Question :

बिहार में जूट उद्योग क्षेत्र कहाँ केंद्रित है?


A) उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र
B) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
C) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
D) मध्यवर्ती मैदान

Answer : B

Description :


उत्तर-पूर्वी क्षेत्र। बिहार में पूर्णियाँ में सर्वाधिक जूट पैदा की जाती है।


Related Questions - 1


बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के गवर्नर लॉर्ड सिन्हा ने गवर्नर पद से इस्तीफा किस आंदोलन के समय दिया था ?


A) स्वदेशी आंदोलन
B) असहयोग आंदोलन
C) होमरूल आंदोलन
D) भारत छोड़ो आंदोलन

View Answer

Related Questions - 3


किस युद्ध में हुए भारी तबाही तथा जानमाल की हानि को देखकर अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने युद्धनीति त्यागकर धम्मनीति की घोषणा की थी ?


A) कलिंग
B) कश्मीर
C) कम्बोज
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में कार्यरत प्रमुख श्रम संघ है-


A) CITU
B) AITUC
C) INTUC
D) सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार आपदा जोखिम प्रबंधन कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई?


A) मई 2000 में
B) मई 2007 में
C) जून 2008 में
D) जुलाई 2006 में

View Answer