Question :
A) 1930 ई.
B) 1931 ई.
C) 1934 ई.
D) 1936 ई.
Answer : C
किस वर्ष पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना हुई?
A) 1930 ई.
B) 1931 ई.
C) 1934 ई.
D) 1936 ई.
Answer : C
Description :
1921 ई. में ही गंगाशरण सिन्हा, रामवृक्ष बेनीपुरी और रामानंद मिश्रा आदि ने बिहार सोशलिस्ट पार्टी नामक एक संगठन स्थापित किया। 1934 में पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना हुई। इसके अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र देव और सचिव जयप्रकाश नारायण थे। अन्य सदस्यों में रामवृक्ष बेनीपुरी, गंगाशरण सिन्हा, योगेंद्र शुक्ल, अब्दुल बारी, कर्पूरी ठाकुर और बसावन सिन्हा आदि थे।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
बिहार राज्य द्वारा चलाए जा रहे DPEP कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है-
A) प्राथमिक शिक्षा का सर्वव्यापीकरण
B) प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता एवं पहुँच में सुधार
C) प्राथमिक शिक्षा में ठहराव लाना एवं छीजन (Drop-outs) को रोकना
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
बिहार में गंडक एवं कोसी के मध्य मैदानी भाग की मुख्य व्यवसायिक फसल क्या है?
A) जूट
B) मिर्च
C) गन्ना
D) चाय
Related Questions - 4
पृथक बिहार प्रांत के गठन की माँग प्रस्तुत करने में मुख्य योगदान किया था-
A) महेश नारायण ने
B) डा. सच्चिदानन्द सिन्हा ने
C) डा. राजेन्द्र प्रसाद ने
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार में “लू” उसकी रफ्तार कितनी होती है?
A) 3-4 किमीᵒ प्रति घंटा
B) 10-14 किमीᵒ प्रति घंटा
C) 8-16 किमीᵒ प्रति घंटा
D) 12-16 किमीᵒ प्रति घंटा