Question :

कर्नाट वंश का संस्थापक कौन था?


A) नान्यदेव
B) नरसिंहदेव
C) विजयदेव
D) हरिदेव

Answer : A

Description :


कर्नाट या सिमरून वंश की स्थापना 11वीं शताब्दी ई. में नान्यदेव द्वारा की गई थी। मिथिला का सिमराव इस वंश की राजधानी थी। कुछ इतिहासकारों के अनुसार, कर्नाट वंश की उत्पत्ति परमार राजपूत वंश से हुई थी।


Related Questions - 1


तिब्बती इतिहासकार धर्मस्वामी तिरहुत कब आया था ?


A) 1142 ई. में
B) 1234 ई. में
C) 1321 ई. में
D) 1134 ई. में

View Answer

Related Questions - 2


मंजूषा चित्र शैली किस क्षेत्र में लोकप्रिय थी?


A) वैशाली
B) अंग
C) पाटलिपुत्र
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में प्रथम ग्लोबल मिट सम्मेलन का आयोजन किया गया था-


A) 15-17 जनवरी 2007 को
B) 16-18 जनवरी 2007 को
C) 15-19 जनवरी 2007 को
D) 19-21 जनवरी 2007 को

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का किनता प्रतिशत है?


A) 4.02%
B) 2.86%
C) 3.80%
D) 5.28%

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

View Answer