Question :

छपरा शहर किस नदी के तट पर बसा है?


A) सोन
B) फल्गु
C) घाघरा
D) गंगा

Answer : C

Description :


बिहार का छपरा शहर घाघरा नदी के तट पर बसा हुआ है। गया फल्गु के तट पर भागलपुर, पटना, गंगा नदी के तट पर जबकि गंडक नदी के तट पर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर बसे हुए हैं।


Related Questions - 1


बिहार का सबसे पहले स्थापित विश्वविद्यालय का नाम क्या है?


A) मगध विश्वविद्यालय
B) पटना विश्वविद्यालय
C) ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
D) बिहार विश्वविद्यालय

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पटसन उद्योग की पट्टी कहाँ स्थित है?


A) उत्तर-पश्चिमी बिहार मैदान में
B) उत्तर-पूर्व बिहार मैदान में
C) मध्य-दक्षिणी बिहार मैदान में
D) दामोदर घाटी बिहार मैदान में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को अन्नपूर्णा योजना क तहत प्रति माह कितना गेहूँ दिया जाता है?


A) 4 किग्राᵒ
B) 6 किग्राᵒ
C) 8 किग्राᵒ
D) 12 किग्राᵒ

View Answer

Related Questions - 4


किस चेरो राजा ने जगदीशपुर के मेले की शुरुआत की थी?


A) बाघमल
B) धुधीलिया
C) फूलचन्द
D) मेदिनी राय

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी महिलाएँ की जनसंख्या है-


A) 5,553,709
B) 4,032,001
C) 4,034,005
D) 4,035,001

View Answer