Question :

बिहार निम्नलिखित में से किस महापुरुष का कार्यस्थल रहा है ?


A) महात्मा बुद्ध
B) श्रीकृष्ण
C) महात्मा गाँधी
D) गुरुनानक

Answer : A

Description :


बिहार महात्मा बुद्ध का कार्यस्थल रहा। बिहार के बोधगया, नालंदा, वैशाली महत्वपूर्ण स्थल है। बोधगया में भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था। नालंदा प्राचीन ज्ञान का केंद्र है और वैशाली बौद्ध धर्म का प्रचार-प्रसार का केन्द्र था। वैशाली में ही बौद्ध संघ में महिलाओं का प्रवेश आरंभ हुआ था।


Related Questions - 1


पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज में कौन-सा विश्वविख्यात मंदिर स्थित है?


A) शिव मंदिर
B) जौन मंदिर
C) विष्णु मंदिर
D) बौद्ध मंदिर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के किस भाग में जलोढ़ मिट्टी की प्रधानता है?


A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) गंगा का उत्तरी मैदान
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मगध पर शासन करने वाले राजवंश का सही क्रम है-


A) शिशुनाग, हर्यक, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
B) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, कण्व, शुंग
C) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
D) कण्व, हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में पावरलूमों की संख्या कितनी हैः


A) 5.11 लाख
B) 10.10 लाख
C) 16.11 लाख
D) 11.36 लाख

View Answer

Related Questions - 5


प्लासी के युद्ध (1757) के उपरांत बिहार का उपनवाब कौन बना था ?


A) मीरन
B) मीर जाफर
C) शुज्जात खां
D) मीरकासिम

View Answer