बिहार के किस जिले में होमरूल का प्रचार नहीं हुआ ?
A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) चम्पारण
D) सारण
Answer : C
Description :
1916 ई. में एनी बेसेट एवं बाल गंगाधर तिलक ने होमरूल आंदोलन की शुरुआत की बिहार में भी इस आंदोलन की अग्नि कई जिलों में भड़क उठी। 16 दिसम्बर, 1916 को होमरूल की बिहार शाखा की स्थापना हुई। इसके अध्यक्ष बने मौलाना मजहरुल हक तथा सचिव बने चंद्रवंशी सहाय तथा वैद्यनाथ नारायण सिंह। पहली सभा में होमरूल लीग के सदस्य बनने वालों में थे-राजेन्द्र प्रसाद, मोहम्मद अजाम अली, एस. ए. शमी, शम्भू शरण, हरनारायण प्रसाद, ए. सेन. बी. बसु तथा परमेश्वर लाल। बिहार के चम्पारण जिले में होमरूल का प्रचार नहीं हुआ था।
Related Questions - 1
बिहार पंचायत समिति एवं जिला परिषद् अधिनियम बिहार में किस तिथि से लागू किया गया था?
A) 17 फरवरी, 1962
B) 2 अक्टूबर, 1962
C) 14 नवम्बर, 1962
D) 2 जनवरी, 1963
Related Questions - 2
मुल्ला ताकिया का यात्रा वृतांत किस शासक के समय लिया गया था। जो बिहार के संबंध में विस्तृत जानकारी देता है?
A) बाबर
B) मुहम्मद बन तुगलक
C) अकबर
D) शाहजहाँ
Related Questions - 3
बिहार के पटना तथा गया का जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था ?
A) अंग
B) मगध
C) वज्जि
D) अश्मक
Related Questions - 4
बिहार को मुगल साम्राज्य के प्रांत का दर्जा कब दिया गया था ?
A) 1580 में
B) 1529 में
C) 1570 में
D) 1560 में
Related Questions - 5
बिहार में 2014-15 तक ऊर्जा आवश्यकता हो जाएगा-
A) 3328.8 करोड़ इकाई
B) 4262.2 करोड़ इकाई
C) 5000 मेगावाट
D) 4000 मेगावाट