बिहार निम्नलिखित में से किस महापुरुष का कार्यस्थल रहा है ?
A) महात्मा बुद्ध
B) श्रीकृष्ण
C) महात्मा गाँधी
D) गुरुनानक
Answer : A
Description :
बिहार महात्मा बुद्ध का कार्यस्थल रहा। बिहार के बोधगया, नालंदा, वैशाली महत्वपूर्ण स्थल है। बोधगया में भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था। नालंदा प्राचीन ज्ञान का केंद्र है और वैशाली बौद्ध धर्म का प्रचार-प्रसार का केन्द्र था। वैशाली में ही बौद्ध संघ में महिलाओं का प्रवेश आरंभ हुआ था।
Related Questions - 1
बिहार प्रदेश के किस भाग में सबसे पहले और सबसे अधिक वर्षा होती है?
A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) दक्षिण-पूर्वी भाग
C) उत्तर-पूर्वी भाग
D) दक्षिम-पश्चिमी भाग
Related Questions - 2
बिहार विभाजन (15 नवम्बर, 2000) के उपरांत बिहार का कौन-सा उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ?
A) शक्कर उद्योग
B) जूट उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लाह (लाख) उद्योग
Related Questions - 3
बौद्ध धर्म की महायान शाखा का ग्रन्थ प्रज्ञापारमिता को किस शैली की चित्रकला के चित्रों का आधार बनाया गया है ?
A) पाल
B) मंजूषा
C) मधुबनी
D) पटना
Related Questions - 4
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार में पुरुष साक्षरता दर है-
A) 54.3%
B) 73.39%
C) 67.9%
D) 52.5%
Related Questions - 5
किस शासक से श्रीलंका के राजा मेघवर्मन् ने गया में एक बौद्ध मठ स्थापित करने की अनुमति मांगी थी?
A) चन्द्रगुप्त प्रथम
B) अशोक
C) समुद्रगुप्त
D) कुमारगुप्त