Question :

‘सामा-चकेवा’ बिहार राज्य का प्रचलित है-


A) लोकनृत्य
B) लोकनाट्य
C) चित्रकला
D) लोकगीत

Answer : B

Description :


प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह मे शुल्क पक्ष की सप्तमी से पूर्णमासी तक अभिनीत सामा-चकेवा लोक-नाट्य में पात्र तो मिट्टी द्वारा निर्मित होते हैं किन्तु उनका अभिनय बालिकाओं द्वारा किया जाता है। इस अभिनय में सामा अर्थात् श्यामा तथा चकेवा की भूमिका निभाई जाती है। सामूहिक गाए जाने वाले गीतों में प्रश्नोत्तर के माध्यम से विषयवस्तु प्रस्तुत की जाती है।


Related Questions - 1


त्रिवेणी नहर किस नदी पर निर्मित है?


A) कोसी
B) सोन
C) गंडक
D) कमला

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में ताम्र प्रस्तर युग के परवर्ती चरण के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) चिरांद (सारण)
B) चेचर (वैशाली)
C) सोनपुर एवं मनेर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में किऊन नदी जो खमरडीहा (हजारीबाग) के निकट से निकलती है, इसमें धाराएँ सम्माहित होती है-


A) फल्गु की
B) पंचाने की
C) सकरी की
D) इनमें सभी की

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में असहयोग आंदोलन के दौरान बाबू तारापद बनर्जी पर किस नाम का इश्तिहार छापने के अभियोग में मुकदमा चलाया गया था ?


A) विद्रोह
B) फिरंगिया
C) विदेशिया
D) स्वराज्य

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में किसके समय में पंजी-प्रबंध का विकास हुआ था ?


A) कर्नाट शासक
B) तुर्क शासक
C) गहड़वाल शासक
D) उज्जैनी शासक

View Answer