Question :

‘सामा-चकेवा’ बिहार राज्य का प्रचलित है-


A) लोकनृत्य
B) लोकनाट्य
C) चित्रकला
D) लोकगीत

Answer : B

Description :


प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह मे शुल्क पक्ष की सप्तमी से पूर्णमासी तक अभिनीत सामा-चकेवा लोक-नाट्य में पात्र तो मिट्टी द्वारा निर्मित होते हैं किन्तु उनका अभिनय बालिकाओं द्वारा किया जाता है। इस अभिनय में सामा अर्थात् श्यामा तथा चकेवा की भूमिका निभाई जाती है। सामूहिक गाए जाने वाले गीतों में प्रश्नोत्तर के माध्यम से विषयवस्तु प्रस्तुत की जाती है।


Related Questions - 1


गंगा के उत्तरी मैदानी भाग में कांप, मिट्टी और बालू से निर्मित भाग को क्या कहा जाता है?


A) ताल
B) तराई
C) दियारा
D) चौर

View Answer

Related Questions - 2


वज्जि संघ में कौन-सा राज्य सम्मिलित नहीं थी?


A) लिच्छवी
B) ज्ञातृक
C) विदेह
D) चेदि

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में मानसून कब आता है?


A) जुलाई के आरंभ में
B) जून के अंत में
C) जून के मध्य में
D) जुलाई के मध्य में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के गन्ना उत्पादन क्षेत्र के घटते क्रम सही क्रम कौन-सा है?


A) पश्चिमी चंपारण-सारण-गोपालगंज-सीतामढ़ी
B) पश्चिमी चंपारण-गोपालगंज-पूर्वी चंपारण-सीतामढ़ी
C) गोपालगंज-पश्चिमी चंपारण-सीतामढ़ी-पूर्वी चंपारण
D) सीतामढ़ी-पूर्वी चंपारण-गोपालगंज-पश्चिमी चंपारण

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में हसन इमाम के निर्देशन में प्रांतीय लीग की स्थापना कब हुई थी?


A) 1920 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1925 में

View Answer