Question :

बिहार के किस जिले में होमरूल का प्रचार नहीं हुआ ?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) चम्पारण
D) सारण

Answer : C

Description :


1916 ई. में एनी बेसेट एवं बाल गंगाधर तिलक ने होमरूल आंदोलन की शुरुआत की बिहार में भी इस आंदोलन की अग्नि कई जिलों में भड़क उठी। 16 दिसम्बर, 1916 को होमरूल की बिहार शाखा की स्थापना हुई। इसके अध्यक्ष बने मौलाना मजहरुल हक तथा सचिव बने चंद्रवंशी सहाय तथा वैद्यनाथ नारायण सिंह। पहली सभा में होमरूल लीग के सदस्य बनने वालों में थे-राजेन्द्र प्रसाद, मोहम्मद अजाम अली, एस. ए. शमी, शम्भू शरण, हरनारायण प्रसाद, ए. सेन. बी. बसु तथा परमेश्वर लाल। बिहार के चम्पारण जिले में होमरूल का प्रचार नहीं हुआ था।


Related Questions - 1


किस वर्ष पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना हुई?


A) 1930 ई.
B) 1931 ई.
C) 1934 ई.
D) 1936 ई.

View Answer

Related Questions - 2


मुजफ्फरपुर जिले में स्थित कांटी विद्युत संयंत्र की उत्पादन क्षमता कितनी है?


A) 320 मेगावाट
B) 220 मेगावाट
C) 471 मेगावाट
D) 380 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य का कुल ग्रामीण क्षेत्रफल कितनी है?


A) 90358.40 वर्ग कि.मी.
B) 91358.40 वर्ग कि.मी.
C) 92358.40 वर्ग कि.मी.
D) 93358.60 वर्ग कि.मी.

View Answer

Related Questions - 4


सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय (15 फरवरी 1932) कहाँ पुलिस की गोली से 15 आंदोलकारी की मृत्यु हुई थी?


A) बीहपुर
B) मुजफ्फरपुर
C) पटना सचिवालय
D) तारापुर

View Answer

Related Questions - 5


महालया का बिहार में क्या तात्पर्य हैं?


A) देवोत्थान
B) गोवर्धन
C) पितृपक्ष
D) गणेश पूजन

View Answer