Question :

निम्न में से कौन-सा कार्य शेरशाह द्वारा नहीं किए गए?


A) देश की भूमि का सर्वेक्षण
B) ग्रैंडट्रंक रोड (सड़क-ए-आजम)
C) इबादत खाना का निर्माण
D) किसानों को पट्टा देने तथा कबूलियत की प्रथा का आरंभ

Answer : C

Description :


इबादत खाना का निर्माण शेरशाह द्वारा नहीं किया गया था। इसका निर्माण अकबर ने दार्शनिक एवं धर्मशास्त्रीय विषयों पर वाद-विवाद के लिए 1575 ई. में फतेहपुर सीकरी में करवाया था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के किस पक्षी विहार में साइबोरियाई पक्षी प्रवास के लिए आते हैं?


A) कावर पक्षी विहार, बेगूसराय
B) कुशेश्वर पक्षी विहार, दरभंगा
C) बक्सर पक्षी विहार
D) संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में शहरी स्थानीय निकायों (नगर निगम, नगर परिषद्, नगर पंचायत) के चुनाव अंतिम बार कब हुए?


A) जुलाई 2007
B) नवम्बर 2008
C) अगस्त 2007
D) मई 2007

View Answer

Related Questions - 3


विकास कार्यक्रम के दौरान बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास योजना पर राज्य एवं केन्द्र के सहयोग का आधार क्या है?


A) 1005 : 0
B) 0 : 100
C) 50 : 50
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का सबसे नवसृजित जिला अरवल किस जिला के विभाजनोपरांत बना है?


A) गया
B) रोहतास
C) पटना
D) जहानाबाद

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के सारण प्रमंडल में जिलों की सही संख्या कितनी है?


A) 2
B) 4
C) 3
D) 5

View Answer