Question :

राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए?


A) बौद्ध धर्म दो भागों यानि स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बँटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : B

Description :


प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन लगभग 483 ई.पू. राजगृह में अजातशत्रु के शासनकाल में हुआ। इस संगीति की अध्यक्षता महाकस्सप ने की। इस संगीति में बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।


Related Questions - 1


निम्न पर्यटन स्थलों में कौन स्थल पटना शहर में स्थित नहीं है?


A) अक्षयवट वृक्ष
B) संग्रहालय
C) कुम्हरार
D) शहीद स्मारक

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का प्रथम मुस्लिम विजेता कौन था?


A) मलिक इब्राहीम
B) इल्तुमिश
C) बख्तियार खलजी
D) अली मर्दान खलजी

View Answer

Related Questions - 3


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम या छठे चरण का मतदान कब संपन्न हुआ था?


A) 20 नवम्बर 2010
B) 22 नवम्बर 2010
C) 26 नवम्बर 2010
D) 30 नवम्बर 2010

View Answer

Related Questions - 4


बिहार से प्राप्त होनेवाले अशोक के स्तम्भलेख कौन नहीं है ?


A) लौरिया अरेराज
B) लौरिया नन्दनगढ़
C) रुम्मिनदेई
D) रामपुरवा

View Answer

Related Questions - 5


गोगाबिल पक्षी विहार किस जिले में है?


A) कटिहार
B) अररिया
C) किशनगंज
D) पूर्णिया

View Answer