Question :

'सर्चलाइट' अखबार निकालना किसने प्रारंभ किया था?


A) अली इमाम मजहरुल हक ने
B) सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने
C) राजेन्द्र प्रसाद एवं मजहरुल हक ने
D) बाबू ब्रजकिशोर प्रसाद एवं महेन्द्र प्रसाद ने

Answer : B

Description :


सर्चलाइट अखबार सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने निकालना प्रारंभ किया था। 'दि बिहारी' के स्थान पर 15 जुलाई, 1918 से 'दि सर्चलाइट' का प्रकाशन होने लगा। इसके प्रथम संपादक सैयद हैदर हुसैन थे। 1930 में 'दि सर्चलाइट' को एक दैनिक का रूप दे दिया गया। इसने सविनय अवज्ञा आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में राष्ट्रवादियों के प्रवक्ता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Related Questions - 1


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें।

 

रचना रचनाकार
 A. रियाज-उस्सलातीन  1. गुलाम हुसैन सलीम
 B. तारीखे शेरशाही  2. अब्बास सर्वानी
 C. वाकियाते मुश्ताकी  3. रिज्कुलाह
 D. अफसनाएँ जहाँ  4. शेख कबीर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 4 5
B) 1 2 3 4
C) 4 5 3 2
D) 2 5 3 1

View Answer

Related Questions - 2


पटना में नमक सत्याग्रह किसके नेतृत्व में  हुआ था ?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अम्बिका कांत सिंह
C) श्री कृष्ण सिंह
D) सत्यनारायण सिंह

View Answer

Related Questions - 3


किस राज्य का पूर्व से पश्चिम तक की लंबाई 483 किलोमीटर है?


A) बिहार
B) ओडिशा
C) छत्तीसगढ़
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 4


भारत सरकार द्वारा प्रचलित विशेष खाद्यान्न उतपादन प्रोग्राम बिहार में किस खाद्यान्न के उत्पादन पर बल देता है?


A) गन्ना
B) दलहन
C) तेलहन
D) चावल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के असहयोग आंदोलनकारी मौलवी मोहम्मद शफी किस जिले से संबंधित थे?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) गया
D) शाहाबाद

View Answer