Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) वर्ष 2007 में विश्व बैंक की सहायता से बिहार में निर्धनों को रोजगार तथा आर्थिक उत्थान के लिए जीविका परियोजना प्रारंभ की गई
B) बिहार में स्थित खाकी बाबा राम जानकी मंदिर, हिलसा देश का पहला मंदिर है जिसका प्रबंधन एक दलित ट्रस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
C) यूनेस्को रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बाल मजदूरों की संख्या 11 लाख है।
D) मानव संसाधन विकास मंत्रालय रिपोर्ट के अनुसार देश में स्कूली शिक्षा सर्वाधिक एवं न्यूनतम सुधार वाले राज्य केरल एवं ओडिशा है।

Answer : D

Description :


देश के सर्वाधिक एवं न्यूनतम सुधार वाले राज्य क्रमशः केरल एवं बिहार है स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में।


Related Questions - 1


महात्मा गांधी द्वारा चम्पारण सत्याग्रह कब प्रारंभ हुआ था?


A) 1920 ई० में
B) 1917 ई० में
C) 1919 ई० में
D) 1930 ई० में

View Answer

Related Questions - 2


अली गौहर का बिहार अभियान किस वर्ष समाप्त हुआ?


A) 1761
B) 1757
C) 1764
D) 1759

View Answer

Related Questions - 3


1912 ई. में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी का वार्षिक अधिवेशन में किसे स्वागत समिति का सचिव मनोनीत किया गया था?


A) सच्चिदानंद सिन्हा
B) राजेंद्र प्रसाद
C) जवाहरलाल नेहरू
D) ब्रज किशोर प्रसाद

View Answer

Related Questions - 4


भारत देश का वह प्रथम राज्य जिसने भूमि सुधार कानून बनाया?


A) राजस्थान
B) ओडिशा
C) बिहार
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर)  5.7%
 (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर)  0.1%
 (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर)  9.6%
 (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर)  1.7%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2

View Answer