Question :

अली गौहर का बिहार अभियान किस वर्ष समाप्त हुआ?


A) 1761
B) 1757
C) 1764
D) 1759

Answer : D

Description :


ऐतिहासिक रूप से शाह आलम द्वितीय के रूप में जाने वाले अली गौहर सोलहवें मुगल सम्राट थे और आलमगीर द्वितीय के पुत्र थे। 22 अक्टूबर, 1764 को बक्सर की लड़ाई बंगाल के नवाब मीर कासिम, अवध के नवाब शुजा-उद- दौला मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेनाओं और हेक्टर मुनरो की अगुवाई में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के आदेश के तहत सेनाओं के बीच लड़ी गई थी। इस युद्ध की जीत ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए निर्णायक जीत थी। इसके कारण 1765 में मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय ने लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव के साथ इलाहाबाद संधि पर हस्ताक्षर किए। अली गौहर का बिहार अभियान 1759 ई. में समाप्त हुआ।


Related Questions - 1


प्रथम जैन संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?


A) देवर्धिक्षमा श्रमण
B) महाकस्सप
C) साबकमीर
D) स्थूलभद्र

View Answer

Related Questions - 2


गुप्तकाल की एक सुंदर कार्तिकेय की मूर्ति किस जिले में प्राप्त हुई थी?


A) पटना
B) सारण
C) भागलपुर
D) शाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित नहीं थे?


A) सहदेव सिंह
B) उमानाथ शर्मा
C) ब्रजभूषण सहाय
D) फणीन्द्र नाथ घोष

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश में बलसुंदरी मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?


A) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण
B) भागलपुर-खगड़िया-समस्तीपुर-कटिहार
C) पूर्णिया-मधेपुरा-खगड़िया-दरभंगा
D) नालंदा-सारण-सीवान-चम्पारण

View Answer

Related Questions - 5


महात्मा गांधी द्वारा चम्पारण सत्याग्रह कब प्रारंभ हुआ था?


A) 1920 ई० में
B) 1917 ई० में
C) 1919 ई० में
D) 1930 ई० में

View Answer