Question :

राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए?


A) बौद्ध धर्म दो भागों यानि स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बँटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : B

Description :


प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन लगभग 483 ई.पू. राजगृह में अजातशत्रु के शासनकाल में हुआ। इस संगीति की अध्यक्षता महाकस्सप ने की। इस संगीति में बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के पश्चिमोत्तर कोने पर हिमालय की एक छोटी श्रेणी है उसे क्या कहते हैं?


A) सोमेश्वर की पहाड़ी
B) कैमूर की पहाड़ी
C) गिरियक की पहाड़ी
D) बराबर की पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की जनवायु में महाद्वीपीय लक्षण अधिक पाए जाते हैं, क्योंकिः


A) मकर रेखा की स्थिति
B) हिमालय की स्थिति
C) स्थल आबद्ध
D) कर्क रेखा से दूरी

View Answer

Related Questions - 4


बाबू कुँवर सिंह ने कहाँ बन्दूकें एवं गोला बारूद बनाने का एक कारखाना कहाँ स्थापित किया था ?


A) जगदीशपुर
B) रोहतास
C) सासाराम
D) आरा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान से गंगा में मिलने वाली नदियों के नाम क्या है?


A) बागमती
B) सरयू
C) सोन
D) गण्डक

View Answer