राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए?
A) बौद्ध धर्म दो भागों यानि स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बँटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer : B
Description :
प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन लगभग 483 ई.पू. राजगृह में अजातशत्रु के शासनकाल में हुआ। इस संगीति की अध्यक्षता महाकस्सप ने की। इस संगीति में बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
Related Questions - 1
बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।
पनबिजली परियोजनाएँ | स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट) |
(a) कोसी | (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2) |
(b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल | (2) 1.0 |
(c) पूर्वी गंडक कैनाल | (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65) |
(d) अगनूर | (4) 15.0 (3 × 5 = 15) |
कूटः A B C D
A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4
Related Questions - 2
मगध के शासक अजातशत्रु ने किसके आक्रमणों के प्रतिरोध में गंगा और सोन के संगम पर अवस्थित पाटलिग्राम को सुरक्षित तथा किलों को सुसज्जित किया जो आगे चलकर पाटलिपुत्र नगर बना ?
A) यूनानियों के
B) डेमेट्रियस के
C) वैशाली के वृज्जियों के
D) अंग शासकों के
Related Questions - 3
बिहार में औसत वर्षा कितनी है?
A) 180 सेमीᵒ
B) 127 सेमीᵒ
C) 350 सेमीᵒ
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के किस वर्ष के अधिवेशन में बिहार राज्य को अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति में एक स्थान दिया गया ?
A) जुलाई 1921
B) जुलाई 1923
C) जुलाई 19201
D) जुलाई 1922
Related Questions - 5
निम्नलिखित किस स्थान पर नव-प्रस्तर युग के अनेक अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए हैं?
A) चिरांद
B) नालंदा
C) चौसा
D) चम्पारण