Question :
A) लोकनृत्य
B) लोकनाट्य
C) चित्रकला
D) लोकगीत
Answer : B
‘सामा-चकेवा’ बिहार राज्य का प्रचलित है-
A) लोकनृत्य
B) लोकनाट्य
C) चित्रकला
D) लोकगीत
Answer : B
Description :
प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह मे शुल्क पक्ष की सप्तमी से पूर्णमासी तक अभिनीत सामा-चकेवा लोक-नाट्य में पात्र तो मिट्टी द्वारा निर्मित होते हैं किन्तु उनका अभिनय बालिकाओं द्वारा किया जाता है। इस अभिनय में सामा अर्थात् श्यामा तथा चकेवा की भूमिका निभाई जाती है। सामूहिक गाए जाने वाले गीतों में प्रश्नोत्तर के माध्यम से विषयवस्तु प्रस्तुत की जाती है।
Related Questions - 1
बिहार एवं उत्तर प्रदेश राज्यों की संयुक्त सिंचाई परियोजना निम्नलिखित में कौन है?
A) दामोदर वैली परियोजना
B) कोसी परियोजना
C) सोन बैरेज परियोजना
D) गंडक परियोजना
Related Questions - 2
बिहार के मनेर में स्थित शाह दौलत का मकबरा किसने बनवाया था ?
A) इब्राहिम खाँ काकर ने
B) हुसैन खाँ तबतबाई ने
C) गयासुद्दीन खाँ ने
D) शुज्जात खाँ ने
Related Questions - 3
6 अप्रैल, 1919 को पटना में एक विशाल जुलूस का नेतृत्व किसने किया था?
A) सैय्यद हसन इमाम ने
B) मजहरुल हक ने
C) राजेन्द्र प्रसाद ने
D) सच्चिदानंद सिन्हा ने
Related Questions - 4
वर्तमान में बिहार राज्य में समाजिक एवं आर्थिक सेवाओं में प्रति व्यक्ति पूँजीगत परिव्यय क्या है?
A) 1013 रुᵒ
B) 1315 रुᵒ
C) 886 रुᵒ
D) 992 रुᵒ
Related Questions - 5
चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?
A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पा संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) गुप्तकाल से