Question :

बिहार में चूना पत्थर उत्खनन का प्रमुख क्षेत्र कौन-सा है?


A) रोहतास गढ़-चूनाहट्टन-बंजारी
B) डेहरी आन सोन-चूनाहट्टन-बंजारी
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


बिहार के कैमूर एवं रोहतास की पहाड़ियों में चूना-पत्थर का विशाल भंडार है। प्रायः 260 लाख टन चूना पत्थर प्रतिवर्ष उत्पादित किया जाता है।


Related Questions - 1


इनमें कौन-सा कथन सत्य है?


A) सहरसा जिला उत्तरी बिहार के तराई में अवस्थित है।
B) काँवर झील बेगुसराय एवं समस्तीपुर की सीमा पर अवस्थित है।
C) कर्मनाशा नदी बक्सर जिला के पश्चिमी सीमा पर अवस्थित है।
D) चीर और सुखनिया नदी खगड़िया जिला में स्थित है।

View Answer

Related Questions - 2


गंगा के उत्तरी मैदानी भाग में कांप, मिट्टी और बालू से निर्मित भाग को क्या कहा जाता है?


A) ताल
B) तराई
C) दियारा
D) चौर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस जिले में रुबी अबरख पाया जाता है?


A) शिवहर
B) गया
C) मुंगेर
D) नवादा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य सरकार ने वर्ष 2006 में किसकी अध्यक्षता में भूमि सुधार आयोग का गठन किया था?


A) गौतम सिंह
B) राधेश्याम गुप्ता
C) एन. एन. सिंह
D) डी. बंध्योपाध्याय

View Answer

Related Questions - 5


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें।

 

रचना रचनाकार
 A. रियाज-उस्सलातीन  1. गुलाम हुसैन सलीम
 B. तारीखे शेरशाही  2. अब्बास सर्वानी
 C. वाकियाते मुश्ताकी  3. रिज्कुलाह
 D. अफसनाएँ जहाँ  4. शेख कबीर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 4 5
B) 1 2 3 4
C) 4 5 3 2
D) 2 5 3 1

View Answer