Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी फतूहा के पास गंगा में मिलती है?


A) सोन
B) पुनपुन
C) सकरी
D) बालन

Answer : B

Description :


पुनपुन, गंगा की एक सहायक, पटना के पास फतुहा में गंगा में मिल जाती है। यह झारखंड के पलामू जिले से निकलती है और चतरा (झारखंड), औरंगाबाद, गया और पटना जिलों से बहती है। यह नदी ज्यादातर बारिश के पानी से भरी होती है, हालांकि, बारिश के दौरान अक्सर पुनपुन नदी के कारण पटना क्षेत्र में भारी बाढ़ आती है।


Related Questions - 1


बिहार में ग्राम पंचायत के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?


A) ग्राम पंचायत का गठन प्रत्येक 7000 व्यक्तियों की आबादी पर किया जाएगा
B) प्रत्येक 1,500 आबादी पर ग्राम पंचायत के लिए एक सदस्य के प्रत्यक्ष चुनाव का प्रावधान है
C) ग्राम प्रचायतों का सर्वोच्च पदाधिकारी मुखिया होगा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


पंजायती राज अधिनियम, 1993 लागू होने के बाद बिहार में किस अवधि में पंचायती चुनाव कराए गए।


A) 11-30 अप्रैल, 1995
B) 16-28 अप्रैल, 1999
C) 16-28 फरवरी, 2002
D) 11-30 अप्रैल, 2001

View Answer

Related Questions - 3


तिब्बती इतिहासकार धर्मस्वामी तिरहुत कब आया था ?


A) 1142 ई. में
B) 1234 ई. में
C) 1321 ई. में
D) 1134 ई. में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाला कौन-सा कारक नहीं है?


A) दक्षिमी-पश्चिमी मानसून
B) कर्क रेखा की स्थिति
C) हिमालय पर्वत
D) गंगा नदी

View Answer

Related Questions - 5


महागोविन्द नामक वास्तुकार जो बिम्बिसार के दरबार में था, उसने किसका निर्माण किया था?


A) चम्पा राजधानी
B) राजगृह राजधानी
C) पाटलिपुत्र राजधानी
D) वैशाली राजधानी

View Answer