Question :

मगध की कौन-सी राजधानी पहाड़ियों से घिरी थी?


A) पाटलिपुत्र
B) वैशाली
C) चम्पा
D) राजगीर

Answer : D

Description :


मगध की राजधानी राजगीर पहाड़ियों से घिरी थी इसी कारण शत्रुओं द्वारा आसानी से नहीं जीती जा सकती थी। दूसरी ओर पाटलिपुत्र नदियों से घिरी थी। मगध क्षेत्र के वनों में व्याप्त हाथी, कच्चा लोहा, खनिज भण्डार ने मगध के लिए साम्राज्यवाद के विकास का मार्ग प्रशस्त कर दिया।


Related Questions - 1


बिहार में कहाँ आधुनिक आधारभूत संरचनाओं के सृजन हेतु मेगा विकास केंद्रो की स्थापना का प्रावधान किया गया था?


A) छपरा
B) भागलपुर
C) हाजीपुर
D) (1) और (2)

View Answer

Related Questions - 2


कुँवर सिंह ने अपने अंतिम समय में किस अंग्रेज कैप्टन के साथ युद्ध किया था ?


A) टेलर
B) डगलस
C) डनवर
D) लुगार्ड

View Answer

Related Questions - 3


मगध के किस परवर्ती गुप्त शासक ने अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन किया था ?


A) आदित्य सेन
B) माधवगुप्त
C) जीवितगुप्त
D) दामोदरगुप्त

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के कर्नाट वंश के शासक हरिसिंह देव को पराजित करने वाला सुल्तान कौन था?


A) अलाउद्दीन खिलजी
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) बलबन
D) फिरोजशाह तुगलक

View Answer

Related Questions - 5


पटना में अखिल भारतीय महिला सम्मेलन का अधिवेशन कब हुआ था?


A) 1929 में
B) 1930 में
C) 1931 में
D) 1933 में

View Answer