शुंग वंश का कौन संस्थापक था ?
A) पुष्यमित्र
B) बृहद्रथ
C) वसुमित्र
D) देवभूमि
Answer : A
Description :
अंतिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या करके, उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई.पू. में शुंग राजवंश की स्थापना की थी। पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई.पू. से 151 ई.पू. तक राज्य किया। उसने अनेक युद्धों में विजय प्राप्त की और अपने शासनकाल में दो अश्वमेघ यज्ञों का आयोजन किया था। महान संस्कृत वैयाकरण पतंजलि अश्वमेघ यज्ञों में उसके पुरोहित थे।
Related Questions - 1
बिहार में गंगा का दक्षिणी भाग कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?
A) 33,183 वर्ग किलोमीटर
B) 37,183 वर्ग किलोमीटर
C) 33,670 वर्ग किलोमीटर
D) 32,670 वर्ग किलोमीटर
Related Questions - 2
क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से बिहार में नहर द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती है-
A) पश्चिमी चंपारण
B) रोहतास
C) गया
D) औरंगाबाद
Related Questions - 3
पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?
A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज
Related Questions - 4
Related Questions - 5
'सर्चलाइट' अखबार निकालना किसने प्रारंभ किया था?
A) अली इमाम मजहरुल हक ने
B) सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने
C) राजेन्द्र प्रसाद एवं मजहरुल हक ने
D) बाबू ब्रजकिशोर प्रसाद एवं महेन्द्र प्रसाद ने