Question :

निम्नलिखित में से बिहार की कौन-सा भू-आकृतिक खण्ड झारखण्ड के साध अपनी सीमा साक्षा नहीं करता है?


A) गंगा-सोन विभाजन
B) अंग मैदान
C) मगध मैदान
D) मिथिला मैदान

Answer : D

Description :


बिहार उत्तर में नेपाल और दक्षिण में झारखंड से घिरा हुआ है दक्षिणी गंगा मैदान को गंगा-सोन मैदान, मगध मैदान, और अंग मैदान में उपर्युक्त विभाजित किया गया है। ‘मिथिला का मैदान’ बिहार के उत्तरी पू. क्षेत्र में विस्तृत है जो झारखंड के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है।


Related Questions - 1


बिहार में कृषि का स्वरुप है-


A) व्यावसायिक
B) जीवनदायी
C) निर्यातोन्मुखी
D) आत्मानिर्भर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना कब लागू किया गया?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के असंगठित मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना में


A) केंद्र एवं राज्य सरकार 50-50 प्रतिशत का योगदान देती है।
B) 15 अगस्त, 1995 से इसका पूरा भार केंद्र सरकार वहन करेगी।
C) यह पूर्णतः राज्य घोषित योजना है।
D) उपर्युक्त सभी का योगदान है।

View Answer

Related Questions - 4


अजातशत्रु के साथ प्रेम सम्बन्ध के लिए चर्चित नर्तकी आम्रपाली कहाँ की थी ?


A) कोशल
B) चम्पा
C) वैशाली
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 5


चेरो जनजाति की शक्ति का वास्तविक पतन किसके द्वारा हुआ था ?


A) उज्जैनिया शासक
B) मुगल शासक
C) कर्नाट शासक
D) अफगान शासक

View Answer