किस काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ?
A) ममलूक वंश के काल में
B) खिलजी युग
C) तुगलक काल में
D) लोदी काल में
Answer : C
Description :
तुगलक काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ। 1320 ई. से लेकर 1388 ई. तक बिहार पर दिल्ली सल्तनत का वर्चस्व रहा। तुगलक काल में बिहार में मलिक इब्राहिम सर्वश्रेष्ठ शासक साबित हुआ।
Related Questions - 1
बिहार प्रदेश के किस भाग में सबसे पहले और सबसे अधिक वर्षा होती है?
A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) दक्षिण-पूर्वी भाग
C) उत्तर-पूर्वी भाग
D) दक्षिम-पश्चिमी भाग
Related Questions - 2
बिहार राज्य द्वारा चलाए जा रहे DPEP कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है-
A) प्राथमिक शिक्षा का सर्वव्यापीकरण
B) प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता एवं पहुँच में सुधार
C) प्राथमिक शिक्षा में ठहराव लाना एवं छीजन (Drop-outs) को रोकना
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
बिहार राज्य सरकार नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत बिहार में नगर परिषदों की संख्या 43 है तथा 84 नगर पंचायत और 2963 वॉर्ड है। नगर निगम शहरी स्थानीय शासन की सर्वाच्च संसद है। महापौर (मेयर) नगर निगम का राजनैतिक प्रशासन होता है। महापौर निगम की बैठकों की अध्यक्षता करता है इस निगम के प्रशासन की देख-रेख करने के लिए एक अधिकारी होता है, जिसे कमिश्नर पुकारा जाता है इसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है। नगर पालिका नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्था है और इसे स्थापित करने के लिए 20,000 की जनसंख्या होनी चाहिए।
A) महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल)
B) महान्यायवादी
C) राज्यपाल
D) राज्य का मुख्यमंत्री
Related Questions - 4
अखिल भारतीय चरखा संघ की बिहार शाखा का मुख्यालय कहाँ स्थित नहीं था?
A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) मधुबनी
D) भागलपुर
Related Questions - 5
बिहार के तुगलक काल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रशासक मलिक इब्राहिम या मलिक बया का मकबरा कहाँ है?
A) बख्तियारपुर में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) मुंगेर में