किस वर्ष पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना हुई?
A) 1930 ई.
B) 1931 ई.
C) 1934 ई.
D) 1936 ई.
Answer : C
Description :
1921 ई. में ही गंगाशरण सिन्हा, रामवृक्ष बेनीपुरी और रामानंद मिश्रा आदि ने बिहार सोशलिस्ट पार्टी नामक एक संगठन स्थापित किया। 1934 में पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना हुई। इसके अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र देव और सचिव जयप्रकाश नारायण थे। अन्य सदस्यों में रामवृक्ष बेनीपुरी, गंगाशरण सिन्हा, योगेंद्र शुक्ल, अब्दुल बारी, कर्पूरी ठाकुर और बसावन सिन्हा आदि थे।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में मात्र दो ही अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, यह कहाँ स्थित है?
A) पटना एवं मुजफ्फरपुर में
B) पटना एवं गया में
C) पटना एवं राजगीर में
D) पटना एवं भागलपुर में
Related Questions - 2
सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5
Related Questions - 3
बिहार में फल्गु नदी गया से आगे उत्तर-पूरब दिशा में बढ़ने के बाद कई शाखाओं में विभक्त हो जाती है, उस जगह का नाम बताएँ-
A) बोध गया के पास
B) हिलसा के पास
C) बराबर के पहाड़ी के निकट
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
बिहार में मौर्यकालीन अभिलेख कहाँ से मिले हैं?
A) लौरिया अरेराज (चंपारण)
B) लौरिया नंदनगढ़ (चंपारण)
C) रामपुरवा (चंपारण)
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार का कौन-सा स्थान गांधीजी के शब्दों में 'तीर्थस्थान' था?
A) मधुबनी
B) जीरादेई
C) मोतिहारी
D) पटना