Question :

खुदीराम बोस को कब फाँसी दी गई थी?


A) 5 अगस्त, 1907
B) 8 अगस्त, 1908
C) 9 अगस्त, 1909
D) 6 अगस्त, 1908

Answer : B

Description :


30 अप्रैल, 1908 ई. को खुदीराम बोस एवं प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर में जिला जज किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास किया और बम फेंककर एक मिसाल कायम की। हालांकि इस प्रयास में धोखे से मुजफ्फरपुर के विख्यात वकील प्रिंगल फैनेडी की पत्नी एवं बेटी की हत्या हो गई और खुदीराम बोस गिरफ्तार हुए और उन्हें 8 अगस्त,1908 की फाँसी दे दी गई। जबकि प्रफुल्ल चाकी ने आत्महत्या कर ली थी।


Related Questions - 1


आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ हुई है?


A) दरभंगा
B) भागलपुर
C) पटना
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 2


1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी 1858 तक केन्द्र कहाँ था?


A) रामपुर
B) हमीरपुर
C) धीरपुर
D) जगदीशपुर

View Answer

Related Questions - 3


भारत देश का सबसे कम नगरीकृत राज्यों में बिहार का स्थान है-


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) छठा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य चीनी निगम की स्थापना कब हुई थी?


A) 1971 ईᵒ में
B) 1972 ईᵒ में
C) 1973 ईᵒ में
D) 1974 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के कांग्रेसी मंत्रिमंडल ने अपना त्यागपत्र राजबंदियों के मामले को लेकर कब दिया था?


A) 15 फरवरी 1938
B) 15 फरवरी 1939
C) 25 फरवरी 1940
D) 25 फरवरी 1941

View Answer