Question :

मगध की कौन-सी राजधानी पहाड़ियों से घिरी थी?


A) पाटलिपुत्र
B) वैशाली
C) चम्पा
D) राजगीर

Answer : D

Description :


मगध की राजधानी राजगीर पहाड़ियों से घिरी थी इसी कारण शत्रुओं द्वारा आसानी से नहीं जीती जा सकती थी। दूसरी ओर पाटलिपुत्र नदियों से घिरी थी। मगध क्षेत्र के वनों में व्याप्त हाथी, कच्चा लोहा, खनिज भण्डार ने मगध के लिए साम्राज्यवाद के विकास का मार्ग प्रशस्त कर दिया।


Related Questions - 1


राजगीर में प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई थी?


A) 583 ई. पू.
B) 483 ई. पू.
C) 383 ई. पू.
D) 468 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में आर्यभट्ट विश्वविद्यालय किससे सम्बन्धित है?


A) विधिशिक्षा से
B) टेक्निकल शिक्षा से
C) बी. एड. शिक्षा से
D) कला की शिक्षा से

View Answer

Related Questions - 3


महमूद लोदी को विस्थापित कर बाबर ने किसे बिहार का प्रशासक नियुक्त किया?


A) बहार खाँ
B) जलाल खाँ
C) फरीद खाँ
D) हसन खाँ

View Answer

Related Questions - 4


मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक को "असंख्य शत्रुओं का विजेता" कहा गया है ?


A) कृष्णगुप्त
B) हर्षगुप्त
C) दामोदरगुप्त
D) रामगुप्त

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के शेख भिखारी किससे सम्बन्धित थे?


A) 1857 के विद्रोह
B) नील आंदोलन
C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
D) असहयोग आंदोलन

View Answer