बिहार का तीन बार मुख्यमंत्री बनने का गौरव किसे प्राप्त है?
A) श्रीकृष्ण सिंह
B) कर्पूरी ठाकुर
C) महामाया प्रसाद
D) भोला पासवान शास्त्री एवं जगन्नाथ मिश्रा
Answer : D
Description :
बिहार राज्य मे तीन बार मुख्यमंत्री बनने वाले भोला पासवान शास्त्री एवं जगन्नाथ मिश्र थे। इनका कार्यकाल निम्न-
भोला पासवान शास्त्री का प्रथम कार्यकाल-22 मार्च, 1968 से 29 जून 1968 तक
भोला पासवान शास्त्री का द्वितीय कार्यकाल-22 जून, 1969 से 4 जुलाई 1969 तक
भोला पासवान शास्त्री का तृतीय कार्यकाल-2 जून, 1971 से 9 जनवरी 1972
जगन्नाथ मिश्र का प्रथम कार्यकाल-11 अप्रैल 1975 से 30 अप्रैल 1977 तक
जनगन्नथ मिश्र का द्वितीय कार्यकाल-8 जून 1980 से 14 अगस्त 1983 तक
जगन्नाथ मिश्र का तृतीय कार्यकाल-6 दिसम्बर 1989 से 10 मार्च 1990 तक
Related Questions - 1
पाटलिपुत्र पर यवन डेमेट्रियस का आक्रमण किस वंश के शासन के समय हुआ ?
A) कण्व वंश
B) मौर्य वंश
C) वंश
D) शुंग वंश
Related Questions - 2
पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?
A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सी रचना फणीश्वरनाथ रेणु की नहीं है?
A) कितने चौराहे
B) वर्ण रत्नाकर
C) जुलूस
D) मैला आंचल
Related Questions - 4
किस राज्य का उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई 345 किलोमीटर है?
A) कर्नाटक
B) पश्चिम बंगाल
C) तेलंगाना
D) बिहार
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से बिहार की कौन-सा भू-आकृतिक खण्ड झारखण्ड के साध अपनी सीमा साक्षा नहीं करता है?
A) गंगा-सोन विभाजन
B) अंग मैदान
C) मगध मैदान
D) मिथिला मैदान