Question :

खुदीराम बोस को कब फाँसी दी गई थी?


A) 5 अगस्त, 1907
B) 8 अगस्त, 1908
C) 9 अगस्त, 1909
D) 6 अगस्त, 1908

Answer : B

Description :


30 अप्रैल, 1908 ई. को खुदीराम बोस एवं प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर में जिला जज किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास किया और बम फेंककर एक मिसाल कायम की। हालांकि इस प्रयास में धोखे से मुजफ्फरपुर के विख्यात वकील प्रिंगल फैनेडी की पत्नी एवं बेटी की हत्या हो गई और खुदीराम बोस गिरफ्तार हुए और उन्हें 8 अगस्त,1908 की फाँसी दे दी गई। जबकि प्रफुल्ल चाकी ने आत्महत्या कर ली थी।


Related Questions - 1


मधुबनी में एक खादी उत्पादन केन्द्र की स्थापना किसने की थी?


A) मोहम्मद जुब्बैर
B) गजाधर प्रसाद
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) श्री रामविनोद सिंह

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के क्षेत्रफल से किस राज्य का क्षेत्रफल कम है?


A) कर्नाटक
B) पश्चिम बंगाल
C) आन्ध्र प्रदेश
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 3


कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?


A) आर्थिक जीवन
B) राजनीतिक जीवन
C) धार्मिक जीवन
D) सामाजिक जीवन

View Answer

Related Questions - 4


कुसुमकुमारी देवी, सुश्री गौरी दास बिहार की चर्चित महिलाएं क्या थी?


A) क्रान्तिकारी
B) संगीतज्ञ
C) साहित्यकार
D) समाज सुधारक

View Answer

Related Questions - 5


नालंदा में स्थित बड़ागांव (नालंदा महाविहार) का पता किसने लगाया?


A) स्मिथ
B) कनिंघम
C) ह्रीलर
D) मैकेंजी

View Answer