Question :

बिहार निम्नलिखित में से किस महापुरुष का कार्यस्थल रहा है ?


A) महात्मा बुद्ध
B) श्रीकृष्ण
C) महात्मा गाँधी
D) गुरुनानक

Answer : A

Description :


बिहार महात्मा बुद्ध का कार्यस्थल रहा। बिहार के बोधगया, नालंदा, वैशाली महत्वपूर्ण स्थल है। बोधगया में भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था। नालंदा प्राचीन ज्ञान का केंद्र है और वैशाली बौद्ध धर्म का प्रचार-प्रसार का केन्द्र था। वैशाली में ही बौद्ध संघ में महिलाओं का प्रवेश आरंभ हुआ था।


Related Questions - 1


बिहार का जिला जिसकी सीमा उत्तर प्रदेश और झारखंड दोनों को वह स्पर्श (Touch) करती है?


A) बक्सर
B) कैमूर
C) रोहतास
D) औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में डोलोमाइट कहाँ पाया जाता है?


A) रोहतास
B) गया
C) शेखपुरा
D) जमुई

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य द्वारा चलाए जा रहे DPEP कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है-


A) प्राथमिक शिक्षा का सर्वव्यापीकरण
B) प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता एवं पहुँच में सुधार
C) प्राथमिक शिक्षा में ठहराव लाना एवं छीजन (Drop-outs) को रोकना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर बिहार के प्रमुख बागानों में कौन-सा समूह सही है?


A) आम, अमरुद, केला
B) आम, लीची, अनार
C) आम, लीची, केला
D) आम, लीची, चाय

View Answer

Related Questions - 5


1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?


A) 97
B) 34
C) 98
D) 102

View Answer