अली गौहर का बिहार अभियान किस वर्ष समाप्त हुआ?
A) 1761
B) 1757
C) 1764
D) 1759
Answer : D
Description :
ऐतिहासिक रूप से शाह आलम द्वितीय के रूप में जाने वाले अली गौहर सोलहवें मुगल सम्राट थे और आलमगीर द्वितीय के पुत्र थे। 22 अक्टूबर, 1764 को बक्सर की लड़ाई बंगाल के नवाब मीर कासिम, अवध के नवाब शुजा-उद- दौला मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेनाओं और हेक्टर मुनरो की अगुवाई में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के आदेश के तहत सेनाओं के बीच लड़ी गई थी। इस युद्ध की जीत ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए निर्णायक जीत थी। इसके कारण 1765 में मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय ने लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव के साथ इलाहाबाद संधि पर हस्ताक्षर किए। अली गौहर का बिहार अभियान 1759 ई. में समाप्त हुआ।
Related Questions - 1
बिहार के पटना तथा गया का जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था ?
A) अंग
B) मगध
C) वज्जि
D) अश्मक
Related Questions - 2
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जनजाति की न्यूनतम जनसंख्या प्रतिशत किस जिला में है?
A) शिवहर
B) दरभंगा
C) खगड़िया
D) मधुबनी
Related Questions - 3
बिहार में गंगा नदी की लंबाई कितनी है?
A) 445 किमीᵒ
B) 545 किमीᵒ
C) 625 किमीᵒ
D) 450 किमीᵒ
Related Questions - 4
बिहार में दक्षिणा-पश्चिमी मानसून के पूर्व की चक्रवातीय वर्षा का सर्वाधिक लाभ किन जिलों के फसलों को मिलता है?
A) किशनगंज-कटिहार-अररिया
B) किशनगंज-पटना-गया
C) किशनगंज-औरंगाबाद-गया
D) अररिया-मुजफ्फरपुर-सारण
Related Questions - 5
भारत के पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर सड़क परियोजना का अंग बिहार का कौन-सा राष्ट्रीय उच्च पथ है?
A) NH-28
B) NH-57
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं