Question :

बिहार में 1857 की विद्रोह की शुरुआत कब हुई थी?


A) 10 मई, 1857 को
B) 11 जून, 1857 को
C) 1 जुलाई, 1857 को
D) 3 जुलाई, 1857 को

Answer : D

Description :


कैमूर की पहाड़ियों से कुँवर सिंह, के छोटे भाई अमर सिंह, अंग्रेजों की सेना के विरुद्ध छापामार युद्ध करता रहा। कुँवर सिंह के बाद संघर्ष का क्रम उनके छोटे भाई अमर सिंह ने आगे बढ़ाया। 5 फरवरी, 1860 ई. में पेचिस के कारण गोरखपुर जेल अस्पताल में अमर सिंह की मृत्यु हो गई।


Related Questions - 1


अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा अपने राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?


A) नौवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) सातवें वर्ष

View Answer

Related Questions - 2


कोपेन महोदय के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार बिहार का सर्वाधिक क्षेत्र किस भाग में आता है?


A) CAW
B) Aw
C) Cwg व Aw
D) Cwg

View Answer

Related Questions - 3


चम्पारण सत्याग्रह के दौरान गांधीजी पर मुकदमा कहाँ चलाया गया था?


A) पटना
B) मोतिहारी
C) बेतिया
D) छपरा

View Answer

Related Questions - 4


वहाबी आंदोलन के किस नेता को पटना के सादिकपुर के सदस्यों ने अपना आध्यात्मिक नेता माना था ?


A) विलायत अली
B) अहमदुल्लाह
C) सैयद अहमद बरेलवी
D) पीर अली

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है?


A) 7
B) 3
C) 5
D) 6

View Answer