Question :

खुदीराम बोस को कब फाँसी दी गई थी?


A) 5 अगस्त, 1907
B) 8 अगस्त, 1908
C) 9 अगस्त, 1909
D) 6 अगस्त, 1908

Answer : B

Description :


30 अप्रैल, 1908 ई. को खुदीराम बोस एवं प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर में जिला जज किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास किया और बम फेंककर एक मिसाल कायम की। हालांकि इस प्रयास में धोखे से मुजफ्फरपुर के विख्यात वकील प्रिंगल फैनेडी की पत्नी एवं बेटी की हत्या हो गई और खुदीराम बोस गिरफ्तार हुए और उन्हें 8 अगस्त,1908 की फाँसी दे दी गई। जबकि प्रफुल्ल चाकी ने आत्महत्या कर ली थी।


Related Questions - 1


बिहार में डेयरी मिल्क पाउडर प्लांट कहाँ स्थित है?


A) बिहार शरीफ
B) बेगूसराय
C) पूर्णिया
D) बरौनी

View Answer

Related Questions - 2


मगध के परवर्ती गुप्त वंश का अंतिम शासक कौन था ?


A) आदित्य सेन
B) जीवितगुप्त-II
C) माधवगुप्त
D) देवगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


स्लेट एंड फिल्लाइट बिहार के किस जिले में पाया जाता है?


A) मुंगेर
B) गया
C) जमुई
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की पुरुष साक्षरता दर सबसे अधिक किस जिले की है?


A) बक्सर
B) रोहतास
C) पटना
D) भोजपुर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की भू-आकृति किस आकार की है?


A) त्रिभुजाकार
B) आयताकार
C) वर्गाकार
D) अण्डाकार

View Answer