Question :

किस वर्ष पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना हुई?


A) 1930 ई.
B) 1931 ई.
C) 1934 ई.
D) 1936 ई.

Answer : C

Description :


1921 ई. में ही गंगाशरण सिन्हा, रामवृक्ष बेनीपुरी और रामानंद मिश्रा आदि ने बिहार सोशलिस्ट पार्टी नामक एक संगठन स्थापित किया। 1934 में पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना हुई। इसके अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र देव और सचिव जयप्रकाश नारायण थे। अन्य सदस्यों में रामवृक्ष बेनीपुरी, गंगाशरण सिन्हा, योगेंद्र शुक्ल, अब्दुल बारी, कर्पूरी ठाकुर और बसावन सिन्हा आदि थे।


Related Questions - 1


बिहार का एकमात्र तेल शोधक कारखाना किस स्थान पर है?


A) मुंगेर
B) बरौनी
C) सिन्दरी
D) डालमियानगर

View Answer

Related Questions - 2


कहाँ से प्राप्त स्तंभों पर अशोक का कोई अभिलेख नहीं मिला है?


A) रामपुरवा
B) सहसराम
C) नंदनगढ़
D) अरेराज

View Answer

Related Questions - 3


मुल्ला बहबहानी कहाँ का यात्री था?


A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के

View Answer

Related Questions - 4


श्री राजेन्द्र प्रसाद कहाँ के नगरपालिका (1923) निर्वाचित थे?


A) दिल्ली
B) पटना
C) छपरा
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कहाँ अलीवर्दी खाँ ने मराठों को पराजित किया था ?


A) फतुहा के समीप
B) मुंगेर के समीप
C) पूर्णिया के समीप
D) पटना के समीप

View Answer