Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) वर्ष 2007 में विश्व बैंक की सहायता से बिहार में निर्धनों को रोजगार तथा आर्थिक उत्थान के लिए जीविका परियोजना प्रारंभ की गई
B) बिहार में स्थित खाकी बाबा राम जानकी मंदिर, हिलसा देश का पहला मंदिर है जिसका प्रबंधन एक दलित ट्रस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
C) यूनेस्को रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बाल मजदूरों की संख्या 11 लाख है।
D) मानव संसाधन विकास मंत्रालय रिपोर्ट के अनुसार देश में स्कूली शिक्षा सर्वाधिक एवं न्यूनतम सुधार वाले राज्य केरल एवं ओडिशा है।

Answer : D

Description :


देश के सर्वाधिक एवं न्यूनतम सुधार वाले राज्य क्रमशः केरल एवं बिहार है स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में।


Related Questions - 1


पाट (Pats) किस प्रकार की स्थलाकृति को क्या कहते हैं?


A) जलोढ़ पंख क्षेत्र
B) बाढ़ की विशेष आकृति
C) सपाट चोटी के पठार
D) लैटेराइट मिट्टी का क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में से कौन-सी नदी सर्वाधिक विषर्पाकार मार्ग बनाती है?


A) गंडक
B) सोन
C) बूढ़ी गंडक
D) कोसी

View Answer

Related Questions - 3


किस मुगल शासक के काल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ ?


A) जहाँगीर
B) शाहजहाँ
C) बहादुर शाह-I
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना कब लागू किया गया?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में आम्रपाली गौतम बुद्ध के काल में किस नगर की राजनर्तकी थी ?


A) वैशाली
B) राजगृह
C) पाटलिपुत्र
D) पावापुरी

View Answer