Question :

बिहार की फल्गु नदी जो छोटानागपुर के पठार से निकलती है बोधगया के निकट किस नदी से मिलकर विकराल रुप धारण करती है?


A) मोहना
B) निरंजन
C) हरोहर
D) अजय

Answer : A

Description :


बिहार की फल्गु नदी नदी छोटानागपुर के पठार से निकलती है। इसकी मुख्य धारा को निरंजना के नाम से जाना जाता है। बोध गया के निकट मोहना नदी से मिलकर यह नदी विकराल रुप धारण कर लेती है।


Related Questions - 1


डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के प्रयत्नों से किस वर्ष बिहारी स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेस स्थापित हुई थी?


A) 1904 ई.
B) 1905 ई.
C) 1906 ई.
D) 1907 ई.

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के उत्तरी-पूर्वी प्रदेशों में वर्षा किससे प्राप्त होती है?


A) नार्वेस्टर से
B) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से
C) उपर्युक्त दोनों से
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य विद्युत परिषद् राज्य का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम है। जिसका गठन हुआ था-


A) 1 अप्रैल, 1948
B) 1 अप्रैल, 1958
C) 1 अप्रैल, 1938
D) 1 अप्रैल, 1928

View Answer

Related Questions - 4


स्वामी सहजानंद किसके नेता थे?


A) जनजातीय लोगों के
B) किसानों के
C) जमींदारों के
D) मजदूरों के

View Answer

Related Questions - 5


किसके शासनकाल में मिस्त्र के राजा फिलाडेल्फस (टालमी द्वितीय) ने 'डायोनिसस' नामक राजदूत को पाटलिपुत्र भेजा था ?


A) अशोक
B) बिंदुसार
C) चन्द्रगुप्त
D) समुद्रगुप्त

View Answer