Question :

मगध की कौन-सी राजधानी पहाड़ियों से घिरी थी?


A) पाटलिपुत्र
B) वैशाली
C) चम्पा
D) राजगीर

Answer : D

Description :


मगध की राजधानी राजगीर पहाड़ियों से घिरी थी इसी कारण शत्रुओं द्वारा आसानी से नहीं जीती जा सकती थी। दूसरी ओर पाटलिपुत्र नदियों से घिरी थी। मगध क्षेत्र के वनों में व्याप्त हाथी, कच्चा लोहा, खनिज भण्डार ने मगध के लिए साम्राज्यवाद के विकास का मार्ग प्रशस्त कर दिया।


Related Questions - 1


शेरशाह द्वारा अफगान राज्य की पुर्नस्थापना किस युद्ध के उपरांत हुई ?


A) कन्नौज या बिलग्राम का युद्ध
B) सूरजगढ़ा का युद्ध
C) पानीपत का युद्ध
D) दौरा का युद्ध

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में मौर्यकालीन अभिलेख मिले हैं-


A) लौरिया अरेराज (चंपारण) से
B) लौरिया नंदनगढ़ (चंपारण) से
C) रामपुरवा (चंपारण) से
D) उपर्युक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में फायरक्ले कहाँ पाया जाता है?


A) पूर्णिया
B) भागरपुर
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किस प्रमंडल में लगभग दो महीनों तक जनता का शासन था ?


A) पटना
B) भागलपुर
C) तिरहुत
D) गया

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जाति की संख्या है-


A) 13,048,607
B) 12,153,608
C) 13,046,607
D) 13,098,608

View Answer