Question :

बिहार और उड़ीसा का विभाजन कब हुआ था


A) 1932 ईᵒ में
B) 1936 ईᵒ में
C) 1937 ईᵒ में
D) 1938 ईᵒ में

Answer : B

Description :


1912 में बिहार एवं उड़ीसा को बंगाल से अलग होने के पश्चात 1913 ई. में बांकीपुर में नवगठित काउंसिल की बैठक हुई, उसके पश्चात् 1921 में बिहार एवं ओडिशा लेजिस्लेटिव काउंसिल की प्रथम बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता सर मूड़ी ने की। 1936 में बिहार को ओडिशा प्रांत से अलग कर दिया गया।


Related Questions - 1


बिहार के गया जिले के अपसढ़ से प्राप्त अभिलेख में किस राजवंश के बारे में जानकारी मिलती है?


A) परवर्तीगुप्त वंश
B) हर्यक वंश
C) पाल वंश
D) मौर्य वंश

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किसने बोधगया में महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचायी थी ?


A) देवगुप्त ने
B) ग्रहवर्मन ने
C) शशांक ने
D) दामोदर गुप्त

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है?


A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक (secondary) पूँजी बाजार है, जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है
C) यह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के प्रसिद्ध संत शेख अहमद चिर्मपोश से भेंट किस सुल्तान ने किया था?


A) बलबन
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) मोहम्मद तुगलक
D) फिरोज तुगलक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में 1866-67 के नील खेतिहरों का विद्रोह कहाँ हुआ था ?


A) नरेंद्रपुर गाँव
B) गोविंदपुर गाँव
C) जीरादेई
D) लाल सरैया कोठी

View Answer