Question :

बिहार सरकार एनᵒ टीᵒ पीᵒ सीᵒ और बीᵒ एसᵒ ईᵒ डीᵒ के मध्य नवीनगर में 1980 मेगावाट की ताप विद्युत गृह की स्थापना हेतु समझौता 4 अक्टूबर 2007 को हुआ था। यह नवीनगर बिहार के किस जिला में स्थित है?


A) नवादा
B) नालंदा
C) औरंगाबाद
D) रोहतास

Answer : C

Description :


नवीनगर (औरंगाबाद) में है। स्थापित क्षमता क्षमता-1000 MW


Related Questions - 1


अमर सिंह ने 1857 के आंदोलन के दौरान अपनी सरकार कहाँ स्थापित की थी?


A) कैमूर में
B) आरा में
C) सिंहभूम में
D) जगदीशपुर में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य सरकार नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत बिहार में नगर परिषदों की संख्या 43 है तथा 84 नगर पंचायत और 2963 वॉर्ड है। नगर निगम शहरी स्थानीय शासन की सर्वाच्च संसद है। महापौर (मेयर) नगर निगम का राजनैतिक प्रशासन होता है। महापौर निगम की बैठकों की अध्यक्षता करता है इस निगम के प्रशासन की देख-रेख करने के लिए एक अधिकारी होता है, जिसे कमिश्नर पुकारा जाता है इसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है। नगर पालिका नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्था है और इसे स्थापित करने के लिए 20,000 की जनसंख्या होनी चाहिए।


A) महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल)
B) महान्यायवादी
C) राज्यपाल
D) राज्य का मुख्यमंत्री

View Answer

Related Questions - 3


मगध साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक कौन था?


A) बिम्बिसार
B) महापद्मनंद
C) शिशुनाग
D) जरासंध

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गंगा नदी के दक्षिणी भाग में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पूर्व में गंगा नदी में मिलती है?


A) सकरी
B) किउल
C) चंदन
D) फल्गु

View Answer

Related Questions - 5


बिहार पंचायत राज अधिनियम (1993) से पंचायत राज की संरचना किस प्रकार की है?


A) एक स्तरीय ग्राम पंचायत
B) द्विस्तरीय ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति
C) त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत, पंचायत समिति तथा जिला परिषद्
D) चतुर्थ स्तरीय ग्राम पंचायत

View Answer