Question :

निम्नलिखित में से बिहार की कौन-सा भू-आकृतिक खण्ड झारखण्ड के साध अपनी सीमा साक्षा नहीं करता है?


A) गंगा-सोन विभाजन
B) अंग मैदान
C) मगध मैदान
D) मिथिला मैदान

Answer : D

Description :


बिहार उत्तर में नेपाल और दक्षिण में झारखंड से घिरा हुआ है दक्षिणी गंगा मैदान को गंगा-सोन मैदान, मगध मैदान, और अंग मैदान में उपर्युक्त विभाजित किया गया है। ‘मिथिला का मैदान’ बिहार के उत्तरी पू. क्षेत्र में विस्तृत है जो झारखंड के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है।


Related Questions - 1


मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
B) बिम्बिसार ने
C) अशोक ने
D) महापद्मनंद ने

View Answer

Related Questions - 2


क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से बिहार में नहर द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती है-


A) पश्चिमी चंपारण
B) रोहतास
C) गया
D) औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 3


शेरशाह को शेर खाँ की उपाधि किसने दी थी?


A) मुहम्मद नूहानी ने
B) हसन खाँ ने
C) दरिया खाँ नूहानी ने
D) इस्लाम शाह ने

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस सन्त से रहा है?


A) मख्दूम याह्या मनेरी
B) सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन
C) हजरत खाँ
D) खुदाबख्श खाँ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार शिक्षा परियोजना में खर्च का वहन यूनिसेफ, केन्द्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा किस अनुपात में किया जाता है?


A) 2 : 3 : 1
B) 3 : 2 : 1
C) 1 : 3 : 2
D) 3 : 1 : 2

View Answer