Question :

किस वर्ष पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना हुई?


A) 1930 ई.
B) 1931 ई.
C) 1934 ई.
D) 1936 ई.

Answer : C

Description :


1921 ई. में ही गंगाशरण सिन्हा, रामवृक्ष बेनीपुरी और रामानंद मिश्रा आदि ने बिहार सोशलिस्ट पार्टी नामक एक संगठन स्थापित किया। 1934 में पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना हुई। इसके अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र देव और सचिव जयप्रकाश नारायण थे। अन्य सदस्यों में रामवृक्ष बेनीपुरी, गंगाशरण सिन्हा, योगेंद्र शुक्ल, अब्दुल बारी, कर्पूरी ठाकुर और बसावन सिन्हा आदि थे।


Related Questions - 1


बिहार में किस नगर में काँच उद्योग केंद्रित नहीं है?


A) मरकुंडा
B) हाजीपुर
C) भवानीपुर
D) शाहपुर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में आर्यभट्ट विश्वविद्यालय किससे सम्बन्धित है?


A) विधिशिक्षा से
B) टेक्निकल शिक्षा से
C) बी. एड. शिक्षा से
D) कला की शिक्षा से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में बड़े पैमाने पर उत्खनन कार्य करवाने वाला तथा कई प्राचीन स्थलों की खोज करने वाले पुरातत्ववेत्ता कौन थे?


A) मार्टिमर ह्वीलर
B) दयाराम साहनी
C) विलियम जोंस
D) कनिघम

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की साक्षरता दर सबसे कम है-


A) शिवहर
B) पूर्णिया
C) सहरसा
D) मधेपुरा

View Answer

Related Questions - 5


चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?


A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पन संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) मौर्यकाल से

View Answer