Question :

हिन्दी साप्ताहिक देश का प्रकाशन प्रारंभ किसने किया था ?


A) सच्चिदानंद सिन्हा ने
B) अब्दुल बारी ने
C) मजहरुल हक ने
D) राजेन्द्र प्रसाद ने

Answer : D

Description :


हिंदी साप्ताहिक देश का प्रकाशन सर्चलाइट प्रेस पटना से 1920 में प्रारंभ हुआ। इसके संपादक राजेन्द्र प्रसाद थे।


Related Questions - 1


पटना में हसन इमाम की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसमें खलीफा के प्रति मित्र देशों द्वार उचित व्यवहार के लिए लोकमत बनाने की बात कब कही गई थी?


A) 16 फरवरी, 1919
B) 16 मार्च, 1919
C) 16 अप्रैल, 1920
D) 16 मई, 1920

View Answer

Related Questions - 2


बोधगया के महाबोधि मन्दिर का निर्माण किस काल में हुआ था ?


A) मौर्यकाल
B) शुंग काल
C) गुप्तकाल
D) कण्व काल

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की फल्गु नदी जो छोटानागपुर के पठार से निकलती है बोधगया के निकट किस नदी से मिलकर विकराल रुप धारण करती है?


A) मोहना
B) निरंजन
C) हरोहर
D) अजय

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में जलप्रपात का सही समूह है-


A) काकोलत – दुर्गावती - जिआरखुण्ड
B) काकोलत – दुर्गावती – कर्मनाशा नदी पर प्रपात
C) उपर्युक्त दोनों (1) और (2) सही
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिले का सही क्रम (घटते क्रम में) है-


A) सिवान-गोपालगंज-सारण-नवादा
B) गोपालगंज-सिवान-सारण-किशनगंज
C) गोपालगंज-सिवान-नवादा-सारण
D) गोपालगंज-सिवान-सारण-नवादा

View Answer