Question :

बिहार के कांग्रेसी मंत्रिमंडल ने अपना त्यागपत्र राजबंदियों के मामले को लेकर कब दिया था?


A) 15 फरवरी 1938
B) 15 फरवरी 1939
C) 25 फरवरी 1940
D) 25 फरवरी 1941

Answer : A

Description :


बिहार के कांग्रेसी मंत्रिमंडल ने 15 फरवरी 1938 ई. को राजबंदियों की रिहाई के प्रश्न पर त्यागपत्र देकर मंत्रिमंडल को भंग कर दिया।


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जनजाति की न्यूनतम जनसंख्या प्रतिशत किस जिला में है?


A) शिवहर
B) दरभंगा
C) खगड़िया
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश में नकदी फसल का सही समूह निम्नलिखित में कौन है?


A) गन्ना-जूट-आलू-तंबाकू
B) चाय-गन्ना-तंबाकू-मूँगफली
C) गन्ना-जूट-मूँगफली-तंबाकू
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसंबंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।(खनिज) सूची-।।   (प्राप्त स्थल)
 (A) चूना पत्थर  (1) रोहतास
 (B) मैग्नेटाइट  (2) नवादा
 (C) अभ्रक  (3) जमुई
 (D) बाक्साइट  (4) मुंगेर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 3 1 2 4
C) 3 4 2 1
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के फारवर्ड ब्लॉक के नेता कौन थे?


A) कृष्णा सहाय
B) डॉ० सैययद महमूद
C) शीलभद्र याजी
D) महेश नारायण

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य का सकल बुआई क्षेत्रफल कितना है?


A) 77.2 लाख हेक्टेयर
B) 82.44 लाख हेक्टेयर
C) 70.04 लाख हेक्टेयर
D) 60.03 लाख हेक्टेयर

View Answer