Question :

बिहार का तीन बार मुख्यमंत्री बनने का गौरव किसे प्राप्त है?


A) श्रीकृष्ण सिंह
B) कर्पूरी ठाकुर
C) महामाया प्रसाद
D) भोला पासवान शास्त्री एवं जगन्नाथ मिश्रा

Answer : D

Description :


बिहार राज्य मे तीन बार मुख्यमंत्री बनने वाले भोला पासवान शास्त्री एवं जगन्नाथ मिश्र थे। इनका कार्यकाल निम्न-

 

भोला पासवान शास्त्री का प्रथम कार्यकाल-22 मार्च, 1968 से 29 जून 1968 तक

 

भोला पासवान शास्त्री का द्वितीय कार्यकाल-22 जून, 1969 से 4 जुलाई 1969 तक

 

भोला पासवान शास्त्री का तृतीय कार्यकाल-2 जून, 1971 से 9 जनवरी 1972

 

जगन्नाथ मिश्र का प्रथम कार्यकाल-11 अप्रैल 1975 से 30 अप्रैल 1977 तक

 

जनगन्नथ मिश्र का द्वितीय कार्यकाल-8 जून 1980 से 14 अगस्त 1983 तक

 

जगन्नाथ मिश्र का तृतीय कार्यकाल-6 दिसम्बर 1989 से 10 मार्च 1990 तक 


Related Questions - 1


‘छऊ’ बिहार का प्रमुख है-


A) संस्कार गीत
B) लोकगीत
C) लोक नाट्य
D) लोकनृत्य

View Answer

Related Questions - 2


मुगलकालीन बिहार का गवर्नर कौन था?


A) शुज्जात खाँ
B) सइद खाँ
C) मुकर्रब खाँ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मौर्य साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?


A) 315 ई. पू. में
B) 322 ई. पू. में
C) 320 ई. में
D) 325 ई. में

View Answer

Related Questions - 4


गंगा के मैदानी भाग की ढाल प्रति किलोमीटर कितनी है?


A) 10 सेमीᵒ
B) 6 सेमीᵒ
C) 12 सेमीᵒ
D) 8 सेमीᵒ

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान बिहार में बिजली उत्पादन का कितना प्रतिशत बचा रह गया है?


A) 40.4%
B) 45.4%
C) 20.2%
D) 29.6%

View Answer