Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) वर्ष 2007 में विश्व बैंक की सहायता से बिहार में निर्धनों को रोजगार तथा आर्थिक उत्थान के लिए जीविका परियोजना प्रारंभ की गई
B) बिहार में स्थित खाकी बाबा राम जानकी मंदिर, हिलसा देश का पहला मंदिर है जिसका प्रबंधन एक दलित ट्रस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
C) यूनेस्को रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बाल मजदूरों की संख्या 11 लाख है।
D) मानव संसाधन विकास मंत्रालय रिपोर्ट के अनुसार देश में स्कूली शिक्षा सर्वाधिक एवं न्यूनतम सुधार वाले राज्य केरल एवं ओडिशा है।

Answer : D

Description :


देश के सर्वाधिक एवं न्यूनतम सुधार वाले राज्य क्रमशः केरल एवं बिहार है स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में।


Related Questions - 1


बिहार में 1857 का विद्रोह व्यापक रूप से सर्वप्रथम कहाँ हुआ था ?


A) पटना
B) छपरा
C) गया
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 2


मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीस नागरिकों की सभा संचालित करती थी जो पांच-पांच सदस्यों की छ: समितियों में संगठित थी। यह कथन किसका है?


A) चाणक्य का
B) डिमाक्लिसस का
C) मेगास्थनीज का
D) फाहियान का

View Answer

Related Questions - 3


प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन-से कार्य हुए?


A) जैन धर्म ग्रंथों को अंतिम रुप से संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों का प्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) केवल (1)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हिमानी से प्रारंभ होने वाली नदी कौन है?


A) अजय नदी
B) कमला नदी
C) महानंदा नदी
D) कोसी नदी

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1912 में अधिवेशन कहाँ हुआ था ?


A) गया
B) भागलपुर
C) फैजपुर
D) बांकीपुर (पटना)

View Answer