Question :

बिहार निम्नलिखित में से किस महापुरुष का कार्यस्थल रहा है ?


A) महात्मा बुद्ध
B) श्रीकृष्ण
C) महात्मा गाँधी
D) गुरुनानक

Answer : A

Description :


बिहार महात्मा बुद्ध का कार्यस्थल रहा। बिहार के बोधगया, नालंदा, वैशाली महत्वपूर्ण स्थल है। बोधगया में भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था। नालंदा प्राचीन ज्ञान का केंद्र है और वैशाली बौद्ध धर्म का प्रचार-प्रसार का केन्द्र था। वैशाली में ही बौद्ध संघ में महिलाओं का प्रवेश आरंभ हुआ था।


Related Questions - 1


बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए क्या गठन किया गया है?


A) राज्य निवेश प्रोत्साहन पार्षद
B) बिहार आधारभूत संरचना विकास प्राधिकरण
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश कहाँ दिया था?


A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) कौशाम्बी में

View Answer

Related Questions - 3


अमर सिंह ने 1857 के आंदोलन के दौरान अपनी सरकार कहाँ स्थापित की थी?


A) कैमूर में
B) आरा में
C) सिंहभूम में
D) जगदीशपुर में

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। (कृषि जलवायविक क्षेत्रों) का सूची-।। (बिहार के प्रतिशत क्षेत्रफल) से सह-संबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

 

सूची-। सूची-।।
 (A) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान  (1) 29.87%
 (B) दक्षिण बिहार मैदान  (2) 23.71%
 (C) छोटानागपुर पठार  (3) 26.14%
 (D) छोटानागपुर पहाड़ियाँ  (4) 20.28%

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


बिहार को मुगल साम्राज्य के प्रांत का दर्जा कब दिया गया था ?


A) 1580 में
B) 1529 में
C) 1570 में
D) 1560 में

View Answer