Question :

अली गौहर का बिहार अभियान किस वर्ष समाप्त हुआ?


A) 1761
B) 1757
C) 1764
D) 1759

Answer : D

Description :


ऐतिहासिक रूप से शाह आलम द्वितीय के रूप में जाने वाले अली गौहर सोलहवें मुगल सम्राट थे और आलमगीर द्वितीय के पुत्र थे। 22 अक्टूबर, 1764 को बक्सर की लड़ाई बंगाल के नवाब मीर कासिम, अवध के नवाब शुजा-उद- दौला मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेनाओं और हेक्टर मुनरो की अगुवाई में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के आदेश के तहत सेनाओं के बीच लड़ी गई थी। इस युद्ध की जीत ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए निर्णायक जीत थी। इसके कारण 1765 में मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय ने लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव के साथ इलाहाबाद संधि पर हस्ताक्षर किए। अली गौहर का बिहार अभियान 1759 ई. में समाप्त हुआ।


Related Questions - 1


मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?


A) अशोक ने
B) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
C) बिम्बिसार ने
D) महापद्मनन्द ने

View Answer

Related Questions - 2


मौखरी शासक ने किसे परास्त कर मगध के अधिकांश भाग को जीत लिया?


A) शंकरगुप्त
B) दामोदरगुप्त
C) माधवगुप्त
D) महासेनगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


छपरा शहर किस नदी के तट पर बसा है?


A) सोन
B) फल्गु
C) घाघरा
D) गंगा

View Answer

Related Questions - 4


मलिक इब्राहिम या मलिक बया बिहार का प्रशासक किस काल में था?


A) ममलूक काल
B) खिलजी काल
C) तुगलक काल
D) लोदी काल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार मूल के मॉरीशस के राष्ट्रपिता एवं आधुनिक मॉरीशस के निर्माता स्वा. सर शिवसागर राम गुलाम की प्रतिमा कहाँ स्थापित की गई है?


A) आरा
B) हाजीपुर
C) पटना
D) छपरा

View Answer