Question :

बिहार में 1857 की विद्रोह की शुरुआत कब हुई थी?


A) 10 मई, 1857 को
B) 11 जून, 1857 को
C) 1 जुलाई, 1857 को
D) 3 जुलाई, 1857 को

Answer : D

Description :


कैमूर की पहाड़ियों से कुँवर सिंह, के छोटे भाई अमर सिंह, अंग्रेजों की सेना के विरुद्ध छापामार युद्ध करता रहा। कुँवर सिंह के बाद संघर्ष का क्रम उनके छोटे भाई अमर सिंह ने आगे बढ़ाया। 5 फरवरी, 1860 ई. में पेचिस के कारण गोरखपुर जेल अस्पताल में अमर सिंह की मृत्यु हो गई।


Related Questions - 1


अली गौहर का बिहार अभियान किस वर्ष समाप्त हुआ?


A) 1761
B) 1757
C) 1764
D) 1759

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में विद्युत रेल इंजन कारखाना स्थापित कहाँ होगी?


A) मढ़ौरा (छपरा)
B) जमालपुर
C) मघेपुरा
D) हाजीपुर

View Answer

Related Questions - 3


किस वर्ष में विजयवाड़ा में तिलक स्वराज कोष जमा करने का निर्णय किया गया था?


A) 1921 ई.
B) 1922 ई.
C) 1924 ई.
D) 1923 ई.

View Answer

Related Questions - 4


चम्पारण का नील विद्रोह किस गाँव से प्रारम्भ हुआ था ?


A) पण्डौल
B) जोकितिया
C) जगदीशपुर
D) चकिया

View Answer

Related Questions - 5


किस पर तिरहुत षड्यंत्र केस का मुकदमा चला था?


A) योगेन्द्र शुक्ल
B) बंकिमचंद्र मित्र
C) योगेन्द्र सिन्हा
D) सचिन सान्याल

View Answer