Question :

अली गौहर का बिहार अभियान किस वर्ष समाप्त हुआ?


A) 1761
B) 1757
C) 1764
D) 1759

Answer : D

Description :


ऐतिहासिक रूप से शाह आलम द्वितीय के रूप में जाने वाले अली गौहर सोलहवें मुगल सम्राट थे और आलमगीर द्वितीय के पुत्र थे। 22 अक्टूबर, 1764 को बक्सर की लड़ाई बंगाल के नवाब मीर कासिम, अवध के नवाब शुजा-उद- दौला मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेनाओं और हेक्टर मुनरो की अगुवाई में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के आदेश के तहत सेनाओं के बीच लड़ी गई थी। इस युद्ध की जीत ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए निर्णायक जीत थी। इसके कारण 1765 में मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय ने लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव के साथ इलाहाबाद संधि पर हस्ताक्षर किए। अली गौहर का बिहार अभियान 1759 ई. में समाप्त हुआ।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश में शीत ऋतु में झंझावातीय वर्षा होने का क्या कारण है?


A) मानसूनी हवा
B) चक्रवातीय तूफान
C) शुष्क मानसून
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पहला कांग्रेसी मंत्रिमंडल का गठन कब हुआ था?


A) 20 जून 1937
B) 20 मार्च 1937
C) 20 जुलाई 1937
D) 20 मई 1937

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में पावरलूमों की संख्या कितनी हैः


A) 5.11 लाख
B) 10.10 लाख
C) 16.11 लाख
D) 11.36 लाख

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में अलग प्रांत के लिए आंदोलन, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 1911 में बिहार एवं उड़ीसा के नए प्रांत का निर्माण हुआ, का नेतृत्व किसने किया था?


A) सच्चिदानंद सिन्हा ने
B) अनुग्रह नारायण सिन्हा ने
C) जे० बी० कृपलानी ने
D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में आर्य मुण्डा परिवार की भाषाएं प्रचलित हैं। निम्न में से कौन आर्य परिवार की भाषा नहीं है?


A) मैथिली
B) वज्जिका
C) अंगिका
D) भोजपुरी

View Answer