Question :

निम्नलिखित में किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?


A) बक्सर, भोजपुर, सहरसा व छपरा का क्षेत्र
B) गया, नालंदा, बोधगया, व सासाराम का क्षेत्र
C) पटना, नालंदा, बाढ़, आरा का क्षेत्र
D) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र

Answer : D

Description :


बिहार में भांगर मिट्टी विशेष रुप से पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर में पाई जाती है। यह चूना रहित एवं क्षार रहित मिट्टी है। इसका रंग गाढ़ा होता है।


Related Questions - 1


कैमूल पठार किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) ताँबा
B) चूना पत्थर
C) लीथियम
D) बॉक्साइट

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन एक ठीक सुमेलित है?


A) जयप्रकाश नारायण - सिताबदियरा
B) राजेन्द्र प्रसाद - दरभंगा
C) चुनचुन पांडेय - पाटलिपुत्र
D) कौटिल्य - राजगीर

View Answer

Related Questions - 3


उच्च कोटि के चाइनाक्ले बिहार के किस जिले में पाया जाता है?


A) रक्सौल
B) भागलपुर
C) पूर्णिया
D) बांका

View Answer

Related Questions - 4


इनमें गलत जोड़े की पहचान कीजिए?

 

जिला                       पहाड़ी


A) नालंदा – गृध्रकूट पर्वत
B) पश्चिमी चम्पारण – सोमेश्वर की पहाड़ी
C) मुंगेर – खड़गपुर की पहाड़ी
D) भागलपुर – मंदार पर्वत

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में DPEP के अन्तर्गत प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के उचित मूल्यांकन एवं मार्गदर्शन हेतु बिहार शिक्षा परियोजना ने गठन कब किया है?


A) राज्य संसाधन समूह (SRG) का
B) राज्य टास्क फोर्स का
C) निगरानी विभाग का
D) रिसर्च काउंसिल का

View Answer