Question :

ककोलत जलप्रपात बिहार के किस जिले में है?


A) नवादा
B) गया
C) नालंदा
D) औरंगाबाद

Answer : A

Description :


जल प्रपात मिलने वाले मुख्य जिले हैं- गया, रोहतास, नवादा। ककोलत जलप्रपात नवादा जिले में है।


Related Questions - 1


बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


राजगीर में रोपवे का निर्माण किस देश की सरकार के सहयोग से किया गया है?


A) चीन
B) जापान
C) श्रीलंका
D) इंडोनेशिया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में जिलों की कुल संख्या कितनी है?


A) 55
B) 52
C) 38
D) 42

View Answer

Related Questions - 4


चंद्रगुप्त मौर्य का प्रधानमंत्री कौन था ?


A) चाणक्य
B) तीवर
C) मेगास्थनीज
D) भद्रबाहु

View Answer

Related Questions - 5


राजगीर के गृध्रकूट पर्वत पर मगध के किस शासक को भगवान बुद्ध ने बौद्ध धर्म में दीक्षित किया था?


A) बिम्बिसार
B) उद्यन
C) अजातशत्रु
D) शिशुनाग

View Answer