Question :

किस काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ?


A) ममलूक वंश के काल में
B) खिलजी युग
C) तुगलक काल में
D) लोदी काल में

Answer : C

Description :


तुगलक काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ। 1320 ई. से लेकर 1388 ई. तक बिहार पर दिल्ली सल्तनत का वर्चस्व रहा। तुगलक काल में बिहार में मलिक इब्राहिम सर्वश्रेष्ठ शासक साबित हुआ।


Related Questions - 1


निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  पाटलिपुत्र में गुप्त राजवंश की स्थापना

(ii) ह्वेनसांग की बिहार यात्रा

(iii) कर्णाट वंश के प्रभुत्व का अन्त

(iv) फिरोजशाह का बिहार अभियान

 

कूट:


A) (i), (ii), (iii), (iv)
B) (iv), (iii), (ii), (i)
C) (ii), (iii), (iv), (i)
D) (iii), (iv), (ii), (i)

View Answer

Related Questions - 2


बिहारी स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस कब स्थापित हुई थी।


A) 1906
B) 1905
C) 1907
D) 1908

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में काँच का उत्पादन कहाँ होता है?


A) पटना
B) दरभंगा
C) हाजीपुर
D) उपर्युक्त सभी जगह

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार साक्षरता की दृष्टि से भारत के राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में बिहार का स्थान कौन-सा है?


A) 31वाँ
B) 32वाँ
C) 34वाँ
D) 35वाँ

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?


A) बक्सर, भोजपुर, सहरसा व छपरा का क्षेत्र
B) गया, नालंदा, बोधगया, व सासाराम का क्षेत्र
C) पटना, नालंदा, बाढ़, आरा का क्षेत्र
D) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र

View Answer