Question :

शुंग वंश का कौन संस्थापक था ?


A) पुष्यमित्र
B) बृहद्रथ
C) वसुमित्र
D) देवभूमि

Answer : A

Description :


अंतिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या करके, उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई.पू. में शुंग राजवंश की स्थापना की थी। पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई.पू. से 151 ई.पू. तक राज्य किया। उसने अनेक युद्धों में विजय प्राप्त की और अपने शासनकाल में दो अश्वमेघ यज्ञों का आयोजन किया था। महान संस्कृत वैयाकरण पतंजलि अश्वमेघ यज्ञों में उसके पुरोहित थे।


Related Questions - 1


बिहार गैर-सरकारी प्रारंभिक विद्यालय (नियंत्रण ग्रहण) अधिनियम कब पारित हुआ था?


A) 1976 ई. में
B) 1966 ई. में
C) 1956 ई. में
D) 1946 ई. में

View Answer

Related Questions - 2


गंगा में मिलने से पूर्व कौन-सी नदी स्वयं डेल्टा का निर्माण करती है?


A) कमला
B) कोसी
C) सोन
D) गण्डक

View Answer

Related Questions - 3


‘बिहार का अभिशाप’ किस नदी को कहा जाता है?


A) बागमती
B) कमला
C) कोसी
D) दामोदर

View Answer

Related Questions - 4


'सर्चलाइट' अखबार निकालना किसने प्रारंभ किया था?


A) अली इमाम मजहरुल हक ने
B) सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने
C) राजेन्द्र प्रसाद एवं मजहरुल हक ने
D) बाबू ब्रजकिशोर प्रसाद एवं महेन्द्र प्रसाद ने

View Answer

Related Questions - 5


पावापुरी का सम्बन्ध किस संत से हैं?


A) भगवान बुद्ध से
B) गुरु गोविन्द सिंह से
C) भगवान महावीर से
D) सूफी संत मख्दूम शाह से

View Answer