मगध की कौन-सी राजधानी पहाड़ियों से घिरी थी?
A) पाटलिपुत्र
B) वैशाली
C) चम्पा
D) राजगीर
Answer : D
Description :
मगध की राजधानी राजगीर पहाड़ियों से घिरी थी इसी कारण शत्रुओं द्वारा आसानी से नहीं जीती जा सकती थी। दूसरी ओर पाटलिपुत्र नदियों से घिरी थी। मगध क्षेत्र के वनों में व्याप्त हाथी, कच्चा लोहा, खनिज भण्डार ने मगध के लिए साम्राज्यवाद के विकास का मार्ग प्रशस्त कर दिया।
Related Questions - 1
बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।
Related Questions - 2
विदेह राज्य का उल्लेख सबसे पहले किस ग्रन्थ में है?
A) अथर्ववेद में
B) यजुर्वेद में
C) सामवेद में
D) आचारांगसुत्त में
Related Questions - 3
द्वितीय विश्वयुद्ध में इंग्लैंड की सरकार द्वारा भारत को युद्ध में शामिल करने के विरोध में बिहार मंत्रिमंडल ने त्यागपत्र कब दिया था?
A) 31 अक्टूबर 1937 को
B) 31 अक्टूबर 1939 को
C) 31 अक्टूबर 1940 को
D) 31 अक्टूबर 1941 को
Related Questions - 4
वर्तमान में बिहार राज्य में समाजिक एवं आर्थिक सेवाओं में प्रति व्यक्ति पूँजीगत परिव्यय क्या है?
A) 1013 रुᵒ
B) 1315 रुᵒ
C) 886 रुᵒ
D) 992 रुᵒ
Related Questions - 5
बिहार राज्य का सबसे कम सिंचित जिले का सही समूह क्रम (बढ़ते क्रम में) है-
A) जमुई-मुंगेर-किशनगंज-शिवहर
B) जमुई-बाँका-भागलपुर-मुंगेर
C) जमुई-बाँका-पूर्णिया-भागलपुर
D) मुंगेर-जमुई-पूर्णिया-भागलपुर