Question :

‘सामा-चकेवा’ बिहार राज्य का प्रचलित है-


A) लोकनृत्य
B) लोकनाट्य
C) चित्रकला
D) लोकगीत

Answer : B

Description :


प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह मे शुल्क पक्ष की सप्तमी से पूर्णमासी तक अभिनीत सामा-चकेवा लोक-नाट्य में पात्र तो मिट्टी द्वारा निर्मित होते हैं किन्तु उनका अभिनय बालिकाओं द्वारा किया जाता है। इस अभिनय में सामा अर्थात् श्यामा तथा चकेवा की भूमिका निभाई जाती है। सामूहिक गाए जाने वाले गीतों में प्रश्नोत्तर के माध्यम से विषयवस्तु प्रस्तुत की जाती है।


Related Questions - 1


बिहार में हसन इमाम के निर्देशन में प्रांतीय लीग की स्थापना कब हुई थी?


A) 1920 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1925 में

View Answer

Related Questions - 2


मगध महाजनपद की राजधानी कौन थी ?


A) सासाराम
B) वैशाली
C) राजगृह
D) नालन्दा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सकरी नदी से सिंचाई की जाती है-


A) गया
B) नालंदा
C) पटना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य से कुल कितने राष्ट्रीय उच्च पथ NH गुजरते हैं?


A) 25
B) 27
C) 30
D) 18

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के चिनबेरिया गाँव को किस देश की सरकार ने एक आदर्श गांव बनाने के लिए चुना है?


A) जापान
B) अमेरिका
C) दक्षिण कोरिया
D) उत्तर कोरिया

View Answer