Question :
A) सोन
B) पुनपुन
C) सकरी
D) बालन
Answer : B
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी फतूहा के पास गंगा में मिलती है?
A) सोन
B) पुनपुन
C) सकरी
D) बालन
Answer : B
Description :
पुनपुन, गंगा की एक सहायक, पटना के पास फतुहा में गंगा में मिल जाती है। यह झारखंड के पलामू जिले से निकलती है और चतरा (झारखंड), औरंगाबाद, गया और पटना जिलों से बहती है। यह नदी ज्यादातर बारिश के पानी से भरी होती है, हालांकि, बारिश के दौरान अक्सर पुनपुन नदी के कारण पटना क्षेत्र में भारी बाढ़ आती है।
Related Questions - 1
पटना कलक्टरी और पटना कॉलेज के भवन किस शैली से प्रभावित है?
A) डेन
B) हॉलैण्ड (डच)
C) अंग्रेज
D) फ्रांसिसी
Related Questions - 2
भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में कौन मारे गए थे?
A) कुलानंद वैदिक
B) जगलाल चौधरी
C) कपिलमुनि
D) श्याम बिहारी लाल
Related Questions - 3
वर्तमान में बिहार को प्रति व्यक्ति आय सम्पूर्ण भारत के राज्यों में कौन-सा स्थान रखता है।
A) पंद्रहवाँ
B) सोलहवाँ
C) 23वाँ
D) 29वाँ
Related Questions - 4
बिहार में गंगा के मैदानी भाग की मिट्टियाँ किस प्रकार की है?
A) अवशिष्ट मिट्टी
B) अपोढ़ मिट्टी
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
कुण्डग्राम (वैशाली के समीप) में जैन तीर्थकर भगवान महावीर का जन्म कब हुआ था?
A) 540 ई. पू.
B) 440 ई. पू.
C) 640 ई. पू.
D) 563 ई. पू.