Question :

बिहार के किस जिले में होमरूल का प्रचार नहीं हुआ ?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) चम्पारण
D) सारण

Answer : C

Description :


1916 ई. में एनी बेसेट एवं बाल गंगाधर तिलक ने होमरूल आंदोलन की शुरुआत की बिहार में भी इस आंदोलन की अग्नि कई जिलों में भड़क उठी। 16 दिसम्बर, 1916 को होमरूल की बिहार शाखा की स्थापना हुई। इसके अध्यक्ष बने मौलाना मजहरुल हक तथा सचिव बने चंद्रवंशी सहाय तथा वैद्यनाथ नारायण सिंह। पहली सभा में होमरूल लीग के सदस्य बनने वालों में थे-राजेन्द्र प्रसाद, मोहम्मद अजाम अली, एस. ए. शमी, शम्भू शरण, हरनारायण प्रसाद, ए. सेन. बी. बसु तथा परमेश्वर लाल। बिहार के चम्पारण जिले में होमरूल का प्रचार नहीं हुआ था।


Related Questions - 1


मुगल प्रांत बनने के उपरांत बिहार का गवर्नर कौन बना था?


A) शुज्जात खां
B) मिर्जा अजीज कोकलतास
C) मानसिंह
D) सईदखान

View Answer

Related Questions - 2


विद्यालयों में बाल-पंजीकरण की व्यवस्था क्यों की गई है?


A) यह पता लगाने के लिए कि कितने बाल श्रमिक हैं।
B) इसके अन्तर्गत प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों को घर-घर जाकर बच्चों के विद्यालय में नामांकन के बारे में सूचना इकट्ठी करनी पड़ती है।
C) चरवाहा विद्यालय का नामांकन रजिस्टर है।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के अमीकर दयाल किस खेल से संबंधित हैं?


A) हॉकी
B) क्रिकेट
C) टेनिस
D) फुटबॉल

View Answer

Related Questions - 4


जैन तीर्थंकर वसु पूज्य की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) गया नगरी
B) चम्पा नगरी
C) वैशाली नगरी
D) पटना नगरी

View Answer

Related Questions - 5


महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी?


A) वैशाली में
B) राजगीर में
C) पाटलीपुत्र में
D) पावापुरी में

View Answer