Question :

किस काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ?


A) ममलूक वंश के काल में
B) खिलजी युग
C) तुगलक काल में
D) लोदी काल में

Answer : C

Description :


तुगलक काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ। 1320 ई. से लेकर 1388 ई. तक बिहार पर दिल्ली सल्तनत का वर्चस्व रहा। तुगलक काल में बिहार में मलिक इब्राहिम सर्वश्रेष्ठ शासक साबित हुआ।


Related Questions - 1


मगध के किस परवर्तीगुप्त सम्राट के शासन काल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से भारत की यात्रा की?


A) माधवगुप्त
B) महासेनगुप्त
C) कृष्णगुप्त
D) आदित्य सेन

View Answer

Related Questions - 2


पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?


A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज

View Answer

Related Questions - 3


प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?


A) पाटलिपुत्र में
B) बल्लभी में
C) वैशाली में
D) राजगृह में

View Answer

Related Questions - 4


बिरसा मुंडा के अनुयायी उन्हें किसका अवतार मानते थे?


A) सिंग बोंगा
B) धरती अब्बा
C) मागो मनकी
D) बीर सिंग

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्र में स्थित नहीं था ?


A) अंग
B) वज्जि
C) वत्स
D) मगध

View Answer