अली गौहर का बिहार अभियान किस वर्ष समाप्त हुआ?
A) 1761
B) 1757
C) 1764
D) 1759
Answer : D
Description :
ऐतिहासिक रूप से शाह आलम द्वितीय के रूप में जाने वाले अली गौहर सोलहवें मुगल सम्राट थे और आलमगीर द्वितीय के पुत्र थे। 22 अक्टूबर, 1764 को बक्सर की लड़ाई बंगाल के नवाब मीर कासिम, अवध के नवाब शुजा-उद- दौला मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेनाओं और हेक्टर मुनरो की अगुवाई में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के आदेश के तहत सेनाओं के बीच लड़ी गई थी। इस युद्ध की जीत ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए निर्णायक जीत थी। इसके कारण 1765 में मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय ने लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव के साथ इलाहाबाद संधि पर हस्ताक्षर किए। अली गौहर का बिहार अभियान 1759 ई. में समाप्त हुआ।
Related Questions - 1
कौन सा जगह भारत में उष्ण मानसूनी प्रदेश के अंतर्गत आता है-
A) गया
B) दरभंगा
C) पश्चिमी चम्पारण
D) पटना
Related Questions - 2
बिहार राज्य विद्युत परिषद् या राज्य सरकार की वर्तमान में विद्युत की सबसे बड़ी इकाई कहाँ है?
A) पतरातु ताप संयंत्र
B) बनौनी ताप विद्युत संयंत्र
C) कांटी ताप संयंत्र
D) करबिगहिया ताप संयंत्र
Related Questions - 3
बिहार से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय उचच पथ (NH) कौन है?
A) 85
B) 83
C) 84
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए क्या गठन किया गया है?
A) राज्य निवेश प्रोत्साहन पार्षद
B) बिहार आधारभूत संरचना विकास प्राधिकरण
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
बिहार के अक्टूबर-नवम्बर 2010 के विधानसभा चुनाव मे क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे, पाँचवें, छठे एवं सातवें स्थान पर रहने वाले पार्टी का नाम है-
A) राजद, भाजपा, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
B) भाजपा, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
C) भाजपा, राजद, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
D) जदयू, भाजपा, राजद, कांग्रेस, भाकपा, झामूको