बिहार के किस जिले में होमरूल का प्रचार नहीं हुआ ?
A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) चम्पारण
D) सारण
Answer : C
Description :
1916 ई. में एनी बेसेट एवं बाल गंगाधर तिलक ने होमरूल आंदोलन की शुरुआत की बिहार में भी इस आंदोलन की अग्नि कई जिलों में भड़क उठी। 16 दिसम्बर, 1916 को होमरूल की बिहार शाखा की स्थापना हुई। इसके अध्यक्ष बने मौलाना मजहरुल हक तथा सचिव बने चंद्रवंशी सहाय तथा वैद्यनाथ नारायण सिंह। पहली सभा में होमरूल लीग के सदस्य बनने वालों में थे-राजेन्द्र प्रसाद, मोहम्मद अजाम अली, एस. ए. शमी, शम्भू शरण, हरनारायण प्रसाद, ए. सेन. बी. बसु तथा परमेश्वर लाल। बिहार के चम्पारण जिले में होमरूल का प्रचार नहीं हुआ था।
Related Questions - 1
रेल परिवहन की दृष्टि से बिहार राज्य का भारत में कौन-सा स्थान है?
A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवां
D) छठा
Related Questions - 2
पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज में कौन-सा विश्वविख्यात मंदिर स्थित है?
A) शिव मंदिर
B) जौन मंदिर
C) विष्णु मंदिर
D) बौद्ध मंदिर
Related Questions - 3
राज्य में कृषि योग्य भूमि का कितना प्रतिशत भाग सिंचित है?
A) 50% से अधिक
B) 40% से 50%
C) 30% से 40%
D) 30% कम
Related Questions - 4
बौद्ध धर्म की महायान शाखा का ग्रन्थ प्रज्ञापारमिता को किस शैली की चित्रकला के चित्रों का आधार बनाया गया है ?
A) पाल
B) मंजूषा
C) मधुबनी
D) पटना
Related Questions - 5
बिहार में संवैधानिक शासन कब प्रारम्भ हुआ था?
A) सन् 1937 में
B) सन् 1935 में
C) सन् 1940 में
D) सन् 1960 में