Question :

बिहार के किस जिले में होमरूल का प्रचार नहीं हुआ ?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) चम्पारण
D) सारण

Answer : C

Description :


1916 ई. में एनी बेसेट एवं बाल गंगाधर तिलक ने होमरूल आंदोलन की शुरुआत की बिहार में भी इस आंदोलन की अग्नि कई जिलों में भड़क उठी। 16 दिसम्बर, 1916 को होमरूल की बिहार शाखा की स्थापना हुई। इसके अध्यक्ष बने मौलाना मजहरुल हक तथा सचिव बने चंद्रवंशी सहाय तथा वैद्यनाथ नारायण सिंह। पहली सभा में होमरूल लीग के सदस्य बनने वालों में थे-राजेन्द्र प्रसाद, मोहम्मद अजाम अली, एस. ए. शमी, शम्भू शरण, हरनारायण प्रसाद, ए. सेन. बी. बसु तथा परमेश्वर लाल। बिहार के चम्पारण जिले में होमरूल का प्रचार नहीं हुआ था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य का कुल ग्रामीण क्षेत्रफल कितनी है?


A) 90358.40 वर्ग कि.मी.
B) 91358.40 वर्ग कि.मी.
C) 92358.40 वर्ग कि.मी.
D) 93358.60 वर्ग कि.मी.

View Answer

Related Questions - 2


दरभंगा में बिहारी छात्र सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था ?


A) अप्रैल, 1940
B) अप्रैल, 1941
C) अप्रैल, 1942
D) अप्रैल, 1949

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में बड़े पैमाने पर उत्खनन कार्य करवाने वाला तथा कई प्राचीन स्थलों की खोज करने वाले पुरातत्ववेत्ता कौन थे ?


A) मार्टिमर हवीलर
B) दयाराम साहनी
C) विलियम जोंस
D) कनिंघम

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में पूर्वी कोसी नहर कहाँ से निकाली गई है?


A) हनुमान नगर
B) पटना
C) टिहरी
D) तिलैया

View Answer

Related Questions - 5


किस काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ?


A) ममलूक वंश के काल में
B) खिलजी युग
C) तुगलक काल में
D) लोदी काल में

View Answer