Question :

निम्नलिखित में किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?


A) बक्सर, भोजपुर, सहरसा व छपरा का क्षेत्र
B) गया, नालंदा, बोधगया, व सासाराम का क्षेत्र
C) पटना, नालंदा, बाढ़, आरा का क्षेत्र
D) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र

Answer : D

Description :


बिहार में भांगर मिट्टी विशेष रुप से पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर में पाई जाती है। यह चूना रहित एवं क्षार रहित मिट्टी है। इसका रंग गाढ़ा होता है।


Related Questions - 1


किस शासक ने गया के निकट बराबर की पहाड़ियों में आजीवकों के लिए गुफाओं का निर्माण करवाया था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) दशरथ
C) अशोक
D) बिंदुसार

View Answer

Related Questions - 2


मधुबनी चित्रकला का प्रमुख चित्रकार कौन था?


A) शिवलाल
B) सेवकराम
C) लालचन्द
D) भारतीदयाल

View Answer

Related Questions - 3


मिथिला के कर्नाट शासकों की राजधानी कहाँ थी?


A) पटना
B) वैशाली
C) तिरहुत
D) सिमराँवगढ़

View Answer

Related Questions - 4


1000 से अधिक लिंग अनुपात वाले बिहार राज्य के जिला को पहचानिए


A) गोपालगंज
B) सारण
C) मुजफ्फरपुर
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 5


कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है ?


A) आर्थिक जीवन
B) राजनीतिक नीतियाँ
C) धार्मिक जीवन
D) सामाजिक जीवन

View Answer