Question :
A) अली इमाम मजहरुल हक ने
B) सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने
C) राजेन्द्र प्रसाद एवं मजहरुल हक ने
D) बाबू ब्रजकिशोर प्रसाद एवं महेन्द्र प्रसाद ने
Answer : B
'सर्चलाइट' अखबार निकालना किसने प्रारंभ किया था?
A) अली इमाम मजहरुल हक ने
B) सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने
C) राजेन्द्र प्रसाद एवं मजहरुल हक ने
D) बाबू ब्रजकिशोर प्रसाद एवं महेन्द्र प्रसाद ने
Answer : B
Description :
सर्चलाइट अखबार सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने निकालना प्रारंभ किया था। 'दि बिहारी' के स्थान पर 15 जुलाई, 1918 से 'दि सर्चलाइट' का प्रकाशन होने लगा। इसके प्रथम संपादक सैयद हैदर हुसैन थे। 1930 में 'दि सर्चलाइट' को एक दैनिक का रूप दे दिया गया। इसने सविनय अवज्ञा आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में राष्ट्रवादियों के प्रवक्ता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Related Questions - 1
बिहार में कौन-सी नहर प्रणाली स्थित नहीं है?
A) तिऊर नहर
B) दामोदर घाटी परियोजना
C) त्रिवेणी नहर
D) ढाका नहर
Related Questions - 2
बिहार के निवासियों को 'व्रात्य' कहा गया है। यह सर्वप्रथम किस ग्रन्थ में आया है?
A) पंचविश ब्राह्मण
B) कादम्बरी
C) ह्वेनसांग का यात्रा विवरण
D) अंगुत्तर निकाय
Related Questions - 3
सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय (15 फरवरी 1932) कहाँ पुलिस की गोली से 15 आंदोलकारी की मृत्यु हुई थी?
A) बीहपुर
B) मुजफ्फरपुर
C) पटना सचिवालय
D) तारापुर
Related Questions - 4
बिहार के प्राचीन राजवंशों के निम्नांकित में कौन शामिल नहीं है?
A) नंद वंश
B) मौर्य वंश
C) गुप्त वंश
D) मौखरी वंश
Related Questions - 5
बिहार राज्य में सूत कटाई मिलें कहाँ हैं?
A) भागलपुर, सीवान, पंडौल, गया और मोकामा में
B) मुजफ्फरपुर, नालंदा, राजगीर और बेतिया में
C) बांका जमालपुर, मोतिहारी और समस्तीपुर में
D) इनमें से कोई नहीं