Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) वर्ष 2007 में विश्व बैंक की सहायता से बिहार में निर्धनों को रोजगार तथा आर्थिक उत्थान के लिए जीविका परियोजना प्रारंभ की गई
B) बिहार में स्थित खाकी बाबा राम जानकी मंदिर, हिलसा देश का पहला मंदिर है जिसका प्रबंधन एक दलित ट्रस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
C) यूनेस्को रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बाल मजदूरों की संख्या 11 लाख है।
D) मानव संसाधन विकास मंत्रालय रिपोर्ट के अनुसार देश में स्कूली शिक्षा सर्वाधिक एवं न्यूनतम सुधार वाले राज्य केरल एवं ओडिशा है।

Answer : D

Description :


देश के सर्वाधिक एवं न्यूनतम सुधार वाले राज्य क्रमशः केरल एवं बिहार है स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में।


Related Questions - 1


बिहार में मुजफ्फरपुर का मेला सम्बन्धित हैः


A) साहित्य वार्षिकोत्सव
B) महादेव की पूजा
C) सीता जन्म दिन आयोजन
D) विवाह योग्य पुरुषों की प्रदर्शनी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में लेटराइट मिट्टी पायी जाती है-


A) गंगा के दक्षिणी मैदान में
B) बाँका जिले के ऊँचे भागों में
C) गंगा के उत्तरी मैदान में
D) तराई क्षेत्र में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में तराई प्रदेश विस्तृत है-


A) गंगा के उत्तरी भाग के समानांतर
B) भारत-नेपाल सीमा के समानांतर
C) रोहतास पठार के पूर्वी कमार के समानांतर
D) राजमहल महाड़ी के पश्चिमी सीमा के समानांतर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य की स्थापना की घोषणा किस दिन हुई थी?


A) 20 मई, 1912
B) 10 अप्रैल, 1912
C) 9 अप्रैल, 1909
D) 12 दिसम्बर, 1911

View Answer

Related Questions - 5


मगध के परवर्ती गुप्त शासकों का सही क्रम है-


A) जीवितगुप्त, हर्षगुप्त, आदित्य सेन, दामोदरगुप्त, महासेनगुप्त, माधवगुप्त, कुमारगुप्त
B) हर्षगुप्त, जीवितगुप्त, कुमारगुप्त, दामोदरगुप्त, महासेन गुप्त, देवगुप्त, माधवगुप्त, आदित्य सेन
C) महासेनगुप्त, देवगुप्त, आदित्य सेन, दामोदर गुप्त, माधवगुप्त, हर्षगुप्त, जीवितगुप्त, कुमार गुप्त
D) दामोदरगुप्त, हर्षगुप्त, आदित्य सेन, जीवितगुप्त, महासेन गुप्त, देवगुप्त, माधवगुप्त

View Answer