अली गौहर का बिहार अभियान किस वर्ष समाप्त हुआ?
A) 1761
B) 1757
C) 1764
D) 1759
Answer : D
Description :
ऐतिहासिक रूप से शाह आलम द्वितीय के रूप में जाने वाले अली गौहर सोलहवें मुगल सम्राट थे और आलमगीर द्वितीय के पुत्र थे। 22 अक्टूबर, 1764 को बक्सर की लड़ाई बंगाल के नवाब मीर कासिम, अवध के नवाब शुजा-उद- दौला मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेनाओं और हेक्टर मुनरो की अगुवाई में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के आदेश के तहत सेनाओं के बीच लड़ी गई थी। इस युद्ध की जीत ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए निर्णायक जीत थी। इसके कारण 1765 में मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय ने लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव के साथ इलाहाबाद संधि पर हस्ताक्षर किए। अली गौहर का बिहार अभियान 1759 ई. में समाप्त हुआ।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
बिहार में नोनिया विद्रोह जो 1778-1800 के मध्य हुई थी, के दौरान निम्न में से कौन-सा जिला प्रभावित हुआ था ?
A) सारण
B) वैशाली
C) पूर्णिया
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
पटना कलम शैली का शुभारंभ कब से माना जाता है?
A) 1707 ई.
B) 1750 ई.
C) 1760 ई.
D) 1790 ई.
Related Questions - 4
गया के समीप नागार्जुनी की पहाड़ियों में प्रसिद्ध गोपी गुफा का निर्माण किसने करवाया था?
A) अशोक
B) चन्द्रगुप्त
C) बिंदुसार
D) दशरथ