Question :

बिहार की फल्गु नदी जो छोटानागपुर के पठार से निकलती है बोधगया के निकट किस नदी से मिलकर विकराल रुप धारण करती है?


A) मोहना
B) निरंजन
C) हरोहर
D) अजय

Answer : A

Description :


बिहार की फल्गु नदी नदी छोटानागपुर के पठार से निकलती है। इसकी मुख्य धारा को निरंजना के नाम से जाना जाता है। बोध गया के निकट मोहना नदी से मिलकर यह नदी विकराल रुप धारण कर लेती है।


Related Questions - 1


अवध के शाह ने कुँवर सिंह को फरमान दिया था उसका सम्बन्ध किससे था?


A) दानापुर से
B) मिर्जापुर से
C) आजमगढ़
D) गोरखपुर से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के वनस्पति में कौन शामिल नहीं हैं?


A) तराई वन
B) अर्द्ध पर्णपाती वन
C) सदाबहार वन
D) शुष्क पर्णपाती वन

View Answer

Related Questions - 3


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें-

 

दल प्रात्त सीटें
 (a) राष्ट्रीय जनता दल  1. 115
 (b) लोक जनशक्ति पार्टी  2. 3
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. 91
 (d) जनता दल यूनाइटेड  4. 22

 

 

कूटः A B C D


A) 1 2 4 3
B) 2 3 1 4
C) 4 2 3 1
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 4


शुंग वंश का कौन संस्थापक था ?


A) पुष्यमित्र
B) बृहद्रथ
C) वसुमित्र
D) देवभूमि

View Answer

Related Questions - 5


असहयोग आंदोलन के दौरान प्रिंस ऑफ वेल्स की पटना यात्रा कब हुई थी ?


A) 19-20 दिसम्बर, 1921
B) 22-23 दिसम्बर, 1921
C) 19-20 दिसम्बर, 1920
D) 22-23 दिसम्बर, 1920

View Answer