Question :

निम्नलिखित में से बिहार की कौन-सा भू-आकृतिक खण्ड झारखण्ड के साध अपनी सीमा साक्षा नहीं करता है?


A) गंगा-सोन विभाजन
B) अंग मैदान
C) मगध मैदान
D) मिथिला मैदान

Answer : D

Description :


बिहार उत्तर में नेपाल और दक्षिण में झारखंड से घिरा हुआ है दक्षिणी गंगा मैदान को गंगा-सोन मैदान, मगध मैदान, और अंग मैदान में उपर्युक्त विभाजित किया गया है। ‘मिथिला का मैदान’ बिहार के उत्तरी पू. क्षेत्र में विस्तृत है जो झारखंड के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है।


Related Questions - 1


पाटलिपुत्र की स्थापना करने वाला उदयिन अजातशत्रु का उत्तराधिकारी था ? वह किस वंश से सम्बन्धित था ?


A) हर्यक वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नन्द वंश
D) पाल वंश

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कहलगांव विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है?


A) भागलपुर
B) गया
C) मुंगेर
D) कटिहार

View Answer

Related Questions - 3


पुरातत्ववेत्ता कनिंघम ने बिहार में किसकी खोज की?


A) केसरिया स्तूप (चंपारण)
B) लौरिया अरेराज का अशोक स्तंभ
C) बसाढ़ के अवशेषों के आधार पर वैशाली के प्राचीन स्थल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यकाल में पटना का नवनिर्माण किसने करवाया था?


A) अजीम-उश-शान ने
B) मुहम्मद बिन तुगलक ने
C) शेरशाह ने
D) औरंगजेब ने

View Answer

Related Questions - 5


खुदीराम बोस को कब फाँसी दी गई थी?


A) 5 अगस्त, 1907
B) 8 अगस्त, 1908
C) 9 अगस्त, 1909
D) 6 अगस्त, 1908

View Answer