जगतनारायण लाल को किस जेल भेजा गया?
A) बांकीपुर जेल
B) कैम्प जेल
C) भागलपुर जेल
D) हजारीबाग जेल
Answer : A
Description :
गांधीजी की डांडी यात्रा 12 मार्च, 21 1930 को शुरू हुई, जिसका अंत 6 का अप्रैल, 1930 को नमक कानून तोड़कर हुआ और देश एक और आंदोलन के वेग से उद्वेलित हो उठा। पटना में 16 अप्रैल, 1930 ई. को नमक सत्याग्रह शुरू हुआ। यहाँ अम्बिका कांत सिंह के नेतृत्व में (सर्चलाइट के मैनेजर एवं नगर कांग्रेस कमेटी के सचिव थे) सत्याग्रहियों का जत्था निर्धारित स्थल की तरफ चला, जिसे महेन्दू मुहल्ले के पास रोक दिया गया एवं बहुत से लोग गिरफ्तार किए गए। 13 अप्रैल, 1930 को एक जत्थे ने जगत नारायण लाल के नेतृत्व में बिहटा के समीप अमहरा गाँव में नमक बनाया। स्वामी सहाजानंद ने भी इसमें योगदान दिया। जगतनारायण लाल को बांकीपुर (पटना) जेल भेजा गया था।
Related Questions - 1
कनिष्क ने पाटलिपुत्र के किस बौद्ध विद्वान को अपने दरबार में प्रश्रय दिया था ?
A) वसुदेव
B) वसुमित्र
C) पाश्र्व
D) अश्वघोष
Related Questions - 2
देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित है देवगुप्त, विष्णुगुप्त कृपया तीसरे शासक का नाम क्या था?
A) कुमारगुप्त प्रथम
B) जीवितगुप्त प्रथम
C) जीवितगुप्त द्वितीय
D) माधवगुप्त द्वितीय
Related Questions - 3
मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है ?
A) अर्थशास्त्र
B) रातजरंगिणी
C) हिस्टोरिका
D) इण्डिका
Related Questions - 4
बिहार में कहाँ टेक्सटाईल एवं हैंडलूम पार्क की स्थापना हुई है?
A) बिहटा
B) पटना
C) कहलगाँव
D) नालंदा
Related Questions - 5
बिहार में कहाँ खाद्य प्रसंस्करण और वनस्पति बनाने का कारखाना स्थित है?
A) कटिहार एवं बिहारशरीफ
B) पटना एवं औरंगाबाद
C) कटिहार एवं समस्तीपुर
D) मुजफ्फरपुर एवं बरौनी