Question :

'सर्चलाइट' अखबार निकालना किसने प्रारंभ किया था?


A) अली इमाम मजहरुल हक ने
B) सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने
C) राजेन्द्र प्रसाद एवं मजहरुल हक ने
D) बाबू ब्रजकिशोर प्रसाद एवं महेन्द्र प्रसाद ने

Answer : B

Description :


सर्चलाइट अखबार सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने निकालना प्रारंभ किया था। 'दि बिहारी' के स्थान पर 15 जुलाई, 1918 से 'दि सर्चलाइट' का प्रकाशन होने लगा। इसके प्रथम संपादक सैयद हैदर हुसैन थे। 1930 में 'दि सर्चलाइट' को एक दैनिक का रूप दे दिया गया। इसने सविनय अवज्ञा आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में राष्ट्रवादियों के प्रवक्ता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Related Questions - 1


बिहार में कौन-सा औद्योगिक उपक्रम पटना में नहीं है?


A) बिहार स्टेट सुपर फॉस्फेट फैक्टरी लिमिटेड
B) बिहार स्टेट स्मान लेदर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड
C) बिहार स्टेट टेक्सट बुक पब्लिशिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड
D) बिहार स्टेट डेरी कॉरपोरेशन लिमिटेड

View Answer

Related Questions - 2


प्रथम बिहार प्रादेशिक सम्मेलन था?


A) 1905
B) 1906
C) 1908
D) 1909

View Answer

Related Questions - 3


मोहम्मद जुब्वैर ने असहयोग आंदोलन में किस जिला का नेतृत्व किया था ?


A) शाहाबाद
B) नालंदा
C) मुंगेर
D) सारण

View Answer

Related Questions - 4


कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं इसका निर्णय करने का अधिकार किसको है?


A) राज्यपाल को
B) राज्य विधान सभा अध्यक्ष को
C) राज्य विधान परिषद् अध्यक्ष को
D) मुख्यमंत्री को

View Answer

Related Questions - 5


किस सामाजिक सुरक्षा योजना पर पूरा व्यय बिहार सरकार करती है?


A) वस्त्र वितरण योजना
B) हस्तकरघा मजदूर समूह बीमा योजना
C) बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना
D) झुग्गी बीमा कार्यक्रम

View Answer