Question :

'सर्चलाइट' अखबार निकालना किसने प्रारंभ किया था?


A) अली इमाम मजहरुल हक ने
B) सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने
C) राजेन्द्र प्रसाद एवं मजहरुल हक ने
D) बाबू ब्रजकिशोर प्रसाद एवं महेन्द्र प्रसाद ने

Answer : B

Description :


सर्चलाइट अखबार सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने निकालना प्रारंभ किया था। 'दि बिहारी' के स्थान पर 15 जुलाई, 1918 से 'दि सर्चलाइट' का प्रकाशन होने लगा। इसके प्रथम संपादक सैयद हैदर हुसैन थे। 1930 में 'दि सर्चलाइट' को एक दैनिक का रूप दे दिया गया। इसने सविनय अवज्ञा आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में राष्ट्रवादियों के प्रवक्ता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Related Questions - 1


महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश दिया था-


A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) सारनाथ में

View Answer

Related Questions - 2


मुंगेर का बड़हिया ताल विरोध का मुख्य उद्देश्य क्या था?


A) बकाश्त भूमि की वापसी की मांग
B) मुस्लिम किसानों का शोषण बंद हो
C) जमींदारी प्रथा की समाप्ति
D) वर्ग युद्ध को शुरुआत करना

View Answer

Related Questions - 3


देश की दूसरी सबसे बड़ी डीजल रेल इंजन निर्माण कारखाना की स्थापना प्रस्तावित है?


A) मध्यप्रदेश में
B) बिहार में
C) उत्तर प्रदेश में
D) पश्चिम बंगाल में

View Answer

Related Questions - 4


किस विद्वान के अनुसार चंद्रगुप्त मौर्य ने पालिब्रोथस (पाटलिपुत्रक) उपनाम धारण किया था ?


A) विलियम जॉस
B) प्लूटार्क
C) जस्टिन
D) स्ट्रैबो

View Answer

Related Questions - 5


जयप्रकाश नारायण की रिहाई कब हुई?


A) जनवरी, 1946 में
B) फरवरी, 1946 में
C) मार्च, 1946 में
D) अप्रैल, 1946 में

View Answer