बिहार के किस जिले में होमरूल का प्रचार नहीं हुआ ?
A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) चम्पारण
D) सारण
Answer : C
Description :
1916 ई. में एनी बेसेट एवं बाल गंगाधर तिलक ने होमरूल आंदोलन की शुरुआत की बिहार में भी इस आंदोलन की अग्नि कई जिलों में भड़क उठी। 16 दिसम्बर, 1916 को होमरूल की बिहार शाखा की स्थापना हुई। इसके अध्यक्ष बने मौलाना मजहरुल हक तथा सचिव बने चंद्रवंशी सहाय तथा वैद्यनाथ नारायण सिंह। पहली सभा में होमरूल लीग के सदस्य बनने वालों में थे-राजेन्द्र प्रसाद, मोहम्मद अजाम अली, एस. ए. शमी, शम्भू शरण, हरनारायण प्रसाद, ए. सेन. बी. बसु तथा परमेश्वर लाल। बिहार के चम्पारण जिले में होमरूल का प्रचार नहीं हुआ था।
Related Questions - 1
श्रुति तथा किवदंति के अनुसार महाभारत युद्ध के समय बिहार में दो मुख्य राज्य कौन-कौन थे?
A) मगध तथा विदेह
B) अंग तथा लिच्छवी
C) उपर्युक्त (1) एवं (2)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 2
Related Questions - 3
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जगलाल चौधरी ने कहाँ के लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे थाने को जला दें और दरोगा को बोरे में डालकर नदी में फेंक दें?
A) सारण जिला
B) पटना जिला
C) दरभंगा जिला
D) नालंदा जिला
Related Questions - 4
बिहार के किस नगर में 1921 के नगर पालिका चुनाव में सभी मत असहयोगियों के पक्ष में पड़ा था ?
A) पटना
B) छपरा
C) मुजफ्फरपुर
D) मुंगेर
Related Questions - 5
बिहार में सबसे पुरानी नहर है-
A) सोन नहर
B) कोसी नहर
C) दानापुर नहर
D) इनमें से कोई नहीं