Question :

बिहार का तीन बार मुख्यमंत्री बनने का गौरव किसे प्राप्त है?


A) श्रीकृष्ण सिंह
B) कर्पूरी ठाकुर
C) महामाया प्रसाद
D) भोला पासवान शास्त्री एवं जगन्नाथ मिश्रा

Answer : D

Description :


बिहार राज्य मे तीन बार मुख्यमंत्री बनने वाले भोला पासवान शास्त्री एवं जगन्नाथ मिश्र थे। इनका कार्यकाल निम्न-

 

भोला पासवान शास्त्री का प्रथम कार्यकाल-22 मार्च, 1968 से 29 जून 1968 तक

 

भोला पासवान शास्त्री का द्वितीय कार्यकाल-22 जून, 1969 से 4 जुलाई 1969 तक

 

भोला पासवान शास्त्री का तृतीय कार्यकाल-2 जून, 1971 से 9 जनवरी 1972

 

जगन्नाथ मिश्र का प्रथम कार्यकाल-11 अप्रैल 1975 से 30 अप्रैल 1977 तक

 

जनगन्नथ मिश्र का द्वितीय कार्यकाल-8 जून 1980 से 14 अगस्त 1983 तक

 

जगन्नाथ मिश्र का तृतीय कार्यकाल-6 दिसम्बर 1989 से 10 मार्च 1990 तक 


Related Questions - 1


अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा अपने राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?


A) नौवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) सातवें वर्ष

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दुओं का पवित्र तीर्थस्थल विण्णुपद मंदिर कहाँ स्थित है?


A) गया में
B) वैशाली में
C) मोतिहारी में
D) पटना में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में रेल इंजन मरम्मत करने का कारखाना कहाँ है?


A) हरनौत
B) जमालपुर
C) पटना
D) छपरा

View Answer

Related Questions - 4


प्रसिद्ध चिकित्सक जीवक किसके दरबार में रहता था ?


A) बिन्दुसार
B) अशोक
C) बिम्बिसार
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 5


प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में बिहार का नेतृत्व करनेवाला नेता कौन था ?


A) कुँवर सिंह
B) नाना साहब
C) तात्या टोपे
D) मंगल पाण्डेय

View Answer