Question :

बिहार के कांग्रेसी मंत्रिमंडल ने अपना त्यागपत्र राजबंदियों के मामले को लेकर कब दिया था?


A) 15 फरवरी 1938
B) 15 फरवरी 1939
C) 25 फरवरी 1940
D) 25 फरवरी 1941

Answer : A

Description :


बिहार के कांग्रेसी मंत्रिमंडल ने 15 फरवरी 1938 ई. को राजबंदियों की रिहाई के प्रश्न पर त्यागपत्र देकर मंत्रिमंडल को भंग कर दिया।


Related Questions - 1


बिहार के संदर्भ में सोन बैराज योजना का निर्माण कहां किया गया है?


A) अमरकण्टक के पास
B) मध्य प्रदेश व बिहार की सीमा पर
C) डेहरी एनीकट के पास
D) भोजपुर जिले में

View Answer

Related Questions - 2


किस काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ?


A) ममलूक वंश के काल में
B) खिलजी युग
C) तुगलक काल में
D) लोदी काल में

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर बिहार के गंडक की सहायक नदी कौन है?


A) यमुना
B) गंगा
C) कोसी
D) सोन

View Answer

Related Questions - 4


विद्यालयों में बाल-पंजीकरण की व्यवस्था क्यों की गई है?


A) यह पता लगाने के लिए कि कितने बाल श्रमिक हैं।
B) इसके अन्तर्गत प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों को घर-घर जाकर बच्चों के विद्यालय में नामांकन के बारे में सूचना इकट्ठी करनी पड़ती है।
C) चरवाहा विद्यालय का नामांकन रजिस्टर है।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का सर्वाधिक जूट-उत्पादन जिला है।


A) सीवान
B) गया
C) वैशाली
D) पूर्णिया

View Answer