Question :

बिहार और उड़ीसा का विभाजन कब हुआ था


A) 1932 ईᵒ में
B) 1936 ईᵒ में
C) 1937 ईᵒ में
D) 1938 ईᵒ में

Answer : B

Description :


1912 में बिहार एवं उड़ीसा को बंगाल से अलग होने के पश्चात 1913 ई. में बांकीपुर में नवगठित काउंसिल की बैठक हुई, उसके पश्चात् 1921 में बिहार एवं ओडिशा लेजिस्लेटिव काउंसिल की प्रथम बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता सर मूड़ी ने की। 1936 में बिहार को ओडिशा प्रांत से अलग कर दिया गया।


Related Questions - 1


कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार उत्तर बिहार की जलवायु किससे प्रदर्शित की जा सकती है?


A) Cwg
B) Aw
C) CA’w
D) CB’w

View Answer

Related Questions - 2


फसल बीमा निति बिहार राज्य में कब से लागू की गई है?


A) 1 अप्रैल, 2000
B) 25 दिसंबर, 2000
C) 1 अप्रैल, 2001
D) 1 जुलाई, 2001

View Answer

Related Questions - 3


“विदेह के राजा जनक ने निष्क या सुवर्ण या शतनाम उपहार में दिए।" यह कहाँ वर्णित है ?


A) वृहदारण्यक उपनिषद्
B) शतपथ ब्राह्मण
C) छांदोग्य उपनिषद्
D) कठोपनिषद्

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से बिहार में नहर द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती है-


A) पश्चिमी चंपारण
B) रोहतास
C) गया
D) औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 5


कोसी परियोजना का निर्माण कब हुआ?


A) 1950
B) 1944
C) 1952
D) 1954

View Answer