Question :

शुंग वंश का कौन संस्थापक था ?


A) पुष्यमित्र
B) बृहद्रथ
C) वसुमित्र
D) देवभूमि

Answer : A

Description :


अंतिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या करके, उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई.पू. में शुंग राजवंश की स्थापना की थी। पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई.पू. से 151 ई.पू. तक राज्य किया। उसने अनेक युद्धों में विजय प्राप्त की और अपने शासनकाल में दो अश्वमेघ यज्ञों का आयोजन किया था। महान संस्कृत वैयाकरण पतंजलि अश्वमेघ यज्ञों में उसके पुरोहित थे।


Related Questions - 1


बिहार में संवैधानिक शासन कब प्रारम्भ हुआ था?


A) सन् 1937 में
B) सन् 1935 में
C) सन् 1940 में
D) सन् 1960 में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें-

 

रचना रचनाकार
 (A) तारीखे शेरशाही  1. अब्बास सर्वानी
 (B) वाकियाते मुश्ताकी  2. रिज्कुलाह
 (C) अफसनाएँ जहाँ  3. शेख कबीर
 (D) बसातीनुल उन्स  4. इखत्सान

 

कूट: A B C D


A) 2 3 1 4
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस चेरो सरदार का मुख्यालय बिहियाँ था ?


A) धुधीलिया
B) बाघमल
C) चाँद
D) नारायणमल

View Answer

Related Questions - 4


पश्चिम चम्पारण जिला के शिवालिक पहाड़ी में इनमें किस चट्टान की प्रधानता है?


A) आग्नेय
B) परतदार
C) रुपान्तरित
D) पाताली

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) चंपारण एवं मुजफ्फरपुर से
B) मुंगेर एवं नालंदा से
C) गया एवं सारण से
D) चंपारण एवं मुंगेर से

View Answer