जगतनारायण लाल को किस जेल भेजा गया?
A) बांकीपुर जेल
B) कैम्प जेल
C) भागलपुर जेल
D) हजारीबाग जेल
Answer : A
Description :
गांधीजी की डांडी यात्रा 12 मार्च, 21 1930 को शुरू हुई, जिसका अंत 6 का अप्रैल, 1930 को नमक कानून तोड़कर हुआ और देश एक और आंदोलन के वेग से उद्वेलित हो उठा। पटना में 16 अप्रैल, 1930 ई. को नमक सत्याग्रह शुरू हुआ। यहाँ अम्बिका कांत सिंह के नेतृत्व में (सर्चलाइट के मैनेजर एवं नगर कांग्रेस कमेटी के सचिव थे) सत्याग्रहियों का जत्था निर्धारित स्थल की तरफ चला, जिसे महेन्दू मुहल्ले के पास रोक दिया गया एवं बहुत से लोग गिरफ्तार किए गए। 13 अप्रैल, 1930 को एक जत्थे ने जगत नारायण लाल के नेतृत्व में बिहटा के समीप अमहरा गाँव में नमक बनाया। स्वामी सहाजानंद ने भी इसमें योगदान दिया। जगतनारायण लाल को बांकीपुर (पटना) जेल भेजा गया था।
Related Questions - 1
हाजीपुर स्टेशन मास्टर (1931) हत्या-काण्ड के मामले में किस को फाँसी की सजा दी गई थी?
A) त्रिलोकी सिंह
B) बसावन सिंह
C) रामदेवी सिंह
D) रामगोविन्द सिंह
Related Questions - 2
इनमें गलत जोड़े की पहचान कीजिए?
जिला पहाड़ी
A) नालंदा – गृध्रकूट पर्वत
B) पश्चिमी चम्पारण – सोमेश्वर की पहाड़ी
C) मुंगेर – खड़गपुर की पहाड़ी
D) भागलपुर – मंदार पर्वत
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) वर्ष 2007 में विश्व बैंक की सहायता से बिहार में निर्धनों को रोजगार तथा आर्थिक उत्थान के लिए जीविका परियोजना प्रारंभ की गई
B) बिहार में स्थित खाकी बाबा राम जानकी मंदिर, हिलसा देश का पहला मंदिर है जिसका प्रबंधन एक दलित ट्रस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
C) यूनेस्को रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बाल मजदूरों की संख्या 11 लाख है।
D) मानव संसाधन विकास मंत्रालय रिपोर्ट के अनुसार देश में स्कूली शिक्षा सर्वाधिक एवं न्यूनतम सुधार वाले राज्य केरल एवं ओडिशा है।
Related Questions - 4
बिहार राज्य सरकार ने किसे भंग कर दिया है?
A) अमीर दास आयोग
B) कृषि बाजार समिति
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों को
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
किस विद्वान के अनुसार चंद्रगुप्त मौर्य ने पालिब्रोथस (पाटलिपुत्रक) उपनाम धारण किया था ?
A) विलियम जॉस
B) प्लूटार्क
C) जस्टिन
D) स्ट्रैबो