्बिसार के दरबार में था, उसने किसका निर्माण किया था?
A) चम्पा राजधानी
B) राजगृह राजधानी
C) पाटलिपुत्र राजधानी
D) वैशाली राजधानी
Related Questions - 3
तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे-
A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत्त और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंधिक के रूप में विभाजन हुआ
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।
Related Questions - 4
सिकंदर लोदी ने 1495-96 में किसे बिहार का प्रभारी नियुक्त किया ?
A) इब्राहिम लोदी
B) हसन खाँ
C) बहार खाँ नूहानी
D) दरिया खाँ नूहानी
Related Questions - 5
बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक कौन थे?
A) सच्चिदानन्द सिन्हा
B) मजहरुल हक
C) एनी बेसेंट
D) सरफराज हुसैन