Question :

बौद्ध धर्म की महायान शाखा का ग्रन्थ प्रज्ञापारमिता को किस शैली की चित्रकला के चित्रों का आधार बनाया गया है ?


A) पाल
B) मंजूषा
C) मधुबनी
D) पटना

Answer : A

Description :


बौद्ध धर्म की महायान शाखा के ग्रन्थ प्रज्ञापारमिता को पाल शैली की चित्रकला के चित्रों का आधार बनाया गया है।


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या में महिलाओं की संख्या कितना है?


A) 49,821,295
B) 39,854,714
C) 39,654,714
D) 39,954,714

View Answer

Related Questions - 2


विभाजनोपरांत (15 नवम्बर 2000) शेष बिहार किस उद्योग में धनी है?


A) चीनी उद्योग
B) जूट उद्योग
C) रेशम उद्योग
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। में वर्ष 2014 में बिहार की सड़के तथा सूची-।। में कुल लंबाई का प्रतिशत हिस्सा दिया गया है। सुमेलित करें।

 

सूची-। सूची-।।
 (a) राष्ट्रीय उच्च पथ (NH)  1. 2.66%
 (b) राज्य उच्च पथ (SH)  2. 3.46%
 (c) जिला की मुख्य सड़कें (MOR)  3. 6.44%
 (d) ग्रामीण सड़कें (RR)  4. 87.43%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 4 3 2 1
D) 4 3 1 2

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सुनिश्चित रोजगार योजना उन्हीं प्रखंडों में चलाई जा रही है जहाँ पूर्व से ही कार्यरत है


A) सर्वव्यापी जनगणना वितरण प्रणाली (PDS)
B) पुर्नगठित जनवितरण प्रणाली (RPDS)
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer