खुदीराम बोस को कब फाँसी दी गई थी?
A) 5 अगस्त, 1907
B) 8 अगस्त, 1908
C) 9 अगस्त, 1909
D) 6 अगस्त, 1908
Answer : B
Description :
30 अप्रैल, 1908 ई. को खुदीराम बोस एवं प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर में जिला जज किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास किया और बम फेंककर एक मिसाल कायम की। हालांकि इस प्रयास में धोखे से मुजफ्फरपुर के विख्यात वकील प्रिंगल फैनेडी की पत्नी एवं बेटी की हत्या हो गई और खुदीराम बोस गिरफ्तार हुए और उन्हें 8 अगस्त,1908 की फाँसी दे दी गई। जबकि प्रफुल्ल चाकी ने आत्महत्या कर ली थी।
Related Questions - 1
चौकीदारी कर बंदी आंदोलन के प्रणेता कौन थे?
A) गंगा प्रसाद
B) जगन्नाथ प्रसाद
C) अनुराग सिंह
D) सत्यनारायण सिंह
Related Questions - 2
अथर्ववेद में ‘व्रात्य’ शब्द का प्रयोग किस राज्य के लोगों के लिए किया गया है?
A) विदेह
B) मगध
C) कुरु
D) अंग
Related Questions - 3
किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?
A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य
Related Questions - 4
बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच की सीमा रेखा बनाने वाली नदियाँ कौन-सी हैं-
A) कमला, सोना और बागमती
B) बूढ़ी गंडक, कोसी और गंगा
C) कर्मनाशा, गंडक, और घाघरा
D) उत्तरी कोयल, अजय, पुनपुन
Related Questions - 5
श्रुति तथा किवदंति के अनुसार महाभारत युद्ध के समय बिहार में दो मुख्य राज्य कौन-कौन थे?
A) मगध तथा विदेह
B) अंग तथा लिच्छवी
C) उपर्युक्त (1) एवं (2)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं