Question :

निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?


A) जीवितगुप्त - देवबर्नाक अभिलेख
B) राजा बलपुत्र देव - पाटलिपुत्र
C) कुतुबुद्दीन ऐबक - पटना
D) सिकन्दर लोदी - रोहतासगढ़

Answer : A

Description :


देवबर्नाक अभिलेख बिहार प्रान्त के आरा जिले के देवबर्नाक नामक स्थान से प्राप्त हुआ है, इस अभिलेख का निर्माण गुप्तवंश के शासक जीवितगुप्त द्वितीय ने करवाया था।


Related Questions - 1


बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कोसी परियोजना का निर्माण कब हुआ?


A) 1950
B) 1944
C) 1952
D) 1954

View Answer

Related Questions - 3


बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस शहर को नगर-निगम का दर्जा प्राप्त नहीं है?


A) आरा
B) मुजफ्फरपुर
C) बिहार शरीफ
D) सहरसा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में स्थित कहलगाँव ताप विद्युत गृह के संबंध में सत्य कथन कौन-सा है?


A) कहलगाँव ताप विद्युत गृह भागलपुर में स्थित है।
B) बिहार में स्थापित कहलगांव ताप विद्युत गृह, जो राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की इकाई है, रुस के सहयोग से स्थापित की गई थी।
C) कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता द्वितीय चरण पूरा हो जाने पर 2340 मेगावाट हो जाएगी।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer