अली गौहर का बिहार अभियान किस वर्ष समाप्त हुआ?
A) 1761
B) 1757
C) 1764
D) 1759
Answer : D
Description :
ऐतिहासिक रूप से शाह आलम द्वितीय के रूप में जाने वाले अली गौहर सोलहवें मुगल सम्राट थे और आलमगीर द्वितीय के पुत्र थे। 22 अक्टूबर, 1764 को बक्सर की लड़ाई बंगाल के नवाब मीर कासिम, अवध के नवाब शुजा-उद- दौला मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेनाओं और हेक्टर मुनरो की अगुवाई में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के आदेश के तहत सेनाओं के बीच लड़ी गई थी। इस युद्ध की जीत ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए निर्णायक जीत थी। इसके कारण 1765 में मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय ने लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव के साथ इलाहाबाद संधि पर हस्ताक्षर किए। अली गौहर का बिहार अभियान 1759 ई. में समाप्त हुआ।
Related Questions - 1
बख्तियार खिलजी की बिहार में पहली महत्वपूर्ण विजय कहाँ की थी?
A) बिहार शरीफ (ओदंतपुरी)
B) अजीमाबाद
C) गया
D) मुंगेर
Related Questions - 2
बिहार की जनवायु में महाद्वीपीय लक्षण अधिक पाए जाते हैं, क्योंकिः
A) मकर रेखा की स्थिति
B) हिमालय की स्थिति
C) स्थल आबद्ध
D) कर्क रेखा से दूरी
Related Questions - 3
बिहार में जनसंख्या की दृष्टि से निम्न जिला में सबसे बड़ा जिला कौन है?
A) गया
B) भागलपुर
C) पटना
D) मुजफ्फरपुर
Related Questions - 4
नालंदा विश्वविद्यालय की सर्वप्रथम किसने पहचान की थी?
A) अलेक्जेंडर कनिंघम ने
B) विलियम बैंटिक ने
C) मार्टिमर ह्रीलर ने
D) विलियम जोंस ने
Related Questions - 5
पटना संग्रहालय की स्थापना कहाँ हुई थी?
A) 1915 ई. में
B) 1917 ई. में
C) 1919 ई. में
D) 1916 ई. में